मनी प्लांट की सही देखभाल
मनी प्लांट ऐसा पौधा है जिसकी देख हाल बहुत ही आसान होती है। लेकिन कई बार ऐसी स्थितियाँ आ जाती हैं कि जो पौधा आपने लगाया है उसकी ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है।
Money Plant Care Tips: मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो सामान्यतौर पर सभी भारतीय घरों में मिल जाता है। इस पौधे की सबसे ख़ास बात यह है कि ये बहुत ही आसानी से पानी और मिट्टी दोनों में ही आता है। ये पौधा न केवल हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि आसपास की हवा को भी शुद्ध करता है।
मनी प्लांट ऐसा पौधा है जिसकी देख हाल बहुत ही आसान होती है। लेकिन कई बार ऐसी स्थितियाँ आ जाती हैं कि जो पौधा आपने लगाया है उसकी ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है। किसी भी पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए उसकी ठीक से देखरेख करना होता है, बिल्कुल यही बात मनी प्लांट के लिए भी है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि मनी प्लांट की देखभाल कैसे करते हैं। जानें कि मनी प्लांट की सही देखभाल कैसे करें, मनी प्लांट को हर मौसम में हरा भरा कैसे रखें और पौधे के लिए कौन कौन से खाद देना होता है। साथ ही साथ हम यह बताएँगे कि इसे कितना धूप और पानी की जरूरत पड़ती है।
मनी प्लांट की केयर करने के टिप्स

मनी प्लांट को हममें से ज्यादातर लोग मिट्टी में लगाना पसंद करते हैं। यदि आपने भी गमले की मिट्टी में मनी प्लांट लगा रखा है, तो यह बात आपको भी जानना चाहिए की इसकी सही देखभाल का तरीक़ा क्या है? किस तरह से यह लगाया जाता और ग्रोथ करता है? कब और कितनी धूप और पानी की ज़रूरत पड़ती है? जैसी बातों को जानना ज़रूरी है। इस लेख में मनी प्लांट की देखभाल और ग्रोइंग टिप्स दिया गया है।
मिट्टी का रखें ध्यान

मनी प्लांट के पौधे को हरभरा रखने और अच्छे से ग्रो करने के लिए सही मिट्टी का होना बहुत ही ज़रूरी होता है। यदि मिट्टी सही है तो पौधा बहुत तेज़ी से विकास करता है। इसलिए, जब भी कोई पौधा लगाए तो यह सुनिश्चहित कर लें कि मिट्टी ढीली, भुरभुरी और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए। मनीप्लांट के पौधे के लिए आप पोटिंग मिक्स अथवा घर पर तैयार की गई मिट्टी भी उपयोग में ले सकते हैं। इस पौधे के लिए मिट्टी तैयार करना आसान है। आप 50% नॉर्मल मिट्टी में 20% वर्मीकम्पोस्ट 10% बालू, 10% कोकोपीट, 5% पर्लाइट और 5% वर्मीकुलाइट मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं। इस तरह से तैयार की गयी मिट्टी में मनी प्लांट का पौधा बहुत ही अच्छे से ग्रो करेगा।
सीधी धूप से दूर रखें

इस मनीप्लांट के पौधे को माइल्ड धूप की ज़रूरत पड़ती है। यहाँ तक की यह घर के अंदर ऐसी भी जगह पर ग्रो कर जाता है जहां पर धूप बहुत कम होती है। यदि आप इसे प्रतिदिन 2-3 घंटे की धूप देते हैं तो अच्छा ग्रोथ करता है। वैसे मनी प्लांट सूरज की रोशनी में भी अच्छी तरह से बढ़ता रहता है। इसलिए मनीप्लांट के पौधे को हमेशा लोग खिड़की के पास, लिविंग रूम में, अपने वर्क डेस्क और बुकशेल्फ़ के ऊपर रखना पसंद करते हैं। यदि आपने अपने घर के अंदर पौधा लगाया है तो आपको यह सुनिश्चहित करना होगा कि इसे समय समय पर धूप आदि मिलता रहे।
पौधे को पर्याप्त पानी दें

