किचन कंटेनर्स
kitchen containers

Kitchen Hacks: किचन में खाना बनने की वजह से काफी गंदगी हो जाती है। ऐसे में किचन में पड़ी हर चीज बहुत ही चिपचिपी सी हो जाती है। भले ही रसोई की कितनी भी सफाई कर ली जाए पर कुछ-कुछ दिनों में ही रसोई में रखे डिब्बे चिपचिपे होने लगते हैं। डिब्बों के ऊपर तेल की परत जम जाती है। जिसे छूना बहुत ही गंदा लगता है। ऐसे में खाना बनाते हुए काफी दिक्कत होती है। डिब्बों पर लगी तेल की ये चिकनाई साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हें निकालने के लिए घंटो तक हाथ से घिसाई करनी पड़ती है।

अब आपको इस समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप बहुत ही आराम से डिब्बों की चिकनाई को साफ कर सकते हैं। आइए जानें किचन के डिब्बों को चमकाने के नुस्खे-

चायपत्ती से साफ करें चिकनाई

चायपत्ती से करें सफाई
Tea leaf

अगर आप भी बची हुई चायपत्ती को फेंक देते हैं, तो अब आप इससे अपने किचने के डिब्बों को साफ कर सकते हैं। चिकने बर्तनों को साफ करने के लिए आप बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच लिक्विड डिशवॉशर को एक बर्तन पानी में चाय की पत्ती के साथ उबाल लें। अब एक स्क्रबर की मदद से डिब्बों को इस पानी से साफ कर लें। आपके डिब्बें बिल्कुल चमक जाएंगे।

गरम पानी से करें साफ

एक बर्तन में पानी को गरम करके उसमें लिक्विड डिशवॉशर को मिलाएं। इस घोल से अपने किचन के गंदे डिब्बों को साफ करें। इससे सारी चिकनाई साफ हो जाएगी। ये एक बहुत ही आसान तरीका है।

नमक से हटाएं चिकनाई

नमक से करें सफाई
salt

किचन के प्लास्टिक के डिब्‍बे पर लगी चिकनाई को हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते है। एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और एक बर्तन में नमक लें। प्लास्टिक के डिब्बों को गरम पानी में डालें और फिर इनके ऊपर नमक को रब करें। इसके बाद इसे नॉर्मल डिटर्जेंट की मदद से साफ कर लें। डिब्बे बहुत अच्छे से साफ हो जाएंगे।

हैंड सैनिटाइजर से चमकाएं डिब्बे

अगर आपके किचने के कंटेनर्स पर तेल के जिद्दी दाग लग गए हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए आप हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हैंड सैनिटाइजर को दाग वाली जगह पर लगाएं और इसे 2 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बर्तन को पोछकर साफ कर लें।

सफेद सिरका आएगा काम

विनेगर
Vinegar

घर में पड़े सफेद सिरके की मदद से भी प्लास्टिक के गंदे डिब्बों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में 2 बड़ा चम्मच सफेद सिरका डालें और प्लास्टिक कंटेनर को इसके अंदर थोड़ी देर के लिए डुबो दें। इसके बाद प्लास्टिक कंटेनर को नॉर्मल तरीके से धो ले। दाग जिद्दी हों तो रातभर के लिए डिब्बों को इस घोल में ऐसे ही छोड़ दें।

यह भी देखे-डायबिटीज में क्या खाएं: Diabetes Diet Tips

आप भी अब इन टिप्स को फॉलो करके अपने किचन के गंदे डिब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं। ये हैक्स आप बहुत ही आसानी से आजमा सकते हैं। इससे आपके किचन की ये बड़ी समस्या हल हो जाएगी।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment