Delhi Picnic Spot: दिल्ली की बिजी वर्क लाइफ में काम का इतना प्रेशर रहता है कि अक्सर लोगों को अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जरा भी टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप हफ्ते में कम से कम एक बार अपने परिवार के साथ किसी बेहतरीन जगह पर पिकनिक प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली में पिकनिक के लिए कौन सी जगहें एक दम परफेक्ट हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह भी जानना जरूरी है, कि पिकनिक पर जाना और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना क्यों जरूरी है।
पिकनिक पर जाने से परिवार आएगा करीब

आप अनुभव करते होंगे कि नाइन टू फाइव जॉब के साथ साथ ओवरटाइम की थकान से एक तरफ जहां आपकी नींद तक हराम रहती है वहीं इसके कारण कई बार अपने परिवार की डिमांड को लेकर थोड़ा इग्नोरेंट हो जाते हैं। कई बार ऑफिस से लौटने के बाद आपके बच्चे कहीं बाहर घूमने की जिद करते होंगे और आप उसे एक सिरे से नकार देते होंगे। ऐसे में हम आपको यही बताना चाहेंगे कि आपका बिजी होना लाज़मी है, लेकिन आपको अपने परिवार के लिए वक्त जरूर निकालना चाहिए। फैमिली टाइम जहां एक तरफ आपके परिवार को एक दूसरे से जोड़े रखता है, वहीं इससे आप और आपके परिवार की निकटता बढ़ती है। अगर आप अपनी बिजी लाइफ के चलते रोज-रोज अपने बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नही जा सकते तो महीने में कम से कम एक बार आप इस फैमिली टाइम के लिए प्लान बना सकते हैं। हर महीने के किसी भी एक वीकेंड या अपनी सुविधा के अनुसार चुने गए दिन पर पिकनिक प्लान करने से एक तरफ जहां आपका फैमिली अच्छा फील करेगा, वहीं इससे आपका मूड भी अपलिफ्ट हो जाएगा।
दिल्ली में खास हैं ये पिकनिक स्पॉट

अगर आप दिल्ली में पिकनिक प्लान कर रहे हैं, तो बता दें दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जहां आप अपने फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ पिकनिक पर काफी अच्छा और क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। नेशनल जूलॉजिकल पार्क, लोधी गार्डन, राष्ट्रीय रेल म्यूजियम, बोटानिक्स नेचर रिजॉर्ट, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी का प्लान बना सकते हैं।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क
अगर आप अपनी फैमिली के साथ स्पेशल टाइम व्यतीत करने के इच्छुक हैं, तो क्यों न आप नेशनल जूलॉजिकल पार्क का प्लान बनाएं? दरअसल नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू एक काफी फेमस पिकनिक स्पॉट है जो दिल्ली के पुराने किले के करीब ही मौजूद है। यूं तो इस जगह पर रविवार के दिन सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है, क्योंकि सभी लोग वीकेंड पर ही घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में आप संडे को घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन हफ्ते का कोई और दिन चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर आप भीड़ भाड़ के बजाय थोड़ा शांति से जू घूमना चाहते हैं तो आप संडे और फ्राइडे छोड़कर किसी और दिन प्लान कर सकते हैं। दिल्ली जू में खास तौर पर आप एशियाई लायन, रॉयल बंगाल टाइगर, भारतीय गैंडे और लाल जंगली मुर्गी जैसी कई वन्य पशु देख सकते हैं। जू में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखकर जहां आप प्रकृति की विविधता अनुभव कर पाएंगे, वहीं ये एक बेहद यूनिक और खास अनुभव रहेगा। बता दें अगर आप जू देखते देखते थक जाते हैं तो आप यहां आराम से कैंटीन में बैठकर बेहतरीन क्यूसिन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
लोधी गार्डन
दिल्ली में लोधी गार्डन एक काफी खास जगह है, जहां आप पिकनिक प्लान कर सकते हैं। पर्यावरण के बीचो बीच इतिहास को संजोए ये लोधी गार्डन एक प्राचीन बाग है, जिसको आज भी काफी अच्छे तरीके से मेंटेन किया गया है। अगर आप चाहें तो आप लोधी गार्डन में अपने दोस्तो और परिवार के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं।
नेशनल रेल म्यूजियम
अगर आप दिल्ली के पिकनिक स्पॉट्स में बेहतर स्पॉट तलाश रहे हैं, तो बता दें कि दिल्ली में स्थित रेल म्यूजियम लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ एक एरिया है, जहां आप रेलवे की भारत में लंबे समय से चली विकास यात्रा देख सकते हैं। रेल म्यूजियम एक बेहद खास और बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां आपके बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी से लेकर स्टीम लोको सिम्युलेटर के साथ टॉय ट्रेन के भी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। अगर आप रेल म्यूजियम ट्रैवल करना चाहते हैं तो आप सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हफ्ते में हर सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है।
यह भी देखे-चैत्र नवरात्रि में इन 9 मंदिरों में करें मां दुर्गा के दर्शन, पूर्ण होगी मनोकामना
बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट
गुरुग्राम के दमदमा झील में मौजूद बोटानिक्स नेचर रिजॉर्ट एक बेहद खास पिकनिक स्पॉट है जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं। अरावली की पर्वतमालाओं के बीच बसा यह प्राकृतिक केंद्र एक बेहद सुंदर लैंडस्केप है, जहां आकर आप खुद को प्रकृति के करीब महसूस करते हैं।
कैंप वाइल्ड धौज

फरीदाबाद में अरावली के पर्वततल में मौजूद कैंप वाइल्ड धौज एक एडवेंचर कैम्प है, जो दिल्ली के पास बसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट में शुमार है। अगर आप यहां आकर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो ये एक बेहद खास एक्सपीरियंस होने वाला है। दरअसल इसके बाद आप फरीदाबाद में रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स और रिवर क्रॉसिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज में भाग लेकर एंजॉय कर सकते हैं।
ओखला बर्ड सेंचुरी
दिल्ली के सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेमस पिकनिक स्पॉट में शुमार ओखला बर्ड सेंचुरी बच्चों, फैमिली और कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। बता दें कि ओखला बर्ड सेंचुरी में लगभग 300 से अधिक पक्षियों की स्पेशीज का बसेरा है, जिन्हें आप यहां देख कर एंजॉय कर सकते हैं। ये एक्सपीरियंस सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए बेहद खास होने वाला है। जब भी आप पिकनिक पर जाने का प्लान बनाएं तो ओखला बर्ड सेंचुरी को अपने प्लान में जरूर शामिल करें।
