Wooden Furniture Cleaning
Wooden Furniture Cleaning

Overview:

समय के साथ-साथ वुडन फर्नीचर की चमक फीकी पड़ने लगती है। लेकिन मजबूत फर्नीचर को हटाया भी नहीं जा सकता और इनपर फिर से पॉलिश करवाना काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीके आपके काम आ सकते हैं।

Wooden Furniture Cleaning: लकड़ी का फर्नीचर घर को हमेशा लग्जरी लुक देता है। लेकिन समय के साथ-साथ इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। पॉलिश उतरने लगती है और फर्नीचर का वो शानदार-रॉयल लुक खराब होने लगता है। मजबूत फर्नीचर को हटाया भी नहीं जा सकता और इनपर फिर से पॉलिश करवाना काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पुराना वुडन फर्नीचर नया जैसा चमके, वो भी बजट फ्रेंडली तरीके से तो आप कुछ घरेलू आसान तरीके अपना सकते हैं। इन तरीकों से ​आपका पुराना लकड़ी का फर्नीचर फिर से नया जैसा नजर आने लगेगा।

नींबू का रस और जैतून का तेल मिलकर आपके पुराने फर्नीचर में नई जैसी चमक लौटा सकते हैं।
Lemon juice and olive oil together can restore the new shine to your old furniture.

नींबू का रस और जैतून का तेल मिलकर आपके पुराने फर्नीचर में नई जैसी चमक लौटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक भाग नींबू का रस लें। अब इसमें दोगुनी मात्रा में जैतून के तेल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। इसे एक कपड़े पर लगाकर फर्नीचर पर लगाएं। लकड़ी में तुरंत चमक लौट आएगी। यह लकड़ी को न केवल चमक देगा, बल्कि उसे पोषण भी देगा, जिससे उसकी ड्राइनेस खत्म होगी।

सफेद सिरका आपके वुडन फर्नीचर की खोई हुई शाइन को वापस लाने का काम करता है। इतना ही नहीं यह आपके फर्नीचर को कीड़ों मकोड़ों से भी बचाएगा। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। सबसे पहले आप एक कप सफेद सिरके में दो कप पानी मिला लें, अब इसमें दो टीस्पून नारियल का तेल मिक्स करें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और फर्नीचर पर पॉलिश की तरह लगाएं। इससे आपका फर्नीचर साफ भी होगा और शाइनिंग भी लौट आएगी।  

अगर आपके पास अपने वुडन फर्नीचर को पॉलिश करने का समय नहीं है तो पैट्रोलियम जेली आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इससे कुछ ही मिनटों में आपका काम हो जाएगा। सबसे पहले आप फर्नीचर को अच्छे से साफ करके उससे धूल मिट्टी हटा लें। अब एक मुलायम कपड़े पर पैट्रोलियम जेली लें और फर्नीचर को पॉलिश करें। करीब 10 से 15 मिनट बाद एक साफ कपड़े से इसे पोंछ दें। इससे फर्नीचर की सतह चिकनी और चमकदार बन जाएगी।

हर रसोई में काम आने वाला बेकिंग सोडा वुडन फर्नीचर को चमकाने में भी बहुत ही उपयोगी है। आप इसे दो तरीकों से यूज कर सकते हैं। कई बार फर्नीचर पर चाय, पानी, खाने या अन्य निशान हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपने फर्नीचर को अच्छे से साफ कर लें। अब जरूरत के अनुसार बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फर्नीचर पर जहां भी दाग हों, वहां आप इस पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। इसके बाद मुलायम कपड़े से इसे साफ कर लें। दाग दूर हो जाएंगे। अगर आप फर्नीचर को गीला नहीं करना चाहते हैं तो दाग पर सूखा बेकिंग सोडा छिड़क कर रगड़ें। इससे भी दाग हल्के हो जाएंगे।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...