बच्चे की चाह किसे नहीं होती। बच्चा ही होता है जो किसी भी दम्पत्ति को दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी देता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस ख़ुशी से दूर रह जाते हैं। उन्हें बच्चे नहीं होते और वो एक बांझ का जीवन जीने के मजबूर हो जाते हैं। इस मजबूरी का इलाज कहां से कराएं, किस्से कराएं कौन से देश में कराए ये सवाल सबसे बड़ा होता है। साल 2020 में इन सभी सवालों को विराम देने के लिए बेस्ट हॉस्पिटल भारत में, जहां आप बेफिक्र होकर इलाज करा सकते हैं , लिस्ट साझा की गयी है जो आपकी आईवीएफ से जुड़ी अच्छी मदद करेंगे और आपको माता पिता बनने का सुख भी देंगे। तो चलये जानते हैं इंडिया भर के ऐसे हॉस्पिटल्स के बारे में जहां विश्वसनीयता के साथ एक सफल आईवीएफ का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट किया जाता है।
1. जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर- आईवीएफ के मामले में इंडिया का नम्बर वन हॉस्पिटल है। यहां विशेषज्ञों की निगरानी में सफल इलाज किया जाता है। ये अस्पताल मुम्बई में स्थित है।
• पता- 8th फ्लोर, जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डॉक्टर जी. देशमुख रोड, मुंबई- 400 026
2. अपोलो फर्टिलिटी सेंटर- फर्टिलिटी के मामले में इस हॉस्पिटल में अच्छा और बेहतर इलाज किया जाता है। ये अस्पताल हैदराबाद में स्थित है।
• पता- कोनाडपुर 2-34/2, ग्रामकौटम, प्लाट नम्बर 1.6, कोठागुडा विलेज, सेरिलिंगम पल्ली हैदराबाद-32
3. क्लाउडनाइन हॉस्पिटल- बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए अस्पताल सबसे बेस्ट है। इस हॉस्पिटल में आपको अच्छा ट्रीटमेंट दिया जाता है, जहां का खर्चा भी आपकी जेब में हो सकता है। ये हॉस्पिटल गुरुग्राम में स्थित है।
• पता- प्लाट नंबर- ए-2 मायफील्ड गार्डन्स , सेक्टर 47, गुरुग्राम, हरयाणा
4. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली- ये हॉस्पिटल यूपी गाज़ियाबाद में स्थित है। जहां पर अच्छा इलाज किया जाता है। साथ ही अन्य रोंगों के निदान के लिए भी यहां बेस्ट ऑप्शन्स हैं।
• पता- डब्लू- 3, रेडीसोन ब्लू होटल, सेक्टर 1, वैशाली- 20101, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
5. पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल- पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर मिम्बाई में स्थित है। ये अस्पताल देश के बेस्ट हॉस्पिटल्स में से एक है। जिसे मिम्बाई का सबसे साफ़ हॉस्पिटल का दर्जा भी दिया गया है।
• पता- एसवीएस रोड, महिम वेस्ट, शिवाजी पार्क, मुंबई, महाराष्ट्र- 400016
6. मैक्स मल्टी स्पेशिलिटी सेंटर- ये हॉस्पिटल दिल्ली में स्थित है। जहां बांझ दम्पत्तियों का इलाज काफी अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ किया जाता है।
• पता-एन 110, ब्लाक एन, पंचशील पार्क 110017 नई दिल्ली
7. बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- निःसंतान दम्पतियों का सफल इलाज अच्छी डॉक्टर्स की टीम के साथ किया जाता है। आईवीएफ के मामले में इस हॉस्पिटल को नाम देश में टॉप दस की श्रेणी में शामिल है। ये हॉस्पिटल दिल्ली में स्थित है।
• पता- पूसा रोड, राधा स्वामी सत्संग, राजेंद्र पैलेस, नई दिल्ली, दिल्ली- 110005
8. आकांक्षा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट- इस हॉस्पिटल में सबसे जाने माने विशेषज्ञों की टीम है। जहां अच्छा इलाज किया जाता है। ये हॉस्पिटल गुजरात में स्थित है।
• लाम्भ्वेल रोड, गुरुविला बंगले के पास, आनंद, गुजरात- 387310
9. हेज फर्टिलिटी हॉस्पिटल- ये हॉस्पिटल हैदराबाद में स्थित है। जहां आईवीएफ का ट्रीटमेंट किया जाता है। जो महिलाएं बच्चे को अपने गर्भ में रखने के लिए असमर्थ होती हैं, उन्हें अच्छे डॉक्टर्स में नेतृत्व में इलाज दिया जाता है।
• पता- 67/68, विट्टलराव नगर, मधुपुर, आर.आर डिस्ट्रिक्ट हैदराबाद-81, तेलंगाना, इंडिया 500081
10. अपोलो फर्टिलिटी सेंटर- ये हॉस्पिटल फर्टिलिटी के मामले में सारी परेशानियों का हल देता है। जहां विशेषज्ञों और काउंसलर की टीम द्वारा सफल इलाज किया जाता है। ये हॉस्पिटल चेन्नई में स्थित है।
• पता- सेलेब्रिटी बिल्डिंग्स, टी-95, 3rd एवेन्यू, अन्ना नगर, चेन्नई- 600040
ये कुछ ऐसे हॉस्पिटल हैं, जहां आईवीएफ का सफल इलाज कराया जा सकता है। ये हॉस्पिटल्स साल 2020 में टॉप 10 की श्रेणी में शामिल हैं। ये हॉस्पिटल्स आपके जीवन बच्चे के सपना पूरा करने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें-
भारत के 10 बेस्ट पेट की समस्या के अस्पताल