नमी बन सकती है कई परेशानियों का घर, इन तरीकों से करें नमी को कंट्रोल : Humidity control
नमी का स्तर बढ़ने से फंगस, मोल्ड, बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
Humidity Control: गर्मी का मौसम आते ही नमी होने की समस्या बढ़ जाती है। खासकर मानसून के समय आपके आसपास काफी नमी होती है, जिससे घर में कई तरह की समस्याएँ आने लगती है। नमी का स्तर बढ़ने से फंगस, मोल्ड, बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा ज्यादा नमी होने से घर के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों को भी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं, किस प्रकार आप नमी को कंट्रोल कर सकते हैं:
Also read: उमस से बचना है तो आज ही AC में बदल दें ये सेटिंग, नहीं होगी चिपचिप
सबसे पहले जानते हैं नमी से होने वाली समस्याएं
स्वास्थ्य समस्याएं:

जिसमें पहली है स्वास्थ से जुड़ी समस्या। जिसमें आप सांस लेने की समस्या, एलर्जी, अस्थमा, और सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा नमी बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ावा देती है।
घर की समस्याएं:
नमी के कारण घर की दीवारों और छतों में सीलन आ सकती है, जिससे पेंट उखड़ सकता है और दीवारें कमजोर हो सकती हैं। इसके अलावा, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें भी नमी की वजाह से ख़राब हो सकती है।
कीड़े और फंगस:
जब नमी हो जाती है तो इससे अक्सर कीड़े और फंगस होने की समस्या बन जाती है। अधिक नमी होने का मतलब है मच्छर, चींटियाँ और तिलचट्टे का बुरा प्रभाव बढ़ना। इसके अलावा, फंगस और मोल्ड भी नमी की वजह से बढ़ते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
अब जानते हैं नमी को नियंत्रित करने के कुछ खास तरीके:
वेंटिलेशन बढ़ाएं:

नमी को दूर करने के लिए जरुरी है कि आप घर में वेंटिलेशन का ध्यान रखें। खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें ताकि ताजी हवा आ-जा सके। बाथरूम और किचन में एग्जॉस्ट फैन का उपयोग करें ताकि भाप और नमी बाहर निकल सके। जिससे घर में नमी न बने और आप बीमारियों से बचे रहते हैं।
डिह्यूमिडिफायर का उपयोग करें:
डिह्यूमिडिफायर एक इक्विपमेंट है जो हवा से नमी को खींचता है और उसे कंट्रोल करता है। इसे आप अपने कमरे में रख सकते हैं जिससे घर में नमी नहीं बढती और आप बीमारियों से दूर रहते हैं।
हाउसप्लांट्स:

अगर आपको पौधे लगाने का शोक है तो आप अपने घर में कुछ पौधे, जैसे स्पाइडर प्लांट, बम्बू पाम और पीस लिली लगाएं, यह सभी पौधे नमी को सोखते हैं और हवा को शुद्ध करते हैं। इन पौधों को घर में रखें ताकि नमी का स्तर कम हो सके।
पानी के रिसाव को रोकें:
अगर आपके घर में कहीं पर भी पानी का रिसाव हो रहा है तो उसे तुरंत ठीक कराएं। पानी के रिसाव से नमी बढ़ सकती है और फंगस की समस्या हो सकती है।
सही पेंट का चुनाव:
दीवारों पर नमी-रोधी पेंट का उपयोग करें। ये पेंट नमी को सोखने से रोकते हैं और दीवारों को सुरक्षित रखते हैं।
इन सभी बातों के अलावा आप कुछ बातों का और ध्यान रखें, जैसे: कपड़ों को समय-समय पर धूप में रखें, ताकि वे सूख सकें और उनमें नमी न रहे। बेकिंग सोडा और नमक नमी को सोखने में मदद करते हैं। आप इन्हें छोटे कप में भरकर घर के कोनों में रख सकते हैं।
तो ये हैं कुछ खास टिप्स जो आपके घर में नमी को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
