घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी अच्छी तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर पार्टी: New Year Party Ideas
New Year Party Ideas

New Year Party Ideas: साल में सभी त्यौहार के बाद नया साल शुरू होता है। न्यू ईयर सेलेब्रशन के लिए एक हफ्ते पहले से ही तैयारियां होने लगती है। न्यू ईयर पार्टी पर क्या पहना जाना चाहिए से लेकर पार्टी में खाने का मेन्यू तय होने लगता है। कई लोग न्यू ईयर पार्टी अपने घर पर रहकर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं तो कई लोग घर से बाहर। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के सबके अपने तरीके हैं कोई शोर और मस्ती पसंद करता है तो किसी को शान्ति पसंद आती है। तो अगर आप घर पर ही रहकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये सुझाव आपके काम आ सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो आसान टिप्स जिनकी मदद से आप न्यू ईयर अपने घर पर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Also read : ऑफिस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के 5 बेस्ट तरीके

रोशनी अपनी ओर आकर्षित करती है। अपने घर में एक प्यारी सी न्यू ईयर पार्टी के लिए ज़रूरी है कि आप अपने कमरे को खूबसूरत बनाएं और खूबसूरत बनाने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना आप लाइट्स लगाकर भी कमरे को अच्छा बना सकते हैं। स्टार और मून शेप में खूबसूरत लाइट्स कमरे को और अच्छा बनाती हैं।

सुकून से भरी न्यू ईयर पार्टी की शाम में प्यारे गाने आपका मूड अच्छा कर देंगे। खूबसूरत रोशनी के बीच सदाबहार गाने गुनगुनाते हुए ये शाम कितनी प्यारी हो जाएगी। और फिर इन गानों के साथ आप भी गुनगुनाएं तो शाम कितनी खूबसूरत हो जाए। फिर जब घर में बड़ी शान्ति से एक महफ़िल सजी हो तो ऐसे में ज़रूरी है कि एक ऐसा गाना ज़रूर चलना चाहिए जो आपकी महफ़िल में चार चाँद लगा दे।

न्यू ईयर पार्टी में स्नैक्स न हो ऐसा हो नहीं सकता। वो पार्टी ही क्या जिसमें कुछ अच्छा खाने को न हो। इसलिए ज़रूरी है कि आप अपनी न्यू ईयर पार्टी को चटपटे स्नैक्स के साथ मज़ेदार बनाएं। न्यू ईयर पार्टी में एक अच्छे स्नैक के साथ कॉफी हो जाए तो पार्टी का मज़ा ही अलग हो जाए। आप अपनी पसंद के स्नैक्स बनाकर इस पार्टी को और ख़ास बना सकते हैं।

न्यू ईयर की बधाई तो बनती है। 12 बजते ही आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को टेक्स्ट करने लगते हैं। लेकिन सोचिये कितना अच्छा हो जो आप अपने करीबियों को कॉल करें। कॉल करने से आपके साथ उन्हें भी काफी ख़ुशी होगी। क्योंकि कई बार हम व्यस्तता के कारण किसी से बात ही नहीं कर पाते हैं नए साल की मुबारक बाद के कारण कुछ देर सभी से बात भी हो जाती है।

न्यू ईयर पार्टी घर पर सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म देखना भी काफी अच्छा हो सकता है। खासकर कॉमेडी फिल्म, कॉमेडी फिल्म देखते देखते आप हँसते रहेंगे और इस पार्टी को एन्जॉय कर सकेंगे। हँसते हँसते नए साल की शुरुआत करना इससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...