Ways to Attract People: एक अच्छे लीडर के यही गुण होते हैं की सब उससे अपने आप ही आकर्षित होते चले जाते हैं। उनके व्यक्तित्व में ही कोई ऐसी बात होती है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और वह जहां भी जाते हैं वह एक पॉजिटिव एनर्जी को अपने साथ लेकर जाते हैं जिस वजह से हर कोई उनकी टीम में शामिल होने के लिए उतावला होता है। अगर ऐसे ही हर कोई आपसे मिलना और बातें करना पसंद करे तो आपको अपनी वैल्यू ज्यादा महसूस होती है और कॉन्फिडेंस भी ज्यादा मिलता है। लेकिन ऐसा करें कैसे? पीपल मैग्नेट बनने के लिए आपको कुछ टिप्स का पालन करना होगा। आइए जान लेते हैं इस टिप्स के बारे में।
अच्छी स्माइल करें :
आप जिस के भी पास जाएं अपने होंठों पर और खास कर आंखों में एक स्माइल रखनी न भूलें। कुछ लोग तो आपकी स्माइल से ही काफी इंप्रेस हो जाते हैं। स्माइल करना पॉजिटिव व्यक्तित्व की पहचान होती है और लोगों को स्माइल दिखना काफी पसंद होता है।
दूसरों के नाम लें :
अगर आप दूसरों के साथ बातें करते हैं तो बीच बीच में उनका नाम जरूर लें। ऐसा करने से लोगों के दिल पर आपकी लंबे समय तक छाप छूटती है और वह आपको काफी समय तक याद रख पाते हैं क्योंकि उन्हें वैल्यूड महसूस हो पाता है।
दूसरों की तारीफ करें :
आप दूसरों की तारीफ करें लेकिन ऐसे नहीं की वह साफ पता चले बल्कि ऐसे की आप उन्हें डायरेक्ट न कह रहे हों। किसी के गुणों की सराहना कर सकते हैं लेकिन डायरेक्ट उनका नाम लेने से बचें।
दूसरों को फील करें :
अगर आप दूसरों की बातें ध्यान से सुनते हैं और सामने वाले को लगता है की आप उन्हें फील कर पा रहे हैं तो वह आपसे ज्यादा इंप्रेस हो सकते हैं।
