Gardening Tips Money Plant
Money Plant Tips

Money Plant Tips: मनी प्लांट न सिर्फ़ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि वास्तु और फेंगशुई के अनुसार यह समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है। लेकिन अगर मनी प्लांट सूखने लगे, पत्तियाँ पीली या भूरे रंग की हो जाएँ, या पौधे की वृद्धि रुक जाए, तो चिंता करना स्वाभाविक है। अच्छी बात यह है कि आपके किचन में ही कुछ ऐसी घरेलू चीजें हैं जो इस सूखे मनी प्लांट को दोबारा से हरा-भरा और जीवन्त बना सकती हैं। आइए जानते हैं उन दो खास चीजों के बारे में जो किसी भी मनी प्लांट के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं। यह इस पौधे को हराभरा बनाने के साथ सेहतमंद भी बनाता है। जिससे देखने में भी यह पौधा आकर्षक लगता है। 

Magic of tea leaves
Magic of tea leaves

हममें से अधिकतर लोग हर दिन चाय बनाते हैं और फिर चायपत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन यही इस्तेमाल की गई चायपत्ती आपके मनी प्लांट के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद का काम कर सकती है। इसमें टैनिन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की जड़ों को मज़बूती प्रदान करते हैं और पत्तियों को हरा बनाए रखते हैं। इस्तेमाल की गई चायपत्ती को पहले अच्छे से धुल लें ताकि उसमें चीनी न रह जाए। फिर इसे मनी प्लांट की मिट्टी में ऊपर से हल्के हाथों से मिला दें। सप्ताह में एक बार यह प्रक्रिया दोहराने से पौधे की मिट्टी उपजाऊ बनती है और पौधा जल्दी स्वस्थ होता है। जिसकी वजह से यह देखने में भी अच्छा लगता है। 

Rice starch
Rice starch

चावल पकाते समय जो सफेद पानी निकलता है उसे आमतौर पर फेंक दिया जाता है। लेकिन यह मांड कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी और कई मिनरल्स से भरपूर होता है जो पौधों की जड़ों को ऊर्जा देता है और मुरझाए हुए पत्तों में फिर से जान डाल देता है। सबसे पहले चावल उबालने के बाद जो मांड बचता है उसे ठंडा कर लें और सीधे मनी प्लांट की जड़ों में डालें। यह पानी मिट्टी में पोषण बढ़ाता है और पौधे की ग्रोथ को तेजी से सुधारता है। ध्यान रहे कि इसमें नमक न हो, क्योंकि नमक पौधों के लिए हानिकारक होता है। यह मांड पौधे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। यह पौधे को स्वास्थ्य और सेहतमंद रखता है। 

Some more care tips
Some more care tips

मनी प्लांट को अधिक पानी देने से बचें। इसे तभी पानी दें जब मिट्टी ऊपर से सूखी हो। इसे ऐसे स्थान पर रखें जहाँ पर अप्रत्यक्ष धूप आती हो। समय-समय पर सूखी पत्तियाँ और कमजोर तने काटते रहें, ताकि नई ग्रोथ को जगह मिले। मनी प्लांट को कांच की बोतल या पानी में भी उगाया जा सकता है लेकिन पानी हर हफ्ते बदलते रहें। कभी-कभी पौधों की सेहत को ठीक करने के लिए महंगे फ़र्टिलाइज़र की ज़रूरत नहीं होती। हमारे रसोईघर में मौजूद ये घरेलू चीजें, जैसे कि चायपत्ती और चावल का मांड, प्राकृतिक और प्रभावशाली उपाय हैं। अगर आप नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करें और पौधे को थोड़ा समय और प्यार दें, तो सूखा मनी प्लांट भी कुछ ही दिनों में हरा-भरा और मनमोहक दिखने लगेगा।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...