बच्चे को ज्यादा आज्ञाकारी बनाना भी नहीं है सही! जरूर सिखाएं ये 5 बातें: Parenting Tips
Avoid making the child too obedient

बच्चे को ज्यादा आज्ञाकारी बनाने से बचें

दरअसल आज के समय में बच्चे को बहुत ज्यादा आज्ञाकारी बना कर आप हर अच्छी और बुरी बात मानने के लिए बच्चे पर प्रेशर बनाने का काम करती हैं, जिसकी वजह से वह गलत चीजों के खिलाफ भी कुछ नहीं कह पाता हैI

Parenting Tips: हर पेरेंट्स अपने बच्चे को अनुशासन और अच्छी आदतें सिखाते हैं, ताकि उनका बच्चा आज्ञाकारी बने और बड़ों की बात मानेंI लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बच्चे को बहुत ज्यादा आज्ञाकारी बनाना भी नहीं सही है, तो आपको ऐसा जरूर लगेगा कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैंI दरअसल आज के समय में बच्चे को बहुत ज्यादा आज्ञाकारी बना कर आप हर अच्छी और बुरी बात मानने के लिए बच्चे पर प्रेशर बनाने का काम करती हैं, जिसकी वजह से वह गलत चीजों के खिलाफ भी कुछ नहीं कह पाता है और चुपचाप सभी बातों को मानता जाता है, ऐसा करने से उसका आत्मविश्वास भी कम होने लगता हैI

Also read: बचपन से ही बच्‍चों को बनाएं आत्‍मनिर्भर पेरेंट्स अपनाएं ये मजेदार ट्रिक्‍स

Parenting Tips
Teach the child to say no

आप अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देना चाहती हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन इसके साथ ही अपने बच्चे को ना कहना भी सिखाएंI जीवन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसे अगर मना नहीं किया जाए तो नुकसान होता हैI इसलिए आप बच्चे को अच्छे और बुरे का अंतर समझा कर उसे गलत चीजों पर ना कहना सिखाएं, ताकि आपका बच्चा गलत बात पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बिना डरे-सहमे मना करने में सक्षम बनेI

talk with eyes
Teach your child to talk with eyes.

किसी से ऑंखें मिलाकर बात करने का यह मतलब बिलकुल नहीं होता है कि बच्चा बदतमीज है या सामने वाले का अपमान कर रहा है, बल्कि यह बताता है कि आपका बच्चा कितना कॉंफिडेंट है और अपनी बात कितनी अच्छी तरह से कह सकता हैI इसलिए आप अपने बच्चे को जरूर सिखाएं कि जब वो किसी से बात करे तो नजरें मिलाकर बात करे और अपनी बात पूरी स्पष्टता के साथ रखेI

Do not be afraid to socialize.
Do not be afraid to socialize.

पेरेंट्स बच्चे को अच्छा बनाने के चक्कर में इतना ज्यादा ओवरपेरेंटिंग करने लगते हैं कि बच्चा किससे बात करेगा, यह भी खुद ही तय करते हैं, जिसकी वजह से बच्चे को दूसरे लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने में काफी दिक्कतें आती हैंI इसलिए पेरेंट्स को बचपन से ही बच्चे को थोड़ा सोशलाइज बनाना चाहिए, ताकि वह मेलजोल करने से डरें नहीं और आने वाली जिंदगी में सबसे आसानी से दोस्ती कर सकेI

Do not think about people.
Do not think about people.

आप अपने बच्चे को अच्छा बनाएं, साथ ही उसे यह भी सिखाएं कि वह अपने जीवन से जुड़े जरूरी निर्णय कभी भी लोगों के बारे में सोच कर ना लेI उसे अपने लिए जो चीजें सही लगती हैं, वह करेI कभी भी अपने मन में यह बात ना लाएं कि उसके इस निर्णय से लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे या उसे भला-बुरा कहेंगेI ऐसा करने से बच्चा मजबूत बनता है और अपनी बातें अपने पेरेंट्स से कभी भी नहीं छुपाता हैI

negative things
Instead of getting upset on negative things, teach him to respond

आप अपने बच्चे को कभी भी इतना आज्ञाकारी ना बनाएं कि वह नकारात्मक बातों का जवाब देने में भी डरे और उन बातों को अपने ऊपर हावी होने देI उसे बचपन से ही इतना कॉंफिडेंट बनाएं कि वह नकारात्मक बातों पर परेशान होने के बजाए, उसका डटकर सामना करेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...