Top Places To Visit For New Year
Top Places To Visit For New Year

Overview: इन जगहों पर मिलेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

भारत में न्यू ईयर मनाने के लिए खूबसरती और वाइब से भरी कई जगहें हैं—चाहे आप बर्फ चाहते हों, समुद्र के किनारे का सकून या शाही माहौल। मनाली की स्नोफॉल, गोवा की मस्ती, उदयपुर की रॉयल्टी और अंडमान की खूबसूरती—हर जगह का अपना आकर्षण है। बस अपनी पसंद का डेस्टिनेशन चुनें और नए साल की शुरुआत को बनाएं एक यादगार अनुभव।

Places To Visit for New Year: नया साल हमेशा कुछ खास करने, कहीं नया घूमने और खुद को रिफ्रेश करने का मौका देता है। अगर आप भी इस बार भीड़-भाड़ से दूर, किसी खूबसूरत और वाइब्रेंट जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो भारत में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जहां का माहौल आपके साल की शुरुआत को बेहद खास बना सकता है। हिमालय की बर्फीली वादियों से लेकर समुद्र के नीले किनारों तक—ये जगहें आपके न्यू ईयर को यादगार बना देंगी। यहां जानिए भारत के 7 शानदार डेस्टिनेशन, जहां आप नई शुरुआत को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

मनाली – बर्फबारी के बीच रोमांटिक न्यू ईयर

new year in manali
new year in manali

हिमाचल की ठंडी हवाओं और सफेद बर्फ से ढकी वादियों में मनाली की न्यू ईयर नाइट किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती। यहां कैफे कल्चर, बोनफायर और लाइव म्यूजिक के साथ आप एक अलग तरह का सेलिब्रेशन महसूस करेंगे। स्नो एडवेंचर भी इस जगह को और खास बना देता है।

गोवा – बीच वाइब्स और नाइटलाइफ़

new year celebration in goa
new year celebration in goa

अगर आप पार्टी लवर हैं, तो गोवा आपके लिए बेस्ट है। न्यू ईयर की नाइट पर यहां के बीच, क्लब और बीच-शैक पूरी रात जगमगाते रहते हैं। लाइव डीजे, फायरवर्क्स और एनर्जेटिक माहौल गोवा को भारत का टॉप न्यू ईयर डेस्टिनेशन बनाते हैं।

उदयपुर – झीलों की शांति में रॉयल सेलिब्रेशन

राजस्थान की रॉयल हवा में कुछ ऐसा जादू है कि हर सेलिब्रेशन खास बन जाता है। उदयपुर की झीलें, महल और शाही होटल न्यू ईयर को एक रॉयल टच देते हैं। कपल्स और फैमिली ट्रिप के लिए यह जगह परफेक्ट है।

ऋषिकेश – शांत माहौल में आध्यात्मिक शुरुआत

अगर आप पार्टी से ज्यादा शांति पसंद करते हैं, तो ऋषिकेश आपका दिल जीत लेगा। गंगा किनारे की ठंडी हवा, आरती का दिव्य माहौल और योग-ध्यान की शांति—ये सब मिलकर न्यू ईयर को बेहद पॉजिटिव और सुकून भरा बना देते हैं।

अंडमान-निकोबार – बीच पर ड्रीम वेकेशन

नीला पानी, सॉफ्ट सैंड और अनछुई प्रकृति… अंडमान-निकोबार में न्यू ईयर मनाना एक ड्रीम जैसा महसूस होता है। यहां स्कूबा डाइविंग और सनसेट व्यू इस ट्रिप को अविस्मरणीय बना देते हैं।

शिलांग – मेघालय की खूबसूरती में म्यूजिकल नाइट्स

पूर्वोत्तर भारत का यह खूबसूरत शहर म्यूजिक और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। शिलांग में लोकल म्यूजिक बैंड, हल्की ठंड और हरे-भरे नज़ारे न्यू ईयर नाइट को बेहद स्पेशल बना देते हैं।

जयपुर – कल्चर, फूड और फेस्टिव वाइब का रंगीन मिश्रण

पिंक सिटी की गलियों में न्यू ईयर का उत्साह देखते ही बनता है। यहां आपको राजस्थानी कल्चर, शॉपिंग, स्वादिष्ट फूड और शानदार पार्टियों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन मिलता है। फैमिली और फ्रेंड्स दोनों के साथ घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...