October Month Tour: साल का दसवां महीना अक्टूबर एक ऐसा महीना है जिसमें भारत के हर कोने में मानसून खत्म हो जाता है और यहां के पहाड़ी इलाकों में हल्की-फुल्की ठंड आ जाती है, जिसके कारण इस महीने में ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा ठंड। जिसकी वजह से यह महीना घूमने के लिहाज से सबसे अच्छा होता है, जिसमें चारों तरफ हरियाली और खुशनुमा माहौल होता है।
बीर बिलिंग, हिमाचल

हिमाचल की वादियों में बीर बिलिंग एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह घूमने के लिए एक आकर्षक हिल स्टेशन है। यह अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है, जिसमें पैराग्लाइडिंग सबसे खास है। साथ ही ट्रेकिंग के लिए भी इस हिल स्टेशन को खास माना जाता है। अगर आप बीर बिलिंग घूमने जा रहे है तो वहां आप शेरिंग मोनेस्ट्री, बीर टी फैक्ट्री, तिब्बती कॉलोनी और व्यू पॉइंट जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं।
चोपता, उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौजूद मसूरी, नैनीताल या ऋषिकेश जैसे मशहूर हिल स्टेशन को आप कई बार एक्सप्लोर कर चुके होंगे, लेकिन अगर आप अक्टूबर में किसी दूसरी जगह घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको चोपता जा सकते है। उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों के बीच चोपता दूसरा छोटा कश्मीर है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसके बाद आप स्वर्ग को भी एक बार भूल जाएंगे। बड़े-बड़े सुन्दर पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरनों के अलावा घास के मैदान चोपता की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां फोटोग्राफी और ट्रेकिंग करने का अपना ही मज़ा है। चोपता में आप तुंगनाथ मंदिर, चन्द्रशिला ट्रेक, देवरिया झील और बिसुरीताल झील जैसी जगह पर जा सकते है।
दीघा, पश्चिम बंगाल

भारत में जब पूर्व की ओर घूमने जाने की बात होती है तो सबके ख्याल में ज्यादातर मेघालय, असम या मणिपुर ही आते है। लेकिन अगर आप अपनी वेकेशन को हरियाली के साथ-साथ समुद्र की लहरों को भी निहारना चाहते हैं, तो फिर पश्चिम बंगाल के दीघा को अपने वेकेशन का प्लान बना लेना चाहिए। क्योंकि बंगाल की खाड़ी के किनारे दीघा एक सुन्दर और फेमस घूमने-फिरने की जगह है जो सुंदर और नेचर सीन और फोटोग्राफी के लिए काफी फेमस है। इसलिए दीघा घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। दीघा में घूमने की जगहों में तालसारी बीच, शंकरपुर बीच और चंदनेश्वर मंदिर जैसी जगह है जिन्हें आप घूम सकते है।
जैसलमेर, राजस्थान

भारत के उतर-पश्चिम में मौजूद राजस्थान का जैसलमेर शहर खूबसूरती और शाही मेहमान नवाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इस शहर की खूबसूरती के कारण ही इसे कई लोग गोल्डन सिटी या सुनहरा शहर के नाम से जानते है। अक्टूबर के महीने में इस शहर का मौसम काफी सुहावना होता है, इसलिए इस महीने में ज्यादा लोग यहां घूमने के लिए जाते है। यहां आप जैसलमेर का किला, तनोट माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, अमर सागर झील और गडीसर झील जैसी जगहों को घूम सकते हैं।
कोडाइकनाल हिल स्टेशन, तमिलनाडु

अगर आप अक्टूबर के महीने में दक्षिण भारत की किसी जगह को घूमना चाहते हैं तो फिर आपको कोडाइकनाल हिल स्टेशन पहुंच जाना चाहिए। कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक काफी फेमस स्टेशन है। कोडाइकनाल की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि कई लोग इसे तमिलनाडु का कश्मीर कहते हैं। यहां पर झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स और डॉलफिन नोज पॉइंट जैसी जगह को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
