बच्चे को स्कूल पिकनिक सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएं
अगर पेरेंट्स छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो बिना किसी टेंशन के बच्चे को आराम से पिकनिक पर जाने की परमिशन दे सकते हैं और उनके लिए पिकनिक यादगार भी बना सकते हैं।
Kids School Picnic: सर्दियों के मौसम में अधिकांश स्कूल बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाते हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई के अलावा भी दोस्तों के साथ थोड़ी मौज-मस्ती कर सकें। ऐसे में जब स्कूल की तरफ से पेरेंट्स को बताया जाता है कि बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाया जा रहा है, तो पेरेंट्स को थोड़ी टेंशन तो होती ही है। दरअसल वे अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर थोड़े चिंतित होते हैं, उन्हें लगता है कि पता नहीं पिकनिक पर भेजना बच्चे के लिए सही रहेगा या नहीं। इसलिए वे इस दुविधा में होते हैं कि बच्चे को पिकनिक पर भेजें या नहीं। लेकिन अगर पेरेंट्स छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो बिना किसी टेंशन के बच्चे को आराम से पिकनिक पर जाने की परमिशन दे सकते हैं और उनके लिए पिकनिक यादगार भी बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
Also read: स्कूल के लिए बच्चे हो जाते हैं लेट, इन तरीकों से नहीं होगी परेशानी
बच्चे के साथ खाने-पीने की चीजें जरूर दें

आप ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आपका बच्चा स्कूल की तरफ से पिकनिक पर जा रहा है, तो उसे वहां खाने-पीने की चीजें तो जरूर मिलेंगी, ऐसे में आपको अलग से देने की क्या ही जरूरत है। ऐसा सोचने के बजाए आप अपने बच्चे के साथ हलकी-फुल्की चीजें खाने के लिए जरूर दें, ताकि जब उसे भूख लगे तो वह खा सके। कई बार बच्चे जब दूसरे बच्चों की खाने-पीने की चीजें देखते हैं तो उनका भी खाने का मन करने लगता है, ऐसे में अगर उनके पास खाने की चीजें रहेंगी तो वे खा कर अपनी भूख शांत कर सकते हैं और दूसरे बच्चों के साथ शेयरिंग भी कर सकते हैं।
स्कूल से पिकनिक स्पॉट की सारी जानकारी प्राप्त करें

भले ही आप अपने बच्चे को स्कूल पिकनिक पर भेज रही हैं लेकिन फिर भी अपनी तरफ से सारी जानकारी अपने पास रखें कि आपका बच्चा पिकनिक के लिए कौन सी जगह पर जा रहा है। उस जगह के आस-पास कैसी जगहें हैं, क्या उस जगह पर स्कूल के बच्चे पहले भी पिकनिक के लिए जा चुके हैं, वहां का खाना कैसा है व बच्चों को पिकनिक पर क्या-क्या चीजें खाने के लिए दी जाएँगी, ताकि आपका बच्चा एन्जॉय करने के साथ-साथ हेल्दी चीजें भी खाए।
समय से बच्चे को स्कूल से लाने जाएँ

जब आपका बच्चा स्कूल पिकनिक से वापस आने वाला हो, तो आप समय से पहले लाने के लिए स्कूल पहुँच जाएँ। ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि पिकनिक पर गया है तो वापस आने में थोड़ी लेट तो होगी ही, बल्कि आप स्कूल के द्वारा बताए गए समय से पहले ही वहां पहुँच जाएँ, ताकि जब आपका बच्चा वापस आए तो आपको वहां देख कर खुश हो जाए।
दूसरे पेरेंट्स के कांटेक्ट में रहें

आपका बच्चा स्कूल की तरफ से पिकनिक पर जा रहा है तो भी आप दूसरे बच्चों के पेरेंट्स से कांटेक्ट में रहें, ताकि आपको भी पता रहे कि उनके बच्चों की तरह आपका बच्चा भी सुरक्षित है और एन्जॉय कर रहा है। साथ ही उन पेरेंट्स के पास जो भी जानकारी हो वह आपको भी मिल सके।
