बेडरूम का मूड बदल देंगी ये स्‍टाइलिश मून लाइट्स, जरूर करें ट्राय: Moon Lighting for Bedroom
Moon Lighting For Bedroom Credit: istock

Moon Lighting for Bedroom: घर का सबसे अहम और आरामदायक कमरा होता है बेडरूम। इसलिए घर को सजाते या नया स्‍परूप देते समय बेडरूम के बेड और खासकर लाइटिंग पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए। हालांकि खराब रोशनी आपके पसंदीदा स्‍थान को नीरस और अरुचिकर बना सकती है। यही वजह है कि बेडरूम में हमें वॉर्म और इंवाइटिंग एम्‍बिएंस वाली लाइटिंग का चुनाव करना चाहिए जो कमरे का मूड बदल सके। बेड के आसपास की लाइटिंग एक गेम-चेंजर का काम करती हैं। आप चाहे पढ़ने के शौकीन हों, देर रात तक ब्राउजिंग का आनंद लेने वाले हों या आरामदायक माहौल में रहना पसंद हों बेडरूम की लाइटिंग आपके मूड को बनाए रखने में मदद कर सकती है। आजकल बेडरूम या बेड के आसपास मून लाइट लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। ये न केवल आपके बेडरूम की सजावट को बढ़ाती हैं बल्कि नींद में भी सुधार करती हैं। तो चलिए जानते हैं बेडरूम की स्‍टाइलिश और रिलेक्सिंग लाइट्स के बारे में।

Also read : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140  साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur

होमनुक्‍स लेविटेशन बेड लाइट्स

Moon Lighting for Bedroom
Homenux Levitation Bed Lights

होमनुक्‍स लेविटेशन बेड लाइट्स आपके बेडरूम के लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं। ये लाइट्स चार्जेबल होती हैं जिसे आप अपने मूड के अनुसार बदल सकते हैं। ये बेड लाइट्स न केवल कार्यात्‍मक होती हैं बल्कि बेडरूम की सजावट में मॉर्डन टच भी दे सकती हैं। ये लाइट्स को सोने की दिनचर्या के अनुसार अपग्रेड किया जा सकता है।

स्‍टाइल स्‍टेटमेंट विद शैंडलेयर

बेडरूम में लाइटिंग आइडिया का एक अन्‍य विचार ये है कि आप अपने बेडरूम को स्‍टाइल से सजाएं और पेंडेंट लाइटिंग का उपयोग करें। पेंडेंट लाइटिंग कई आकार, डिजाइन और कलर में आते हैं जिसे कमरे की डेकोरेशन और साइज के अनुसार चुना जा सकता है। मार्केट में इसकी एक विशाल श्रृंखला देखने को मिल जाएगी। साथ ही शैंडलेयर के उपयोग से कमरे में पर्याप्‍त रोशनी भी रहेगी।

इंस्‍टॉल रिसिस्‍ड लाइटिंग

यदि आप अपने बेडरूम में स्‍वच्‍छ, आधुनिक डिजाइन के लिए रिसिस्‍ड लाइटिंग चाहते हैं तो ये एक बढिया ऑप्‍शन हो सकता है। ये लाइट्स आपके बेड के दोनों ओर इंस्‍टॉल की जाती हैं जिससे बेड पर पर्याप्‍त रोशनी बनी रहती है। इसके लिए हमेशा वॉर्म और मून लाइट का ही चुनाव करना चाहिए। ये लाइट्स आपके मूड को बदलने में भी मदद करती हैं।

टेबल लैंप का उपयोग

use of table lamp
use of table lamp

यदि आपको देर रात तक पढ़ने का या मोबाइल सर्फ करने का शौक है तो आप टेबल लैंप का चुनाव कर सकते हैं। टेबल लैंप के उपयोग से कमरे में पर्याप्‍त रोशनी कर सकते हैं जिससे आपकी आंखों पर भी प्रभाव नहीं पड़ता। ये कई डिजाइन और आकार में उपलब्‍ध हैं। कमरे को वॉर्म और आकर्षक लुक देने के लिए इन्‍हें ड्रेसर या बेडसाइड टेबल पर भी रखा जा सकता है।

स्ट्रिप लाइटिंग

स्ट्रिप लाइट्स आसानी से सबसे अच्‍छा और पसंदीदा बेडरूम लाइटिंग आइडिया में से एक है। क्‍योंकि ये लाइटिंग कमरे को मिस्‍टिकल और रोमांटिक अहसास देती है। ये कमरे का माहौल शांत और सुकूनभरा बना सकती है। इसे छत पर लटकाया जा सकता है, खिड़कियों पर लगाया जा सकता है और हेडबोर्ड के चारों ओर भी लपेटा जा सकता है।