स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के लिए जूलरी की कुछ इस तरह करें लेयरिंग: Layer Jewellery Idea
Layer Jewellery Idea

Layer Jewellery Idea: जूलरी पहनना हर उम्र की महिला को अच्छा लगता है। जूलरी की आपके स्टाइल स्टेटमेंट को इंहांस करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आजकल देखें तो लेयरिंग का एक अलग ही कॉन्सेपट देखने को मिल रहा है। फैशन जूलरी में भी लोग लेयरिंग करना पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि इसमें कंट्रास्ट भी पसंद किया है। सोने और चांदी को लोग एक साथ पहन रहे हैं। अगर आप भी इस ट्रेंडी फैशन के साथ चलना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ जूलरी स्टाइलिंग टिप लेकर आए हैं।

कैसे करें लेयरिंग

जूलरी में चाहे प्लेटिनम, वाइट गोल्ड, डायमंड कुछ भी हो लेकिन हम भारतीय महिलाएं जूलरी के नाम पर सबसे पहले सोने के जेवर की ही कल्पना करती हैं। अगर आप अपना पारंपिक गोल्ड का हार पहन रहे हैं तो इस हार के साथ डायमंड का सिल्वर चेन अच्छा लगेगा। इस लुक को आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों पर कैरी कर सकते है। इस लुक में आपकी गोल्ड जूलरी प्रॉमिनेंट करेगी।

लेयरिंग का गोल्डन रुल

लेयरिंग आज का एक नया ट्रेंड है और यह काफी पसंद भी किया जा रहा है। बस आपको इस बात पर ध्यान देना है कि जब भी लेयरिंग करें कोई भी एक पीस ऐसा होना चाहिए जो कि डॉमिनेट करे। वरना यह लेयर्ड जूलरी बहुत मैसी सी लगती है।

मैटल अलग-अलग रंग के स्टोन के साथ

Different Layer Jewellery Idea
Different Layer Jewellery Idea

अगर आप मैटल पहन रहे हैं तो अलग-अलग रंगों के कीमती स्टोंस को एड करें जैसे कि एमरल्ड नेकलेस के साथ आप आप रुबी का कॉम्बिनेशन कर सकते हैं। पिंक और ग्रीन बहुत ही सुंदर लगने वाले हैं। इस लुक में थोड़ा और ड्रामा क्रिएट करने के लिए कॉइन नेकलेस को चुनें। कॉइन नेकलेस आमतौर पर लंबे होते हैं। यह आपकी जूलरी के लिए एक बेस का काम करेंगे। इसके साथ आपका कोई चोकर या यहां तक कि एक बारीक मोती का हार भी बहुत सुंदर जाएगा। ये कॉम्बिनेशन और भी अच्छा तब लगता है जब आप वी नेक या स्कूप नेक पहन रहे हों।

आप अच्छी ही लगेंगी

इस वेडिंग और फेस्टिव सीजन अपने जूलरी पहनने के अंदाज में कुछ बदलाव लाएं। आप एक्सपेरिमेंट से न डरें। इस समय लैस इज मोर नहीं बल्कि मोर इज मोर का ट्रेंड है। ध्यान दें कि जूलरी आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करती है। लीक से हटकर अपने लिए कुछ नए ट्रेंड सैट करें।