सिर्फ लड़का ही क्यों, लड़की भी उठाए हनीमून का खर्च: Honeymoon Expenses
Honeymoon Expenses By Girls

Honeymoon Expenses: शादी से पहले आप कितनी भी अच्छी-अच्छी जगहों पर घूम लें लेकिन हनीमून हर किसी के लिए खास होता है। फिर वो चाहे प्रेम विवाह वाले शादीशुदा जोड़े हों या अभिभावकों की पसंद से शादी करने वाले जोड़े। सभी के लिए यह एक यादगार पल होता है। सच कहें तो हनीमून न सिर्फ शादी की थकान को दूर करने का एक विकल्प है बल्कि इससे दोनों के बीच आपसी समन्वय और विश्वास बढ़ता है। इस विश्वास को बढ़ाने के लिए आजकल के लड़का-लड़की शादी से जुड़े खर्चों पर भी दूल्हा-दुलहन बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इन्हीं खर्चों में शामिल है हनीमून। पहले के समय से लेकर अब तक सामाजिक रीति-रिवाजों में कई तरह के बदलाव हुए हैं। आजकल लड़कीवाले और लड़केवाले शादी में एक समान खर्च कर एक जिम्मेदार भूमिका अदा करते हैं। वैसे तो लड़केवालों की तरफ से हनीमून का खर्च उठाने की परंपरा रही है लेकिन आज ये समय बदल गया है। इसे आत्मनिर्भरता कहें या जिम्मेदारी कि लड़का और लड़की दोनों ही हनीमून के खर्च को लेकर एक दूसरे से बात करते हैं। न सिर्फ बात करते हैं बल्कि एक समान खर्च भी करते हैं। दोनों के आत्मनिर्भर होने के कारण ही शायद ये सोच विकसित हुई है। हनीमून का खर्च अगर भावी पति-पत्नी करते हैं तो इससे न सिर्फ आपका जिम्मेदार होना दर्शाता है बल्कि कई फायदे भी होते हैं। इस लेख में हम आपको भावी पति-पत्नी द्वारा हनीमून का खर्च उठाए जाने के फायदे बता रहे हैं, जो आपकी इस यात्रा को सुखमय बना देंगे।

Also read : शादीशुदा कपल हनीमून से वापस आकर ज़रूर करें ये काम

खर्च को लेकर जीवनसाथी से करें बात

महंगाई को देखते हुए पति और पत्नी दोनों का पैसे कमाना समय की मांग है। सिर्फ किसी एक की कमाई पर घर का सारा खर्च आने से उस पर बोझ बढ़ता है। ठीक इसी तरह अगर आप शादी से पहले अपने साथी के साथ हनीमून के खर्च को लेकर बात करते हैं तो आपके जीवनसाथी पर आपके जिम्मेदार होने का प्रभाव पड़ता है। अब वो दौर नहीं है कि अगर पत्नी आधा खर्च उठाएगी तो पति के अहंकार को ठेस पहुंचेगी। 21वीं सदी में अब पति भी पत्नी की आर्थिक मदद को बिना अहंकार के स्वीकार करता है। ऐसे में न सिर्फ एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ता है बल्कि खर्च के प्रति दोनों की जिम्मेदारी का भी एहसास होता है।

चुन सकते हैं अच्छी डेस्टिनेशन

हर लड़की चाहती है कि वो अपना हनीमून अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन पर मनाए लेकिन जब बात सिर्फ पति के खर्च पर हनीमून मनाने की आती है तो लड़कियों को पति की चुनी हुई जगह पर ही जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप खुद पैसे कमाती हैं तो अपने भावी पति से हनीमून खर्च को लेकर बात करें। उन्हें कहें कि आप अपनी पसंद के हनीमून डेस्टिनेशन पर जाना चाहती हैं इसके लिए आप आधा खर्च भी उठाएंगी। आपकी ये पहल न सिर्फ आप दोनों के बीच विश्वास पैदा करेगी बल्कि आपके पति पर हनीमून खर्च का सारा बोझ भी नहीं आएगा और आप दोनों बराबर योगदान देकर अपनी पसंद की जगह पर जा सकते हैं।

मिलकर बनाएं बजट

Budget
Honeymoon Expenses-Decide Budget

घर खर्च हो या मकान बनाना, बजट हम हर किसी का तैयार करते हैं तो हनीमून का क्यों नहीं। बजट से हम अपने खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं। अगर आप खुली सोच के लोग हैं और आपकी शादी होने जा रही है तो अपने भावी पति के साथ हनीमून खर्च को लेकर बजट तैयार करें। दरअसल, कुछ लोग अपने हनीमून को इतना लग्जरी बना लेते हैं कि उनके आगे के खर्च डगमगा जाते हैं। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर पॉकेट फ्रेंडली बजट तैयार करें। अगर हनीमून के बाद उस बजट में से कुछ बच जाए तो आप भविष्य के लिए भी कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया और इंटरनेट का लें सहारा

आजकल कई ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल ऐप हनीमून पैकेज उपलब्ध कराती हैं। अपने हनीमून के लिए आप इनकी मदद लें सकते हैं। किसी अच्छी एजेंसी और ऐप को चुनने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें। सोशल मीडिया पर आपको एजेंसी और ऐप के बारे में रिव्यु मिल जाएंगे, जो अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं। इसके लिए आप इन इंटरनेट पर एजेंसी और ऐप की रेटिंग भी चेक कर सकते हैं।

ठहरने के लिए होटल नहीं होम स्टे को चुनें

आजकल लोगों में होटल की जगह होम स्टे में ठहरने का क्रेज है। होम स्टे होटल के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। बावजूद उनमें होटल की ही तरह सुविधाएं मिल जाती हैं। इतना ही नहीं होम स्टे में आपको पूरी तरह से घर में होने जैसी फीलिंग आती है। अगर आपके पार्टनर को औपचारिकता पसंद नहीं है तो आप होम स्टे को चुन सकते हैं। ये आपके लिए पूरी तरह से बजट फ्रेंडली साबित होगा।

शादी में मिले शगुन का करें इस्तेमाल

शादी में छोटा-मोटा नहीं बल्कि लाखों का खर्चा होता है। ऐसे में अगर आप हनीमून पर भी लाखों खर्च करते हैं तो भविष्य में आपका बजट बिगड़ सकता है। ऐसे में अगर आप वॄकग महिला नहीं हैं तो अपने पार्टनर पर हनीमून का खर्च कम करने के लिए आप शादी में मिले कैश शगुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आपका शगुन सही काम में खर्च होगा।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...