कामकाजी मां हैं, तो बच्चों को इस तरह से दें पर्याप्त समय: Working Mother
Working Mother

कामकाजी मांओं को ऐसे देना चाहिए बच्चों को समय

बच्चे भी इस बात को लेकर अक्सर शिकायत करते हैं कि वर्किंग होने की वजह से हमारी मम्मी के पास हमारे लिए समय नहीं है। कई बार तो इस वजह से माँ को नौकरी तक छोड़नी पड़ती है।

Working Mother: वर्किंग मॉम्स को हमेशा इस बात की गिल्ट महसूस होती रहती है कि वो अपने बच्चों को समय नहीं दे पातीं। बच्चे भी इस बात को लेकर अक्सर शिकायत करते हैं कि वर्किंग होने की वजह से हमारी मम्मी के पास हमारे लिए समय नहीं है। कई बार तो इस वजह से माँ को नौकरी तक छोड़नी पड़ती है। हालांकि, नौकरी छोड़कर बैठ जाना समस्या का हल नहीं है क्योंकि आप चाहें तो इस समस्या का आसानी से मुकाबला कर सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप वर्किंग होने के बावजूद भी बच्चों को पर्याप्त समय दे सकती हैं।

क्वालिटी टाइम दें

Working Mother
quality time

ज़रूरी यह नहीं है कि आप बच्चों के साथ कितनी देर हैं बल्कि मायने यह रखता है की जितनीं देर भी आप साथ हैं वो आप क्वालिटी टाइम बितायें। एक स्टडी में भी सामने आया कि वर्किंग मॉम्स अपने बच्चों को 1 घंटा भी क्वालिटी समय देती हैं तो वो घर में पूरे समय रहने वाली माँ के समय से भी ज्यादा उपयोगी है, इसलिए अपने उस एक घंटे का भी भरपूर उपयोग करें।

बच्चों के साथ कुछ देर बच्चे बन जाएं

play with kids
play with kids

आजकल छोटे परिवार होने की वजह से वैसे ही बच्चों को दादा-दादी का साथ नहीं मिल पाता है और अगर दोनों पेरेंट्स वर्किंग हैं, तो बच्चे अक्सर अकेलापन फील करते हैं ऐसे में आपको बच्चों के साथ उनके फ्रेंड की तरह व्यवहार करना है। आप बच्चों के साथ कुछ देर के लिए बच्चे बनने की कोशिश करें। उनके साथ आँख मिचोली, छुपन छुपाई या कोई बोर्ड गेम खेलें।

बच्चों से जाने कैसा बीता उनका दिन

spend time
spend time

चाहें आप कितनी भी व्यस्त हों लेकिन थोड़ी देर बच्चे के साथ बैठकर उसके दिन भर की बातें जानने की कोशिश करें और वो जो भी बताये उसको बहुत ध्यान से सुनें। इससे उसकी आदत हो जायेगी कि वो अपनी हर बात शेयर करेगा। नियम बनाएं कि हर दिन एक समय का खाना बच्चों के साथ ही खाना है इस समय आप आराम से बात कर सकती हैं।

घर आकर स्क्रीन से बनाएं दूरी

जब तक जरूरी ना हो कोशिश करें की ऑफिस से घर आकर फ़ोन और लैपटॉप से बिलकुल दूर रहें अगर आप घर आकर भी फ़ोन पर बात करती रहेंगी तो ऐसे में बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगी और बच्चे भी आपको देखकर फ़ोन का इस्तेमाल करते रहेंगे।

Screen time
Screen time

वीकेंड्स में पिकनिक जाएं

अगर आपको पूरे सप्ताह बच्चे के साथ घूमने जाने का समय नहीं मिल पाता है तो कोई बात नहीं आप यह तय कर लीजिये की हर वीकेंड में बच्चे को पिकनिक या आउटिंग के लिए कहीं ले जायेंगी। इन सब ट्रिप में बच्चों को खूब मजा आता है इससे आपकी बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी अच्छी होती है।

Family Trip
Family Trip

अगर आप भी वर्किंग हैं, तो अपने बच्चों को पर्याप्त समय देने के लिए इन तरीकों को जरूर अपनाएं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...

Leave a comment