मोबाइल कवर हो गया है गंदा तो 5 मिनट में इन हैक्स से करें साफ: Mobile Cover Cleaning Hacks
Mobile Cover Cleaning Hacks

Mobile Cover Cleaning Hacks: मोबाइल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गैजेट है। हम अपने पूरे दिन में इसे सबसे ज्यादा यूज करते हैं। इसके बिना हमारा दिन अधूरा है। अपने फोन के प्रिंट्स और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग इस पर कवर लगाते हैं, लेकिन हवा, पानी और धूल के संपर्क में आने की वजह इसका कलर भी फेड होने लगता है।

यह भी देखें-पाकिस्तानी सूट्स के डिजाइन्स है बहुत शानदार, पहनकर आप भी गिरा सकती है बिजलियां: Pakistani Suits

इसके वजह से आपके फोन की खूबसूरती कम होने लगती है। ऐसे में कवर को साफ रखना बहुत ही जरूरी है। अब आप ये सोच रहे हैं कि आपके पास कवर को साफ करने का वक्त नहीं है, तो आप केवल 5 मिनट देकर अपने कवर को नए जैसी चमक दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं मोबाइल कवर को साफ करने के कुछ आसान हैक्स के बारे में।

डिशवॉशिंग लिक्विड से करें सफाई

मोबाइल के कवर को साफ करने के लिए आप डिशवॉशिंग लिक्विड की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक स्क्रब पर डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंद और थोड़ा सा पानी डालें और इसकी मदद से अपने फोन के कवर को रगड़ साफ कर लें। इसके बाद इसे पानी की मदद से अच्छे से साफ कर लें। बाद में इसे सूती कपड़े से पोंछ लें।

टूथपेस्ट से करें सफाई

 Mobile Cover Cleaning
toothpaste

दांतों की सफाई के साथ-साथ आपके फोन कवर को साफ करने के लिए भी आप टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके लिए अपने कवर पर कुछ देर के लिए टूथपेस्ट की एक लेयर लगाएं। इसके बाद इसे टूथब्रश की मदद से साफ करें। 2 मिनट के बाद इसे पानी की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।

डिटर्जेंट का घोल आएगा काम

आप अपने प्यारे से फोन के कवर को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डिटर्जेंट का घोल बनाकर उसमें अपने फोन कवर को कुछ देर के लिए भिगोएं और फिर इसे रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे पानी की मदद से साफ करें। इस आसान हैक से भी आपका कवर काफी साफ हो जाएगा।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

baking soda
use baking soda

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी आप मोबाइल के कवर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए बॉउल में दो छोटे चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाकर गाढ़ा सा घोल बना लें। इसे एक ब्रश की मदद से अपने फोन कवर पर रगड़कर साफ करें। इससे फोन कवर का पीलापन दूर हो जाएगा।

नमक और टूथपेस्ट का इस्तेमाल

ट्रांसपेरेंट फोन कवर की चमक को वापस लाने के लिए आपको नमक और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दोनों को अच्छे से मिला लें। टूथब्रश को पानी में गीला करके इस मिश्रण से अपने फोन के कवर को साफ करें। ट्रांसपेरेंट फोन कवर इसकी मदद से अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

Lemon and Baking Soda
Lemon and Salt

नींबू और नमक के इस्तेमाल से भी आपका फोन कवर चमक सकता है। नींबू के बीच से काटकर उसपर नमक लगाएं और इससे अपने फोन के कवर को रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे लिक्विड सोप की मदद से साफ कर लें।