उमस से बचना है तो आज ही AC में बदल दें ये सेटिंग, नहीं होगी चिपचिप : AC settings in Humidity
अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के लिए हम एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं और AC भी आपको राहत नहीं दे रहा है तो तुरंत कीजिये AC कि सेटिंग में खास बदलाव:
AC Settings in Humidity: गर्मियों का मौसम आते ही बढ़ जाती है उमस और होती है बड़ी चिपचिपाहट, और अगर बात इस साल की गर्मी की करें तो इस साल की गर्मी ने तो काफी कहर ढाया है। इस साल जिस तरह की गर्मी हो रही है, पहले ऐसी गर्मी हमने कभी नहीं देखी। क्योंकि इस साल की गर्मी बड़ी चिलचिलाती हुई है।
खैर! इस गर्मी का तो कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हाँ अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के लिए हम एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं और AC भी आपको राहत नहीं दे रहा है तो तुरंत कीजिये AC कि सेटिंग में खास बदलाव:
Also read: इस गर्मी नया AC खरीदने की है प्लानिंग, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
1. टेम्परेचर सेटिंग:

सबसे पहले आप AC का टेम्परेचर सही रखें। हमने देखा है कि कई लोग AC का टेम्परेचर 18-20 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह गलत है। आपको 24-26 डिग्री सेल्सियस पर टेम्परेचर सेट करना चाहिए। इससे न ही आपको उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि 24-26 डिग्री सेल्सियस पर टेम्परेचर बिजली की बचत भी करेगा।
2. फैन स्पीड:

इस चिपचिप वाली गर्मी से बचने के लिए आप अपने AC की फैन स्पीड को भी सही ढंग से सेट करें। अधिक फैन स्पीड पर हवा तेजी से सर्कुलेट होती है, जिससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और उमस दूर होती है। लेकिन वहीँ बात अगर रात के समय की हो तो रात के समय फैन स्पीड को कम रखना बेहतर होता है ताकि ठंड का अहसास ज्यादा न हो।
3. मोड सेलेक्शन:

AC में कई मोड्स होते हैं जैसे कूल मोड, ड्राई मोड, और ऑटो मोड। उमस भरे दिनों में ड्राई मोड का इस्तेमाल करें। इस मोड में AC से आने वाली हवा से नमी दूर होती है और आपके रूम में चिपचिपाहट नहीं होती।
4. स्विंग ऑप्शन:

AC में एक स्विंग ऑप्शन होता है जिसका प्रयोग कर के आप अपने पूरे रूम में हवा को सर्कुलेट कर सकते हैं। यह उमस को दूर करने और ठंडक फैलाने में सहायक होता है। स्विंग को ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं दोनों दिशाओं में सेट करें। इससे आपका पूरा रूम ठंडा रहेगा।
5. एयर फिल्टर की सफाई:

इन सभी सेटिंग के अलावा आपको जरुरी है कि आप AC के एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ रखें। गंदे फिल्टर न केवल हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं, बल्कि उमस को भी बढ़ाते हैं। हर 15-20 दिन में एक बार एक बार फिल्टर की सफाई जरुर करें।
6. डोर और विंडो सीलिंग:

AC का पूरा लाभ लेने के लिए यह सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियाँ अच्छी तरह से बंद हों। दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग को चेक करें और अगर इन्हें ठीक करने की नोबत है तो आप इन्हें जल्दी ही ठीक करवाए।
तो ये हैं कुछ खास सेटिंग जिन्हें अपनाकर आप उमस से बच सकते हैं और अपने घर को ठंडा और आरामदायक बना सकते हैं। तो आज ही अपने AC की सेटिंग्स चेक करें और इन महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करें ताकि उमस और चिपचिपाहट से हमेशा के लिए निजात पा सकें।
