Overview:5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड ऐसे बनवाएं – आसान प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बाल आधार कार्ड 5 साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया जाता है, जिसमें बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती। इसके लिए केवल बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया आसान और पूरी तरह मुफ्त है। कार्ड बनने के 60-90 दिनों के भीतर पोस्ट से घर पहुंचता है। यह कार्ड स्कूल, हेल्थकेयर और अन्य सरकारी सेवाओं में बेहद जरूरी होता है।
Baal Aadhaar Card: बच्चों के लिए स्कूल एडमिशन हो, हेल्थकेयर सर्विसेस लेनी हो या उनके नाम से निवेश करना हो – इन सब में एक डॉक्यूमेंट सबसे अहम बन चुका है: बच्चों का आधार कार्ड, जिसे बाल आधार कहा जाता है। अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है, तो सरकार ने उनके लिए स्पेशल प्रोविजन बनाया है। इस कार्ड में 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होता है जो माता या पिता के आधार से लिंक होता है।
बाल आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए न तो बच्चे के फिंगरप्रिंट्स की जरूरत होती है और न ही आईरिस स्कैन की। केवल बच्चे की फोटो, जन्म तिथि और माता-पिता की जानकारी ली जाती है। कई हॉस्पिटल्स में बच्चे के जन्म के समय ही आधार एनरोलमेंट की सुविधा मिल जाती है, जिससे अलग से सेंटर जाने की जरूरत नहीं होती।
अगर आप भी अपने नन्हे से बच्चे के लिए बाल आधार बनवाना चाहते हैं, तो जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है, फीस कितनी है, और कब तक मिलेगा कार्ड। ये जानकारी न सिर्फ आपको समय बचाने में मदद करेगी, बल्कि बिना किसी झंझट के काम आसान बना देगी।
बाल आधार क्या है?
बाल आधार कार्ड बच्चों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया एक यूनिक पहचान पत्र होता है, जिसमें 12 अंकों का आधार नंबर शामिल होता है। ये कार्ड 5 साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया जाता है और इसमें बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती। इसका कारण यह है कि इस उम्र में बच्चों की फिजिकल पहचान बार-बार बदल सकती है। इस कार्ड में बच्चे की फोटो, नाम, जन्म तिथि और किसी एक माता या पिता की डिटेल्स होती हैं। ये कार्ड स्कूल एडमिशन, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सेवाओं में काफी उपयोगी साबित होता है।
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है?
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स का झंझट नहीं है। आपको सिर्फ तीन चीज़ें चाहिए: बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जो हॉस्पिटल या नगर निगम से मिल सकता है), माता या पिता का आधार कार्ड (जिससे बच्चे का आधार लिंक होता है) और एक मोबाइल नंबर (जो पेरेंट के आधार से लिंक हो)। यह मोबाइल नंबर ही अपडेट्स और आवेदन की स्थिति जानने के लिए काम आता है। डॉक्यूमेंट्स की फोटोस्टेट कॉपी आधार केंद्र में जमा करनी होती है।
बाल आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
बच्चे के साथ किसी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं और एनरोलमेंट फॉर्म भरें। बच्चे की पर्सनल जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करें। इसके बाद केंद्र पर ही बच्चे की फोटो खींची जाएगी – बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती। प्रक्रिया पूरी होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाती है, जिसमें एक यूनिक नंबर होता है, जिससे आप आधार स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ये प्रक्रिया बिलकुल फ्री होती है और आसान भी।
कार्ड कितने दिन में मिलेगा?
एनरोलमेंट के बाद कार्ड 60 से 90 दिनों में आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर पोस्ट के जरिए पहुंच जाता है। जब भी आधार नंबर जनरेट होता है, एक SMS आपके मोबाइल पर आता है। अगर आपको डिजिटल कॉपी चाहिए, तो आप UIDAI की वेबसाइट से इसे कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे अगर कार्ड की हार्ड कॉपी खो भी जाए, तब भी आप तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या लगती है कोई फीस?
नहीं, बाल आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया एकदम फ्री होती है। ना तो एनरोलमेंट के लिए कोई फीस देनी पड़ती है, और ना ही कार्ड प्रिंटिंग या डिलिवरी के लिए। यहां तक कि जब बच्चा 5 साल का हो जाता है और बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी होता है, तब भी वह अपडेटिंग प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होती है। यानी ये एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो बिना किसी खर्च के आसानी से बनवाया जा सकता है।
