घर में नेम प्लेट लगाने जा रहे हैं तो जान ले ये वास्तु नियम
आज के जमाने में "नेम प्लेट" सिर्फ नेम प्लेट ही नहीं लोग इसकी सुंदरता डिजाइन को भी महत्व देते हैं।
Name Plate Vastu: किसी भी इंसान के लिए अपना घर होना किसी सपने से कम नहीं होता। हर कोई चाहता है उसके घर के आगे बड़ी सी “नेम प्लेट” हो जिसमे उसका नाम लिखा हो। आप भी घर बना रहे है या बन गया है और “नेम प्लेट” लगाने का सोच रहे हैं तो यूं ही कोई सा भी “नेम प्लेट” भूल से भी ना लगाएं।
दरअसल वास्तु शास्त्र में सिर्फ घर या कमरे ही महत्व नहीं रखते बल्कि घर का प्रवेश द्वार और वहां रखी हर चीजें अपना महत्व रखते हैं,और “नेम प्लेट” हमारे नाम और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है पुराने जमाने में भी लोग अपने घर के बाहर अपना नाम या घर के मुखिया का नाम लगाते थे।जिससे किसी को भी उनके घर का पता पूछने में दिक्कत नहीं होती थी।
लेकिन आज के जमाने में “नेम प्लेट” सिर्फ नेम प्लेट ही नहीं लोग इसकी सुंदरता डिजाइन को भी महत्व देते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद अगर ये वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं लगाते तो इसके नकारात्मक असर घर के मुखिया को झेलना पड़ता है।
इसलिए “नेम प्लेट”लगाने से पहले इसके वास्तु नियमों को जान ले तो अच्छा रहता है।
नेम प्लेट का महत्व

वास्तु अनुसार लगा नेम प्लेट घर में यश कीर्ति लाता है। ये आपके घर की पहचान ही नहीं बल्कि आपके घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का भी फ्लो करता है।घर के मुख्य द्वार पर वास्तु के नियमों से लगा नेम प्लेट घर के मुखिया पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।घर के मुखिया के साथ घर के सभी सदस्य अच्छी तरक्की करते हैं।
कैसा हो नेम प्लेट?

जब आप नेम प्लेट लेने जा रहे हो तो कोई भी किसी भी आकार का नेम प्लेट लेकर नहीं आए। डिजाइनर नेम प्लेट भी अच्छे हैं लेकिन उसका आकार अगर आयताकार हो तो ज्यादा अच्छा होता है।
ये भी ध्यान रखे नेम प्लेट हमेशा साफ सुथरा और दो लाइनों में लिखी हो ।
“नेम प्लेट” पर नाम हमेशा साफ और बड़े अक्षरों में हो।ना ज्यादा खाली ना भरा दिखे।लिखावट ऐसी हो किसी को भी आपका नाम और पद आसानी से दिख सके।
घिचपिच अक्षरों में नेम प्लेट पर नाम ना लिखवाएं। वास्तु में ऐसा शुभ नहीं माना गया है।
नेम प्लेट कहां लगाएं?

नेम प्लेट हमेशा मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ दीवार पर या दरवाजे पर बीच में लगाना चाहिए। आप चाहे तो नेम प्लेट पर कोई शुभ प्रतीक जैसे स्वास्तिक या गणेश जी भी बनवा सकते हैं। नेम प्लेट ऐसे लगाएं जो आसानी से विजिबल हो।
नेम प्लेट से जुड़े अन्य बातें
*नेम प्लेट गंदा नहीं होना चाहिए ना ही वहां घोंसला या छिपकली या मकड़ी घर बना सके। ये हमेशा ध्यान में रखें।
*नेम प्लेट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें वो कहीं से टूटा फूटा ना हो।
*नेम प्लेट घर के मुखिया के राशि के अनुसार ही चयन करें। काले या गाढ़े रंग के नेम प्लेट से परहेज ही करें तो अच्छा है।
*नेम प्लेट के ऊपर एक बल्ब लगा देने से सकारात्मकता आएगी।
वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में उत्साह,खुशी और समृद्धि का वास होता है।