घंटों रगड़ने पर नहीं निकल रहा है शर्ट का जिद्दी दाग? अपनाएं ये ईजी से हैक्स
Dirty Shirt Cleaning Hacks : अगर शर्ट पर जिद्दी दाग हैं जो घंटों रगड़ने के बाद भी नहीं निकल रहे, तो आप कुछ आसान घरेलू उपाय (हैक्स) आजमा सकते हैं।
Dirty Shirt Cleaning Hacks : शर्ट पर लगे जिद्दी दागों को हटाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है और घंटों रगड़ने पर भी दाग नहीं निकलते। लेकिन चिंता न करें, कुछ आसान और प्रभावी हैक्स को अपनाकर आप इन जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ईजी हैक्स बताएंगे, जिससे आप गंदे होते शर्ट से मिनटों में दाग को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं ईजी से हैक्स-
Also read: छूट जाएगा डायबिटीज से हमेशा के लिए पीछा!, ये 3 स्टेप्स आएंगे आपके काम
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नैचुरल क्लीनर है। बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शर्ट को हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें। दाग धीरे-धीरे हल्का होकर गायब हो जाएगा।

सफेद सिरका और डिश सोप
सफेद सिरका और डिश सोप को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर शर्ट को सामान्य तरीके से धो लें। सिरका और डिश सोप दाग को हटाने में बहुत कारगर होते हैं, खासकर तेल और ग्रीस के दागों के लिए।
नींबू का रस और नमक
नींबू के रस और नमक को मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं और थोड़ी देर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। धूप में सूखने के बाद शर्ट को धो लें। यह तरीका पसीने और जंग के दागों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे दाग वाले हिस्से पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ें और धो लें। यह तरीका जिद्दी खून के दाग और अन्य गहरे दागों को हटाने में मदद करता है।
दूध में भिगोएं
अगर शर्ट पर स्याही या पेन का दाग है, तो शर्ट को कुछ घंटों के लिए दूध में भिगो दें। इसके बाद सामान्य तरीके से धो लें। स्याही के दाग के लिए यह उपाय बेहद प्रभावी होता है।
इन आसान से हैक्स का उपयोग करके आप शर्ट पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं, बिना घंटों मेहनत किए।
