नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई करके देखिए
महिलाएं अपनी साड़ी से ज्यादा ब्लाउज डिज़ाइन पर अधिक ध्यान देती है, क्योंकि ब्लाउज डिजाइंस की वजह से उनका लुक और भी ज्यादा निखरता हैं।
Blouse Neckline Design: आजकल महिलाएं अपनी साड़ी से ज्यादा ब्लाउज डिज़ाइन पर अधिक ध्यान देती है, क्योंकि ब्लाउज़ डिजाइंस की वजह से उनका लुक और भी ज्यादा निखरता है। हालांकि, ब्लाउज नेकलाइन डिज़ाइन करवाते या खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बॉडी हाईलाइट हो। आज हम आपको ऐसे कुछ चुनिंदा डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जो लगभग हर बॉडी टाइप पर जचते है और आप उन डिज़ाइंस में बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।
की- होल नेकलाइन (Keyhole Blouse Design)

अगर आपकी बस्ट अधिक नहीं है, तो आप फ्रंट से ब्लाउज को बहुत ज्यादा ओपन ना रखते हुए उसमें छोटा सा की- होल बनवा सकती हैं । आजकल ऐसे ब्लाउज के डिजाइंस काफी ट्रेंड में है। इसके साथ ही अगर आप अपनी ब्लाउज को पूरी तरह से कवर्ड करके नहीं रखना चाहती हैं, ऐसे डिजाइंस के ब्लाउज आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Off Shoulder Design)

आप इस तरह की नेकलाइन डिजाइन को फुल वर्क साड़ी के साथ पहन सकती है। जिसमें आप का लुक कमाल का लगेगा। इसके साथ ही आप अगर ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पहन रही है, तो अपने बालों को खुला रखें और इसके साथ ही यूनिक लुक देने के लिए इसमें फुल स्लीव्स के बाजू बनवाएं।
वी- नेकलाइन डिज़ाइन (V- Neckline Design)

आजकल डीप वी- नेकलाइन डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो यह डिजाइन आप पर काफी अच्छा लगेगा। इस तरह की नेकलाइन आपकी गर्दन को जगह देने में मदद करेगी, जिससे आप अधिक लंबी लगेंगी और आपका लुक भी काफी आकर्षक होगा। आप अपने इस ब्लाउज के साथ चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं।
प्लंज इन स्टाइल ब्लाउज (Plunge Neckline Design)

प्लंज इन स्टाइल ब्लाउज का आजकल काफी चलन है। पार्टियों में अक्सर महिलाएं इस तरह के डिजाइंस वाले ब्लाउज पहनती हैं। इसमें पीछे और आगे की तरफ एक डीप नेकलाइन होती है, जो साड़ी को एक नया लुक देती है। अगर आप अपने ब्लाउज को और भी अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ कोई हेवी नेकलेस पहने जो आपके फेस कट को और भी निखारेगा।
स्ट्रेप स्टाइल ब्लाउज (Strap Blouse Design)

अभी लेटेस्ट फैशन में बॉलीवुड अभिनेत्रियां स्ट्रेप स्टाइल ब्लाउज काफी पहन रही है, जिस वजह से आम महिलाएं भी अब ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन करवाना शुरू कर चुकी हैं। अगर आप किसी फंक्शन में शिमर साड़ी पहन रही है, तो आप पर सिंपल स्ट्रेप ब्लाउज आकर्षक लगेगा। क्योंकि इसमें आपकी नेकलाइन से लेकर साड़ी पूरी तरह से फ्लॉन्ट होगी।
आप इन सभी ब्लाउज को अपने बुटीक वाली से डिज़ाइन करवा कर पहन सकती है, या फिर बाजार से भी खरीद सकती हैं।