उमस से बचना है तो आज ही AC में बदल दें ये सेटिंग, नहीं होगी चिपचिप: AC Settings in Humidity
AC Settings in Humidity

उमस से बचना है तो आज ही AC में बदल दें ये सेटिंग, नहीं होगी चिपचिप : AC settings in Humidity

अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के लिए हम एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं और AC भी आपको राहत नहीं दे रहा है तो तुरंत कीजिये AC कि सेटिंग में खास बदलाव:

AC Settings in Humidity: गर्मियों का मौसम आते ही बढ़ जाती है उमस और होती है बड़ी चिपचिपाहट, और अगर बात इस साल की गर्मी की करें तो इस साल की गर्मी ने तो काफी कहर ढाया है। इस साल जिस तरह की गर्मी हो रही है, पहले ऐसी गर्मी हमने कभी नहीं देखी। क्योंकि इस साल की गर्मी बड़ी चिलचिलाती हुई है।

खैर! इस गर्मी का तो कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हाँ अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के लिए हम एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं और AC भी आपको राहत नहीं दे रहा है तो तुरंत कीजिये AC कि सेटिंग में खास बदलाव:

Also read: इस गर्मी नया AC खरीदने की है प्लानिंग, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

1. टेम्परेचर सेटिंग:

AC Settings in Humidity
AC temperature settings

सबसे पहले आप  AC का टेम्परेचर सही रखें। हमने देखा है कि कई लोग AC का टेम्परेचर 18-20 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह गलत है। आपको 24-26 डिग्री सेल्सियस पर टेम्परेचर सेट करना चाहिए। इससे न ही आपको उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि 24-26 डिग्री सेल्सियस पर टेम्परेचर बिजली की बचत भी करेगा।

2. फैन स्पीड:

fan speed
fan speed

इस चिपचिप वाली गर्मी से बचने के लिए आप अपने AC की फैन स्पीड को भी सही ढंग से सेट करें। अधिक फैन स्पीड पर हवा तेजी से सर्कुलेट होती है, जिससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और उमस दूर होती है। लेकिन वहीँ बात अगर रात के समय की हो तो रात के समय फैन स्पीड को कम रखना बेहतर होता है ताकि ठंड का अहसास ज्यादा न हो।

3. मोड सेलेक्शन:

mode selection
mode selection

 AC में कई मोड्स होते हैं जैसे कूल मोड, ड्राई मोड, और ऑटो मोड। उमस भरे दिनों में ड्राई मोड का इस्तेमाल करें। इस मोड में AC से आने वाली हवा से नमी दूर होती है और आपके रूम में चिपचिपाहट नहीं होती।

4. स्विंग ऑप्शन:

swing option
swing option

AC में एक स्विंग ऑप्शन होता है जिसका प्रयोग कर के आप अपने पूरे रूम में हवा को सर्कुलेट कर सकते हैं। यह उमस को दूर करने और ठंडक फैलाने में सहायक होता है। स्विंग को ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं दोनों दिशाओं में सेट करें। इससे आपका पूरा रूम ठंडा रहेगा।

5. एयर फिल्टर की सफाई:

Air filter cleaning
Air filter cleaning

इन सभी सेटिंग के अलावा आपको जरुरी है कि आप AC के एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ रखें। गंदे फिल्टर न केवल हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं, बल्कि उमस को भी बढ़ाते हैं। हर 15-20 दिन में एक बार एक बार फिल्टर की सफाई जरुर करें।

6. डोर और विंडो सीलिंग:

Closed doors and windows
Closed doors and windows

AC का पूरा लाभ लेने के लिए यह सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियाँ अच्छी तरह से बंद हों। दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग को चेक करें और अगर इन्हें ठीक करने की नोबत है तो आप इन्हें जल्दी ही ठीक करवाए।

तो ये हैं कुछ खास सेटिंग जिन्हें अपनाकर आप उमस से बच सकते हैं और अपने घर को ठंडा और आरामदायक बना सकते हैं। तो आज ही अपने AC की सेटिंग्स चेक करें और इन महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करें ताकि उमस और चिपचिपाहट से हमेशा के लिए निजात पा सकें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...