QUALITY TIME WITH KIDS

Quality Time With Kids: जब एक व्यक्ति शाम को ऑफिस से थका हुआ घर लौटता है तो बस वह आराम करना चाहता है। लेकिन अगर उस समय बच्चा गोद में आकर बैठ जाए और कहने लगे कि उसे आपके साथ वक्त बिताना है तो समझ में ही नहीं आता है कि क्या किया जाए। उस समय ना तो आप बच्चे को मना कर सकते हैं और ना ही उसके साथ खेलने की हिम्मत आपमें होती है। यकीनन आप बच्चे का दिल नहीं तोड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा समझदारी से काम लें तो ऐसे में आप बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं और आराम भी कर सकते हैं। जी हां, इन दोनों कामों को एक साथ बेहद ही आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप थके होने के बाद भी अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं-

लेटकर सुनाएं कहानी

Quality Time With Kids

यकीनन काम से लौटने के बाद आप बिस्तर पर लेटकर आराम करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो उसे भी अपने साथ ही लिटा लें। आप उसे अपनी गोद में लें और उसे कुछ अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाएं। किसी भी बच्चे को कहानी सुनना काफी अच्छा लगता है। यकीन मानिए, ये आपके जीवन के सबसे अच्छे पल हैं और इस तरह जब आप अपने बच्चे के साथ समय बिताते हैं तो इससे आपका आपसी रिश्ता काफी मजबूत बनता है। हालांकि, लेटे हुए आप बच्चे से उसकी पूरी दिनचर्या के बारे में भी जान सकते हैं। इस तरह आपको आराम करने का भी भरपूर मौका मिलेगा।

खेलें डॉक्टर डॉक्टर

Quality Time With Kids

अक्सर बच्चों को अपने पैरेंट्स के साथ खेलना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप उसके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेल सकते हैं। इस दौरान आप अपने बच्चे को डॉक्टर बनने के लिए कहें और आप मरीज बन जाएं। ऐसे में आपको बस एक सोफे, बिस्तर या फर्श पर लेटना होगा। साथ ही, बच्चे को  कुछ नकली उपकरण दें, जिससे वह आपका बुखार और ब्लड प्रेशर आदि चेक कर सके। आप अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और आराम कर सकते हैं। आखिरकार, आपको जल्द से जल्द ठीक होने की जरूरत है। आपका नन्हा डॉक्टर भी उस दौरान आपको यही सलाह देगा।

खेलें हेयरस्टाइलिंग गेम

Quality Time With Kids

यह भी एक अच्छा गेम है, जो आपको थके होने पर खेलने में काफी मजा आएगा। बस आप सोफे पर अपने बाल खोलकर बैठ जाएं। आप अपने बच्चे को एक नरम हेयर ब्रश, हेयर टाई, मेकअप सामग्री आदि दें। आप अपनी आंखें बंद करें और बच्चे को अपना काम करने दें। बच्चे के लिए यकीनन यह एक बेहद ही मजेदार गेम है, जिसमें उसका काफी सारा समय बीत जाएगा। वहीं, दूसरी ओर इस दौरान आपको आराम करने का अवसर मिल जाएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...