टॉयलेट सीट के दाग को साफ करने में आ रही है दिक्कत? अपनाएं ये ईजी से हैक्स
टॉयलेट शीट क्लीन होना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आप कुछ आसान से हैक्स को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं टॉयलेट सीट के दाग को कैसे करें साफ?
Toilet Cleaning Hacks: टॉयलेट सीट पर जमे दाग न केवल देखने में खराब लगते हैं, बल्कि ये सफाई की कमी का भी संकेत देते हैं। हालांकि, इन्हें साफ करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन कुछ आसान घरेलू हैक्स के जरिए आप इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं। ये तरीके न केवल प्रभावी हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल और बजट-फ्रेंडली भी हैं। आइए जानते हैं इन ईजी हैक्स के बारे में-
Also read: वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये 5 तरह के अनारकली सूट, मौसी और बुआ भी लेंगी बलाएं
सिरका और बेकिंग सोडा

सिरका और बेकिंग सोडा टॉयलेट सीट की सफाई करने में प्रभावी होता है। साथ ही दुर्गंध भी दूर हो सकती है। इसके लिए 1 कप सिरके को
टॉयलेट सीट पर डालें। इसके ऊपर 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें। 15-20 मिनट तक इसे छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें।
नींबू और नमक
नींबू का अम्लीय गुण टॉयलेट सीट के दागों को हटाने में मदद करता है। इसका प्रयोग करने के लिए नींबू के रस को दाग वाली जगह पर डालें। थोड़ा नमक छिड़कें और इसे 10-15 मिनट तक रहने दें। इसके बाद ब्रश या स्क्रबर से साफ करें और पानी से धो लें।

ब्लीच का उपयोग
ब्लीच का उपयोग करते समय दस्ताने पहनें और अच्छी वेंटिलेशन का ध्यान रखें। इसके प्रयोग से काफी हद तक टॉयलेट सीट में चमक आ जाती है। इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच ब्लीच मिलाएं। इसे दागों पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। ब्रश से रगड़कर साफ करें।
कोला ड्रिंक का प्रयोग
कोला में मौजूद एसिड दाग दाग को हटाने में सहायक होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कोला को दाग वाली जगह पर डालें और 1-2 घंटे तक छोड़ दें। ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
यह गहरे और जिद्दी दाग हटाने में मदद करता है। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को सीधे दाग पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद रगड़कर धो लें। इससे कुछ ही देर में टॉयलेट सीट चमकने लगेगा।
ध्यान रखें कि दाग को लंबे समय तक न छोड़ें, क्योंकि समय के साथ ये हटाना मुश्किल हो सकता है। सफाई के बाद सीट को अच्छे से सुखा लें। सफाई के दौरान हमेशा दस्ताने पहनें।
