Kids School Picnic
Kids School Picnic

बच्चे को स्कूल पिकनिक सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएं

अगर पेरेंट्स छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो बिना किसी टेंशन के बच्चे को आराम से पिकनिक पर जाने की परमिशन दे सकते हैं और उनके लिए पिकनिक यादगार भी बना सकते हैं।

Kids School Picnic: सर्दियों के मौसम में अधिकांश स्कूल बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाते हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई के अलावा भी दोस्तों के साथ थोड़ी मौज-मस्ती कर सकें। ऐसे में जब स्कूल की तरफ से पेरेंट्स को बताया जाता है कि बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाया जा रहा है, तो पेरेंट्स को थोड़ी टेंशन तो होती ही है। दरअसल वे अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर थोड़े चिंतित होते हैं, उन्हें लगता है कि पता नहीं पिकनिक पर भेजना बच्चे के लिए सही रहेगा या नहीं। इसलिए वे इस दुविधा में होते हैं कि बच्चे को पिकनिक पर भेजें या नहीं। लेकिन अगर पेरेंट्स छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो बिना किसी टेंशन के बच्चे को आराम से पिकनिक पर जाने की परमिशन दे सकते हैं और उनके लिए पिकनिक यादगार भी बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।

Also read: स्कूल के लिए बच्चे हो जाते हैं लेट, इन तरीकों से नहीं होगी परेशानी

Kids School Picnic
Do give food items to your child

आप ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आपका बच्चा स्कूल की तरफ से पिकनिक पर जा रहा है, तो उसे वहां खाने-पीने की चीजें तो जरूर मिलेंगी, ऐसे में आपको अलग से देने की क्या ही जरूरत है। ऐसा सोचने के बजाए आप अपने बच्चे के साथ हलकी-फुल्की चीजें खाने के लिए जरूर दें, ताकि जब उसे भूख लगे तो वह खा सके। कई बार बच्चे जब दूसरे बच्चों की खाने-पीने की चीजें देखते हैं तो उनका भी खाने का मन करने लगता है, ऐसे में अगर उनके पास खाने की चीजें रहेंगी तो वे खा कर अपनी भूख शांत कर सकते हैं और दूसरे बच्चों के साथ शेयरिंग भी कर सकते हैं।

information
Get all the information about the picnic spot from the school

भले ही आप अपने बच्चे को स्कूल पिकनिक पर भेज रही हैं लेकिन फिर भी अपनी तरफ से सारी जानकारी अपने पास रखें कि आपका बच्चा पिकनिक के लिए कौन सी जगह पर जा रहा है। उस जगह के आस-पास कैसी जगहें हैं, क्या उस जगह पर स्कूल के बच्चे पहले भी पिकनिक के लिए जा चुके हैं, वहां का खाना कैसा है व बच्चों को पिकनिक पर क्या-क्या चीजें खाने के लिए दी जाएँगी, ताकि आपका बच्चा एन्जॉय करने के साथ-साथ हेल्दी चीजें भी खाए।

pick up
Go to pick up the child from school on time

जब आपका बच्चा स्कूल पिकनिक से वापस आने वाला हो, तो आप समय से पहले लाने के लिए स्कूल पहुँच जाएँ। ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि पिकनिक पर गया है तो वापस आने में थोड़ी लेट तो होगी ही, बल्कि आप स्कूल के द्वारा बताए गए समय से पहले ही वहां पहुँच जाएँ, ताकि जब आपका बच्चा वापस आए तो आपको वहां देख कर खुश हो जाए।

Stay in touch
Stay in touch with other parents

आपका बच्चा स्कूल की तरफ से पिकनिक पर जा रहा है तो भी आप दूसरे बच्चों के पेरेंट्स से कांटेक्ट में रहें, ताकि आपको भी पता रहे कि उनके बच्चों की तरह आपका बच्चा भी सुरक्षित है और एन्जॉय कर रहा है। साथ ही उन पेरेंट्स के पास जो भी जानकारी हो वह आपको भी मिल सके।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...