Online Payment Without Internet: आजकल सब्जीवाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल में पेमेंट के लिए लोग ऑनलाइन विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। भारत में कुछ ही सालों से ऑनलाइन पेमेंट का चलन शुरू हुआ है। कहीं पैसे भेजने हो या पेमेंट करना हो तो फोन में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपको कहीं पेमेंट करना है और आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो यक़ीनन आपको लगेगा कि आप मुश्किल में पड़ गए हैं। हम आपको मोबाइल में बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ एक नंबर डायल करना होगा। ये कैसे होगा जानिए इस लेख में-
जिस नंबर की हम बात कर रहे हैं वो है *99#। इस नंबर को इस्तेमाल कर आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। ये नंबर सभी बैंकिंग सेवाओं के साथ आता है। साथ इसमें 83 बैंक और 4 टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर शामिल हैं। इस नंबर के इस्तेमाल से न सिर्फ आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बल्कि यूपीआई पिन भी बदल सकते हैं। इस नंबर का इस्तेमाल कैसे करते हैं चलिए जानते हैं।
कैसे करें बिना इंटरनेट के पेमेंट

- सबसे पहले आपको अपने फोन में *99# डायल करना होगा।
- आपको ये नंबर उस नंबर से डायल करना होगा, जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो।
- इसके बाद नंबर सेलेक्ट करके अपने बैंक का नाम दर्ज करना होगा।
- फिर आपके फोन स्क्रीन पर बैंक के नामों की लिस्ट सामने आ जाएगी जिससे आपका नंबर रजिस्टर्ड है।
- अब आपको अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट डालने होंगे।
- इस प्रोसेस को करने के बाद आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पाएंगे।
- ऊपर दिए गए स्टेप को पूरा करने के बाद पाने फोन में *99# डायल करें, फिर पैसे भेजने के लिए 1 नंबर डायल करना होता है।
- इसके बाद आपको यूपीआई आईडी/फोन नंबर/बैंक अकाउंट नंबर जैसे विकल्प दिए जाएंगे। यहां पर आपको जिसे पैसे भेजने हैं उसको सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपको पैसे जितने भेजने है, उतना अमाउंट टाइप करना होगा फिट अपना यूपीआई पिन डालें और पेमेंट कर दें। इस प्रोसेस से आप सिर्फ पांच हज़ार रुपए ही भेज सकते हैं।