कई लोग तो ऐसे होते हैं जो मनी प्लांट के पौधे को पानी में ही लगाना पसंद करते हैं। लेकिन पॉटेड मनीप्लांट के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। पानी देने से पहले गमले में लगे पौधे की मिट्टी को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। मिट्टी अगर पूरी तरह से सूखी नजर आए तभी पानी डालें। इस पौधे को अच्छी तरह से पानी दें पर इस बात को पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आपके गमलों में जल निकासी की प्रॉपर व्यवस्था हो। अन्यथा वॉटर लॉगिंग की वजह से पौधे की जड़े सड़ सकती हैं। ऐसे में कई बार पौधा मर भी जाता है।
मनी प्लांट के लिए उचित तापमान

मनी प्लांट के पौधे के लिए जिस तरह से उचित मात्रा में पानी और धूप की ज़रूरत पड़ती है वैसे ही इसे सही तापमान की भी ज़रूरत होती है। जिस जगह पर मनी प्लांट लगाए वहाँ यह सुनिश्चहित कर लें कि तापमान यानि 15 से 24°C के आसपास ही हो। इस तापमान पर मनीप्लांट का पौधा बहुत ही अच्छे से ग्रोथ करता रहता है। इसलिए, इसे आप ऐसी छायादार जगह पर रखें जहां पर प्रॉपर रोशनी मिलती रहे। गर्मी के मौसम के दौरान यदि तापमान बढ़ जाए तो आप मनी प्लांट के पौधे की पत्तियों के ऊपर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से तापमान को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। साथ ही पौधे के लिए ह्यूमिडिटी भी बनी रहती है।
मनी प्लांट में खाद डालें

मनी प्लांट के पौधे को लगाना जितना ज़रूरी होता है उतना ही ज़रूरी होता है उसकी देखभाल करना। इसलिए इस को समय समय पर ज़रूरी पोषक तत्व मिलता रहे यह सुनिश्चित करना होता है। इसलिए पौधे में नाइट्रोजन युक्त खाद जैसे कि कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट महीने में एक बार ज़रूर डालना चाहिए। इसके अलावा आप बायो एनपीके और प्लांट ग्रोथ प्रमोटर जैसे लिक्विड उर्वरक का भी उपयोग कर सकते हैं। सही समय पर खाद पानी मिलने से मनी प्लांट बहुत ही तेज़ी से बढ़ता और ग्रो करता है।
पौधे की कटाई छटाई करें

मनी प्लांट के पौधे की समय समय पर कटाई छटाई करनी भी ज़रूरी होती है। कटाई छटाई करने से पौधा सुन्दर दिखाई देता है और उसकी सही ग्रोथ होती है। साथ ही पौधे में कोई रोग या कीट लगने का खतरा भी कम हो जाता है। मनी प्लांट की जब भी प्रूनिंग करें उसकी पीली पड़ रही पत्तियों को काटकर अलग कर दें। अगर कोई हिस्सा सुख गया है तो भी उसे पौधे से अलग कर देना चाहिए। आप मनी प्लांट की अच्छी तरह से छटाई के लिए बाईपास प्रूनर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मनी प्लांट को कीड़ों से बचाएं

पौधे में कीड़ों का लगना बहुत ही सामान्य बात है लेकिन यह आपके पौधे को ख़राब कर देता है। आपको अपने मनी प्लांट के पौधे में कोई इस तरह की समस्या आए तो आप नीम तेल का प्रयोग कर सकते हैं। नीम तेल एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है। एक लीटर पानी में बस एक चम्मच नीम तेल को अच्छी तरह से मिलाकर घोल तैयार करें। अच्छी तरह से मिलने के बाद इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर कर पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। इस मिश्रण के छिड़काव से बहुत जल्द ही मनी प्लांट ओर लगने वाले कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे।
