Winter Hair Tips
Winter Hair Tips

Black Tea Benefits-गरमागरम चाय पीने से दिन नकी शुरुआत करने वाले की समझ सकते हैं, कि उनके लिए चाय कितनी जरूरी है। इसके अलावा काफी लोग ब्लैक टी पीने के आदी होते हैं। हालांकि ब्लैक टी के अनगिनत फायदे होते हैं। जो शरीर के लिए तो अच्छे होते ही हैं, साथ में बालों पर भी वरदान की तरह काम करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्लैक टी से बालों को धोने से बालों की खोई हुई चमक और मजबूती वापस आ सकती है।

इसके अलावा बालों की अच्छी ग्रोथ और उनकी नेचुरल रंगत को बरकरार रखने के लिए ब्लैक टी मददगार हो सकती है। वहीं लेटेस्ट हेयर केयर ट्रेंड में भी ब्लैक टी से बालों को धोने के बारे में बताया जा रहा है। अगर आप भी अपने बालों की अच्छी क्वालिटी चाहती हैं, तो इसके बेनिफिट्स और इस्तेमाल करने का सही तरीका जान लें।

ब्लैक टी से बालों को धोने के फायदे

ब्लैक टी से बालों को धोने के फायदे
black tea is good for hair growth

• ब्लैक टी में टैनिन्स मौजूद होता है, जो एक तरह का एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। 

• बालों की स्कैल्प जो अच्छी तरह से साफ करने में टैनिन्स मदद करता है।

• ब्लैक टी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहत निकालने के अलावा उन्हें खूबसूरत और चमकदार भी बनाती है।  

• बालों की अच्छी ग्रोथ, हेयर फॉल कंट्रोल, ऑयलीनेस को दूर करने के लिए बालों को ब्लैक टी से धोया जा सकता है।

• ब्लैक टी से रूसी की पुरानी से पुरानी समस्या को दूर किया जा सकता है।

• बालकक टी में एंटी-ऑक्सीडेंट के अलावा कैफीन होता है, जो स्कैल्प को स्वस्थ्य रखने में मददगार है।

• ब्लैक टी में मौजूद टैनिन की ज्यादा मात्रा बालों की रंगत को बरकरार रखती है।

• अगर आपके बाल ब्लांड, रेड, लाइट ब्राउन या फिर हल्के रंग के हैं, तो हो सकता है इसका फायदा कम मिले। लेकिन उन्हें हेल्दी बनाए रखने में ब्लैक टी आपकी मदद कर सकती है।

ब्लैक टी से कैसे धोएं बाल?

ब्लैक टी से  धोएं बाल?
black tea solution for hair is easy to prepare

ब्लैक टी से जुड़े फायदों के बारे में तो आपने जान लिया। लेकिन इससे बालों को अहि तरीके से कैसे धोया जाए, ये जान लेना भी बेहद जरूरी है। हालांकि ब्लैक टी से बालों को घर पर धोना आसान है। लेकिन आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा कि, अगर आप जरूरत से ज्यादा कैफीनेड टी का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे बाल रूखे हो सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आप अपने बालों के हिसाब से सही ब्लैक टी को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। इसके लिए इसका सही इस्तेमाल कैसे करना चाय, चलिए जान लेते हैं। 

• सबसे पहले एक कप पानी को अच्छे से उबल लें।

• इसमें टी बैग को डालकर कम से कम आधे घंटे तक उबलने दें।

• गैस बंद करके इसे ठंडा कर लें और एक स्प्रे बोतल में में ट्रांसफर कर लें।

• अपने बालों को शैंपू करके सुखा लें।

• हल्के से नम बालों में तैयार ब्लैक टी स्प्रे करें।

• स्प्रे करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसे डायरेक्ट स्कैल्प में ना लगाएं।

• स्प्रे करने के बाद उंगलियों की मदद से हल्के हलके से बालों में मसाज करें।

• जब ब्लाक टी बालों में अच्छे से अब्जोर्ब हो जाए तो हेयर कैप पहनकर करीब 40 से 60 मिनटों के लिए छोड़ दें।

• जिसके बाद बालों को कंडिशनर करके धो लें और अच्छे से सुखा लें।

यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu

बालों को बूस्ट करने के लिए ब्लाक टी काफी अच्छी होती है। अगर आपके बात बेजान और रूखे हैं, तो उनमें नई जान और चमक अ जाएगी। लेकिन ब्लैक टी के इस्तेमाल से पहले इस बात का ध्यान रखें कि, अगर आपकी स्कैल्प में किसी तरह की कोई समस्या है, तो इसका इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा अगर कोई इन्फेक्शन, जलन या खुजली की समस्या है तो भी, बालों को ब्लैक टी से नहीं धोना चाहिए। इसके अलावा आप ब्लैक टी के इस्तेमाल से पहले एक पैच टेस्ट जरुर कर लें।

Leave a comment