टॉयलेट के जिद्दी दागों से हैं परेशान, तो आइस क्‍यूब ट्रे आ सकती है आपके काम: Toilet Cleaning Hack
Toilet Cleaning Hack Credit: Istock

Toilet Cleaning Hack: टॉयलेट की सफाई को हमेशा से ही सबसे बोरिंग और डरावने कामों में से एक माना जाता है। इस काम को घर का कोई सदस्‍य नहीं करना चाहता लेकिन टॉयलेट को साफ-सुधरा रखना न केवल एक स्‍वच्‍छ घर के लिए जरूरी है बल्कि यह घर से बीमारियों को दूर रखने के लिए जरूरी भी होता है। खासकर टॉयलेट सीट को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। टॉयलेट साफ करते समय यूज होने वाले कैमिकल की गंध कई लोगों को परेशान कर सकती है साथ ही ये हाथों के लिए भी नुकसानदायक होती है। हालांकि यदि टॉयलेट को कुछ दिनों के अंतराल में साफ किया जाए तो टॉयलेट साफ रखना आसान हो जाता है और सफाई में मेहनत भी कम लगती है। कुछ लोग टॉयलेट को साफ करने के लिए हार्ष कैमिकल्‍स का यूज करते हैं जो टाइल्‍स और सीट को भी हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसी टेक्‍नीक के बारे में बता रहें हैं जो मिनटों में आपकी परेशानी को हल कर सकती है साथ ही टॉयलेट को नए जैसा साफ बना सकती है।

आइस क्‍यूब ट्रे का उपयोग

Toilet Cleaning Hack
Use of ice cube trays

ट्रेडिशनल टॉयलेट क्‍लीनर दाग और गंदगी से निपटने के लिए अक्‍सर हार्ष कैमिकल्‍स और खतरनाक सब्‍सटेंस का उपयोग करते हैं। हालांकि ये क्‍लीनर प्रभावी हो सकते हैं लेकिन ये आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। टॉयलेट साफ करने के लिए आजकल कई तर‍ह के हैक उपलब्‍ध है जिसमें आइस क्‍यूब ट्रे  है‍क काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस हैक में बेकिंग सोडा, नींबू का रस, डिश वॉश और साइट्रिक एसिड जैसी घरेलू चीजों का उपयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में इन सभी सामग्री को एक बॉल में मिक्‍स कर लें और आइस क्‍यूब ट्रे में जमा लें। जमी हुई क्‍यूब्‍स को टॉयलेट क्‍लीनर के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

कैसे बनाएं आइस क्‍यूब्‍स

आइस क्‍यूब बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप बेकिंग सोडा, एक चौथाई कप नींबू का रस, साइट्रिक एसिड और आधा कटोरी डिश वॉश ले लें। इन सभी सामग्री को एक बड़ी कटोरी में डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं। इसे तब तक मिलाएं जब तक कि गाढ़ा पेस्‍ट न बन जाए। इसके बाद मिश्रण को आइस ट्रे में डालें और इसे रातभर जमने के लिए छोड़ दें। क्‍यूब्‍स कमरे के तापमान पर ट्रे में लगभग 8-10 घंटे या रातभर में जम जाते हैं। क्‍यूब्‍स सेट होने के बाद उसे हटा लें और ये उपयोग करने के लिए तैयार है।

यह भी देखे-ऐसे पौधे जिनसे हमे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है

कैसे करें क्‍लीनिंग आइस क्‍यूब्‍स का उपयोग

टॉयलेट को ऐसे करें साफ
How to use cleaning ice cubes

– पहले से तैयार क्‍लीनिंग आइस क्‍यूब्‍स से टॉयलेट साफ करने के लिए आप इन क्‍यूब्‍स को टॉयलेट सीट में डाल दें।

– ध्‍यान रखें कि एक बार में एक ही टॉयलेट क्‍लीनर क्‍यूब्‍स का उपयोग करें।

– कुछ ही देर में क्‍यूब घुलना शुरू हो जाएगा और सीट में झाग एवं खुशबू आने लगेगी।

– क्‍यूब के साथ टॉयलेट ब्रश का उपयोग करके दाग और जमी हुई गंदगी को साफ करें।

– कुछ देर बाद ब्रश से रगड़ने से टॉयलेट पहले की तरह साफ और चमकदार बन जाएगा।

– इस क्‍यूब का इस्‍तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

– ध्‍यान रखें कि टॉयलेट साफ करते समय हमेशा हैंड ग्‍लब्‍ज और मास्‍क का प्रयोग करें।