अपने घर में लगे पौधों को कैसे और कब पानी दें: Gardening Tips
Gardening Tips

Gardening Tips: पानी का जितना महत्व जीव जंतुओं के लिए है उतना ही पेड़ पौधों के लिए भी है। बिना पानी के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। लेकिन पानी की उपलब्धता के साथ साथ उसकी मात्रा भी सुनिश्चहित करनी होती है। यदि हम पौधे को ज़्यादा पानी देंगे तो उसकी जड़े सुख जाएँगी और वह सड़ जाएगा। यदि हम कम पानी देंगे तो भी पानी के अभाव में सूख जाएगा। इसलिए, पौधों को पानी आवश्यकता अनुसार देनी चाहिए। यह सुनिश्चहित रखना चाहिए की पौधों को उतना ही पानी दिया जाए जो उनके विकास के लिए फ़ायदेमंद हो। 

Also read : इनडोर बांस के पौधों की देखभाल कैसे करें?: Lucky Bamboo Plant

Gardening Tips
Water according to plants

हर पौधे की अपनी अलग अलग ज़रूरत होती है। उसे उसी ज़रूरत के मुताबिक़ पानी देना चाहिए। लेकिन मिट्टी की नमी को देखकर भी इस बात का पता लगा लेना चाहिए की पौधे को पानी देना है की नहीं। इसलिए पौधों को जब पानी दें गमले की मिट्टी को चेक कर लेना चाहिए। ऐसे में यदि एक या फिर दो इंच तक मिट्टी सूखी होती है तो उसे पानी दें। लेकिन यदि मिट्टी में नमी की मात्रा बरक़रार है तो इसका मतलब है कि पौधे को पानी देने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा करने से पौधे हमेशा हरे भरे रहेंगे। 

give water in the morning
give water in the morning

गर्मी, सर्दी और बरसात। पौधों को हर एक मौसम में पानी की अलग अलग आवश्यकता होती है। गर्मी के मौसम को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए कई बार डेली उन्हें पानी देना होता है। वहीं सर्दी और बरसात के मौसम में पौधों को पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है। ऐसे में पौधे को ज़्यादा पानी देने की ज़रूरत नहीं होती है। आप सप्ताह में तीन या चार दिन पानी दे सकते हैं। इस तरह से पानी देने से आपके पौधे सिखेंगे नहीं और उनका समुचित विकास होगा। 

Season
water according to season

पौधों को हमेशा शाम या फिर सुबह के समय पानी देना चाहिए। ऐसे में पानी मिट्टी में ज़्यादा देर तक टिका रहता है। दोफ़र में पानी देने से पानी का ज़्यादातर हिस्सा भाप बनकर उड़ जाता है। ऐसे में यह बात बहुत ही ज़्यादा आवश्यक हो जाती है कि पौधे को कब पानी देना चाहिए। इस बात का भी फ़र्क पड़ता है कि पौधे कहाँ रखे गए हैं। बालकनी में रखे पौधे को कम पानी की आवश्यकता होगी और टरेस पर रखे पौधे को ज़्यादा पानी चाहिए होता है। इसलिए आपको अपने पौधे के प्रकृति के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

water plants
when to water plants

किसी पौधे को कितना पानी चाहिए यह काफ़ी हद तक पौधे की प्रकृति पर भी निर्भर करता है। यदि आप अपने घर में इंडोर पौधा लगाते हैं तो उसे बहुत कम पानी की ज़रूरत पड़ेगी। लेकिन आपने अपने घर में आउटडोर पौधा लगाया है तो आपको उसे बहुत ज़्यादा पानी देने की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में आपको पहले से इस बात का ख़्याल रखना चाहिए कि यह किस तरह का पौधा है और इन्हें कब कब पानी देना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके पौधे कभी नहीं सूखंगे और उनका विकास भी बहुत ही तेज़ी से होगा।