School Of Lies: ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसपर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। उसपर बच्चों और स्कूल लाइफ से जुडी समस्याओं पर भी कई सीरीज मौजूद हैं। पढ़ाई, स्कूल, कॉम्पिटीशन और प्रेशर बच्चों से जुडी इन बातों को अलग अलग सीरीज में दिखाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी क्रम में अब एक और सस्पेंस थ्रिलर सीरीज जुड़ने वाली है। जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘स्कूल ऑफ लाइज’ सीरीज आने वाली है। इस सीरीज में निमरत कौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सीरीज में आमिर बशीर, सोनाली कुलकर्णी, गीतिका के साथ वरिन रूपानी, आर्यन सिंह अहलावत, हेमंत खरे, दिव्यांश, अदरीजा सिन्हाँ और पार्थिव शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन अविनाश अरूण धावडे ने किया है। इस सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज ने किया है।
क्या है कहानी
सीरीज की कहानी का प्लॉट एक बोर्डिंग स्कूल और वहां स्टूडेंट्स की गतिविधियों पर आधारित है। सीरीज का टे्रलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर की शुरूआत स्कूल के एक बच्चे शक्ति सलगांवकर के गायाब होने से होती है। बच्चा अचानक से कहां और कैसे गायब हो गया इसका कारण किसी को नहीं पता। प्रिसिंपल के कहने के बावजूद बोर्डिंग स्कूल की रेप्यूटेशन की वजह से पोलिस के पास शिकायत नहीं दर्ज कराई जाती। ऐसे में स्कूल काउंसलर जिसकी भूमिका निमरत कौर निभा रही हैं वे बच्चों से बात कर सच पता लगाने की कोशिश करती हैं। लेकिन बच्चों की बातों से उनके हाथ सच नहीं सिर्फ मिस्ट्री लगती है। शक्ति का स्कूल में कोई दोस्त नहीं था, वो खुद को सबसे अच्छा समझता था, सीनियर्स के साथ उसका कुछ पंगा था ऐसी बातों से कांउसलर को अंदाजा लगता है किसी सच को छुपाने के लिए बच्चे झूठ बोल रहे हैं। इसी बीच बच्चे की मां पोलिस को अपने बच्चे के गायब होने की कम्प्लेन करती है। पोलिस और काउंसलर इस मिस्ट्री में उलझते ही नजर आ रहे हैं। वहीं स्कूल में पढने वाला एक सीनियर स्टूडेंट इस घटना से जुडता दिखता है। वो झूठ पर झूठ बोलता जाता है लेकिन इसके पीछे की वजह किसी को नहीं पता चल पा रही। तो क्या शक्ति सलगांवकर के गायब होने के पीछे इसका ही हाथ है, या बड़े स्कूलों के अंदर बच्चों में पलते अकेलेपन और गलत हरकतों की वजह से उसे कुछ हो गया। इस बात को जानने के लिए आपको सीरीज के स्ट्रीम होने तक इंतजार करना पडेगा।
कब होगी रिलीज
सीरीज के ट्रेलर रिलीज के बाद इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। ‘स्कूल ऑफ लाइज’ 2 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज के आठ एपिसोड होंगे। सीरीज के टेलर में निम्रत कौर की एक्टिंग काफी सधी हुई लग रही है। मेकर्स के अनुसार इस सीरीज से पेरेंट्स और बच्चे खुद को कोरिलेट कर पाएंगे। बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कभी न कभी अकेलापन महसूस करते हैं। ऐसे में वो उस सीरीज में घटने वाली घटनाओं से कनेक्ट कर पाएंगे।