हंसते रहिए, क्योंकि हंसने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे: Benefits of Laughter
Laughter Benefits

अच्छी सेहत के लिए हंसना है जरूरी

हंसने से कई तरह की शारीरिक व मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है और इससे सेहत को भी कई सारे फायदे होते हैंI

Benefits of Laughter: हम में अधिकांश लोग जब खुश होते हैं तभी हँसते हैं या फिर जब कोई हंसने वाली बात सुनते हैं तो हँसते हैंI हम कभी खुद से हंसने की कोशिश नहीं करते हैंI आपको शायद ही यह बात पता होगी लेकिन केवल हंसने से ही कई तरह की शारीरिक व मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है और इससे सेहत को भी कई सारे फायदे होते हैंI आइए हम सब वर्ल्ड लाफ्टर डे के अवसर पर खुलकर हंसने का संकल्प लें और अपनी सेहत को अच्छा बनाने की कोशिश करें, ताकि आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलेI

Also read: World Laughter Day: तनाव भरी जिंदगी में स्पीड ब्रेक है ‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’

laughing increases blood flow

जब हम स्ट्रेस में होते हैं तब हमारे मस्तिष्क तक रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं होता है, जिसकी वजह से कई बार ब्लड प्रेशर भी कम हो जाता हैI हंसी रक्त के प्रवाह और ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाती है, जिससे मानसिक स्पष्टता में सुधार होता है और तनाव व चिंता की भावनाएं कम हो जाती हैंI हंसने से हृदय रोग और स्ट्रोक आने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता हैI

Laughter creates antibodies
Laughter creates antibodies in the body

हंसने से शरीर में एंटीबॉडी का उत्पादन तेजी से होता है और इससे प्रतिरक्षा कोशिकाएं सक्रिय होती हैं, जो बीमारी और संक्रमण से लड़ने में मदद करती हैI हंसने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और सांस लेने में भी सुधार होता हैI हंसने से अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता हैI

natural exercise
Laughing is a natural exercise for the body

हंसने से मूड अच्छा होता है और इससे खुशी की भावनाओं को बढ़ाने में मदद मिलती हैI हंसने से चेहरे, पेट और डायाफ्राम की मांसपेशियों का प्राकृतिक तरीके से कसरत भी हो जाता है, जिससे तनाव को दूर भगाने और पाचन में सुधार करने में काफी मदद मिलती हैI

loneliness are reduced
feelings of loneliness are reduced

हंसने से आपसी संबंध अच्छे होते हैं और अलगाव व अकेलेपन की भावना कम होती हैI हंसी से आपसी संचार बेहतर होता है और रिश्ते भी मजबूत होते हैं, जिससे व्यक्ति को खुशी का अनुभव होता हैI

pain and swelling
Provides relief from pain and swelling

हंसी से शरीर के पुराने दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती हैI हंसी हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देती हैI साथ ही हंसने से मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है और अवसाद व चिंता जैसी स्थितियों से छुटकारा मिलता है, जो अक्सर किसी पुराने तनाव के कारण होते हैंI

जब भी किसी को तनाव होता है तो उसे भुख कम लगती है और नींद नहीं आती है, लेकिन इस समस्या को केवल हंसने से ही कम किया जा सकता हैI हंसने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और अच्छी नींद आती हैI इससे नींद की गड़बड़ी या अनिद्रा से जुड़े तनाव काफी कम होने लगते हैंI इसलिए जब भी आपको तनाव हो तो खुलकर हँसे और तनाव को दूर भगाएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...