मारवाड़ी दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं रॉयल तो अपनी शादी में पहने ये दुपट्टे: Marwadi Bridal Dupatta
Marwadi Bridal Dupatta

Marwadi Bridal Dupatta: भारत विविधताओं वाला देश है, यहां हर नुक्कड़ के बाद नई भाषा और नया पहनावा देखने को मिल जाता हैं। ऐसे ही राजस्थान का मारवाड़ी समुदाय अपनी संस्कृति के लिए यहां अलग स्थान रखता है। खासतौर पर इस समुदाय की महिलाओं का पहनावे ने लोगों का दिल जीत रखा है जो सभी को अच्छा लगता है जिसमें इनके लहंगे और दुपट्टों को ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें ढेरों प्रकार की वेरायटी मिल जाती है। जिसमें कुवांरी लड़कियों, शादी-शुदा लड़कियों और ब्राइड के लिए अलग-अलग डिज़ाइन आते है। तो अगर आप भी मारवाड़ी दुल्हन है या नहीं भी है पर मारवाड़ी दुपट्टा केरी करना चाहती है तो आज आप कुछ ऐसे डिजाइन के बारे मे बताने जा रहे है जिससे आपका लुक बाकी ब्राइड से अलग लगेगा।

बंधेज दुपट्टा देगा मारवाड़ी लुक

बंधेज साड़ी और सूट के साथ-साथ मार्केट में बंधेज के दुपट्टे भी आसानी से मिल जाएंगे। जिसमें नॉर्मल और ब्राइडल दोनों तरह की वेरायटी मिल जाएगी। जब ब्राइडल दुपट्टों की बात की आती है तो इसमे पीले और लाल रंग के ब्राइडल दुपट्टे आपके मारवाड़ी लुक के लिए बेस्ट रहेंगे। इसमें नारंगी और गुलाबी रंग के ऑप्शन भी चुन सकते है। वही अगर बंधेज वाले दुपट्टों में आपको प्‍लेन और गोटा पट्टी वर्क मिल जाए तो यह लहंगे या साड़ी के साथ सिर पर डालने से आपके मारवाड़ी लुक में चार-चांद लग जाएंगे।

Also read : Bridal Makeup: ब्राइडल मेकअप

जरी वाले काम के दुपट्टे

मार्केट में भारी भरकम जरी वाले दुपट्टे भी आपको मारवाड़ी लुक देंगे। इनमें जॉर्जेट, शिफॉन और नायलॉन अलग-अलग तरह का फैब्रिक मिल जाता है। अगर आपको इसमें कुछ हेवी चाहिए तो आप इसमें स्टोन वर्क के दुपट्टौ को चुन सकते है। इसमें एथनिक मारवाड़ी चुनरी, और लड्डू प्रिंट के काम वाले दुपट्टे भी आपको मारवाड़ी लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आपको लैस वर्क, मिरर वर्क, प्रिंट आदि ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे, जो साड़ी और लहंगे के साथ आपको रॉयल लुक देंगे। लेकिन मार्केट में जरी और स्‍टोन वर्क वाले ऐसे दुपट्टे काफी महंगे प्राइस पर मिल सकते है क्योंकि इन पर हेवी और हाथ का काम होता है।

कस्‍टमाइज मारवाड़ी दुपट्टे

Marwadi Bridal Dupatta
Marwadi Bridal Dupatta

कस्‍टमाइज दुपट्टे आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे और आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इन्‍हें कस्‍टमाइज मारवाड़ी दुपट्टा बनवा सकती हैं। इन्हें केरी करना आपके लिए आसान होगा। यह दुपट्टे जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन वेरायटी में मिल जाएंगे। इन पर गोटा पट्टी वर्क से लेकर कुंदन, जरी और स्‍टोन वर्क में कुछ भी ऑप्शन चुन सकती है। यह किसी भी फेस्टिव लुक में फिट रहते है और आपको अलग स्टाइलिश लुक देते है.