लेमन ग्रास से पाए दाग-धब्बों से आज़ादी

लेमन ग्रास को स्किन के लिए काफी फायेदेमंद बताया गया है आप इसका इस्तेमाल कर अपने चेहरे से सभी दाग और धब्बों को बाय बाय कर सकते हैं। इसके लिए चलिए पहले आपको बताते है कि आखिर लेमन ग्रास में ऐसा क्या है जो आपके चेहरों को चमकदार बनाने में मदद करता है।

Lemongrass for skin: स्किन केयर नियमित रूप से न करने पर कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती है। अब चेहरे पर निखार लाने के नाम पर बाज़ार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद होते है लेकिन आम तौर पर कुछ लोग घरेलू उपायों को ज्यादा अहमियत देते हैं। अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हो चुके हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते है, तो आप अपने चेहरे पर लेमन ग्रास का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेमन ग्रास को स्किन के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है और आप इसका इस्तेमाल कर अपने चेहरे से सभी दाग और धब्बों को बाय-बाय कर सकते हैं। चलिए आपको बताते है कि आखिर लेमन ग्रास में ऐसा क्या है, जो आपके चेहरों को चमकदार बनाने में मदद करता है।    

लेमन ग्रास स्किन के लिए क्यों है गुणकारी?

benefits of Lemongrass

दरअसल, लेमनग्रास की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते है, जो न सिर्फ फेस स्किन में दाग-धब्बों को कम करने का काम करते है, बल्कि ये आपकी स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने का भी काम करते है। स्किन को डेटोक्स करने के लिए लेमन ग्रास को सबसे बेस्ट उपाय माना जाता है। ये उपाए ड्राई और ऑयली दोनों ही तरह की स्किन के लिए फायेदेमंद है।

चेहरे की चमक बढ़ाता है लेमन ग्रास

helpful for glowing skin

ऑर्गेनिक लेमन ग्रास स्किन में फॉर्म होने वाले सीबम प्रोडक्शन को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड फेस के पोर्स को अंदर से साफ करने का कम करते है। जिससे आपका फेस ग्लोइंग बनता है।

स्किन पर लेमन ग्रास का कैसे करें इस्तेमाल

glowing Skin

स्किन पर लेमन ग्रास का इस्तेमाल वैसे तो कई तरीकों से आप कर सकते हैं, लेकिन हम यहाँ आपको ऐसे तीन तरीके बताएँगे, जिसको अपनाकर आप अपनी स्किन के सभी दाग-धब्बों को छूमंतर कर देंगे।

पीसकर पेस्ट बनाएं और लगाएं

lemongrass

लेमन ग्रास का स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए आप लेमनग्रास की हरी हरी पत्तियों को तोड़कर अच्छे से पानी से साफ़ कर लें। पत्तियों के साफ़ होने के बाद इसे पीस लें और फेस पैक की तरह अप्लाई कर लें और सूखने के बाद साफ़ पानी से धो लें।

पानी में उबालकर, उसी पानी से चेहरा धो लें

boiled lemongrass

स्किन पर लेमन ग्रास का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे पानी में उबाल सकते है और ठंडा कर उसी पानी से फेस को धो लें। पानी में लेमन ग्रास को उबालने के बाद उसके तत्व पानी में मिल जाते है और उस पानी से मुंह धोने से ही उसका प्रभाव चेहरे पर दिखने लगता है।

बादाम तेल के साथ करें इस्तेमाल

Lemon grass with almond oil

तीसरा तरीका ये भी है कि आप बादाम के तेल में लेमन ग्रास को अच्छे से पका लें और इसी तेल को फेस पर लगाकर कुछ मिनट तक मालिश कर लें।

आप बताएं गए तीनों तरीको को ही अपनाकर या फिर किसी एक तरीको को अपनाकर अपने फेस के सभी दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकतें हैं।

Leave a comment