फॉल सीलिंग के लेटेस्ट डिजाइंस
False Ceiling Design Ideas

False Ceiling Design Ideas: हर कोई चाहता है कि उसका घर एक आलीशान महल की तरह दिखे। हम अपना घर बनाते वक्त हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी बात का खास ख्याल रखते हैं। घर के स्ट्रक्चर से लेकर घर की रंगत तक, घर के हार्डवेयर से लेकर घर के फर्नीचर तक आप हर छोटी बड़ी चीज का ख्याल रखते हैं, ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं आपके घर की फॉल सीलिंग के टॉप ट्वेल्व डिजाइंस। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का हर कमरा बेहद खास दिखे तो इस लेख में आप जानेंगे ऐसे ट्रेंडिंग और अलग हटकर यूनिक फॉल सीलिंग डिजाइंस के बारे में जिनको देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

मॉडर्न फॉल सीलिंग के ये लेटेस्ट डिजाइंस देंगे आपके घर को लग्जरी लुक : False Ceiling Design Ideas

लाइटेड डिजाइन

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर बेहद सुंदर दिखे तो आप अपने घर के किसी कमरे में ये खास लाइटेड फॉल सीलिंग डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इस खास डिजाइन में एक रेक्टेंगुलर लाइट बॉर्डर दिया गया है, जिसके चारो ओर वॉर्म लाइट के बल्ब बेहद खूबसूरत तरीके से लगाए गए हैं। आप चाहें तो इस सिंपल फॉल सीलिंग को अपने घर में इंस्टाल कर सकते हैं।

पेंटागोनल ब्यूटी

अगर आप अपने कमरे की फॉल सीलिंग में कुछ अलग हटकर डिजाइन चाहते हैं, तो ये डिजाइन बिल्कुल हटकर है। इस खास डिजाइन में पेंटागोनल एंबॉस और वुडन साइड लाइन को खास जगह दी गई है, जिसकी वजह से ये बेहद सुंदर और शाही लग रहा है।

कॉर्नर लाइन पैटर्न

बिलकुल नॉर्मल और नॉमिनल सा दिखने वाला यह फॉल सीलिंग डिजाइन बेहद खास है। इसमें एक रेक्टेंगुलर पैटर्न के दो डायगोनल कॉर्नर पर अल्टरनेट स्टाइल में तीन लाइंस दी गई हैं। बीच में लगी वॉर्म लाइट से यह फॉल सीलिंग डिजाइन बेहद खास दिख रहा है।

गोल्डन बीड्स

अगर आपका कमरा थोड़ा पतला है, तो ये डिजाइन उसके लिए परफेक्ट है। इस पैटर्न में एक गोल्डन प्लेट के ऊपर रेक्टेंगुलर लाइट्स को काफी खूबसूरती के सतह स्क्वायर पैटर्न में लगाया गया है। इस फॉल सीलिंग की रंगत के कारण ये देखने में गजब लग रहा है।

सिंपल डिजाइन

इस खास डिजाइन को बेहद सिंपल रखा गया है, जिसके बावजूद ये बेहद सुंदर और आकर्षक लग रहा है। कुल मिलाकर रॉयल लुक देने वाला ये फॉल सीलिंग रेक्टेंगुलर एंबोस बॉर्डर की मदद से बनाया गया है।

मल्टी लेयर रेक्टेंगुलर डिजाइन

इस खास डिजाइन में मल्टीपल एंबोज और मल्टीपल लाइन्ड लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये बेहद खास मल्टी लेयर रेक्टेंगुलर डिजाइन देखने लायक है। आप चाहें तो इसको भी अपने घर में इंस्टाल करवा सकते हैं।

स्क्वायर इन स्क्वायर

स्क्वायर इन स्क्वायर का ये पैटर्न भी देखने लायक है। एक वुडन पैटर्न के साथ में व्हाइट पैनल का ये फॉल सीलिंग डिजाइन काफी ज्यादा खास, सुंदर और आकर्षक है।

लवली लाईट डिजाइन

लवली लाईट डिजाइन भी काफी खास डिजाइंस में से एक है। इस डिजाइन में कॉन्वेक्स स्क्वायर को सेंटर पीस के तौर पर ब्लू लाइट बॉर्डर के साथ दिया गया है। जबकि एक स्क्वायर लाईटेड बॉर्डर इसको ओवरऑल लुक देता है।

वॉल टू फॉल

वॉल टू फॉल सीलिंग डिजाइन का ये शानदार पैटर्न आपको बेहद पसंद आएगा। वॉल से लेकर छत तक कई पैनल्स की मदद से बना ये डिजाइन देखने में खास है।

हैशटैग स्टाइल

इस खास डिजाइन में एक सेल्फ वर्क व्हाइट पैनल पर एक ब्राउन वुडन हैशटैग स्ट्रक्चर सेंटर पीस के तौर पर है। आप इस मॉडर्न फॉल सीलिंग स्टाइल को अपने घर में जगह दे सकते हैं।

सन स्टाइल

इस खास फॉल सीलिंग डिजाइन में ऑरेंज एंबॉस की मदद से एक शानदार सूरज बनाया गया है, जिसको आप ट्राई कर सकते हैं। ये शानदार फॉल सीलिंग लुक आपके ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम तक, सभी जगह बेहद खास दिखेगा।

लाइन पैनल्स

ये फॉल सीलिंग लुक भी आप अपने घर में इंस्टाल कर सकते हैं। लाइट एंड ब्राइट पैनल्स के कंसेक्यूटिव इस्तेमाल से बनाया गया ये फॉल सीलिंग आप अपने घर पर जरूर इस्तेमाल करें।