Natural Cleaners: हर भारतीय घर में साफ सफाई को बहुत महत्व दिया जाता है। हर कोई चाहता है कि उसका घर चमचमाए। इसके लिए अक्सर कई प्रकार के प्रोडक्ट्स सभी यूज करते हैं। कोशिश यही होती है कि इनसे घर साफ होगा, लेकिन इसमें उपयोग होने वाले केमिकल हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स हमारी सेहत के लिए जहर के समान काम करते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हम घर में ही उपलब्ध नेचुरल क्लीनर्स का उपयोग करें। इससे दो काम होंगे, पहला ये हमारी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, दूसरा यह कि ये काफी बजट फ्रेंडली होते हैं।
इसलिए खतरनाक है ये प्रोडक्ट्स

बाजार के कई क्लीनर्स में हानिकारक केमिकल होते हैं। इन्हीं में से एक है ड्रेन क्लीनर। घरों की नालियों को साफ करने के उपयोग में लिए जाने वाले ड्रेन क्लीनर में सल्फ्यूरिक एसिड और लाइ जैसे केमिकल होते हैं। ये स्किन और आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं। इनसे निकलने वाला धुआं भी हमारे लिए हानिकारक होता है। ड्रेन क्लीनर की तरह ही टॉयलेट क्लीनर में भी कई हानिकारक केमिकल होते हैं। इसमें 10 प्रतिशत तक एसिड होता है। जो स्किन बर्न का कारण बन सकता है। वहीं बच्चों के लिए ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। घर की साफ सफाई के लिए अक्सर लोग ब्लीच का उपयोग करते हैं, लेकिन यह भी सेहत के लिए नुकसानदायक है। ब्लीच से नाक, स्किन, आंखों और गले में जलन हो सकती है। ब्लीच अगर स्किन पर गिर जाए तो आपको इससे लाल चकत्ते की समस्या हो सकती है।
सोडा है बेहद शक्तिशाली
हमारे घर में ऐसे कई नेचुरल क्लीनर्स हैं जो न हमें नुकसान पहुंचाते हैं और न ही पर्यावरण को। ऐसे में इन बजट फ्रेंडली क्लीनर्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है। सोडा को सफाई का राजा कहा जा सकता है। यह न सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि इसके असंख्य उपयोग भी हैं।
— अगर आपके फ्रिज में दुर्गंध आती है तो आप थोड़ा सा सोडा अपने फ्रिज में रखें। सोडा में शक्तिशाली प्राकृतिक दुर्गंध होती है, जो खाने की गंध को अवशोषित कर लेता है। ऐसे में जब फ्रिज में सोडा रखते हैं तो उसकी बदबू दूर हो जाती है।
— कई बार छोटे बच्चे गद्दों या कालीन पर उल्टी कर देते हैं या दूध गिरा देते हैं, जिससे काफी बदबू आती है। ऐसे में आप उसपर सोडा छिड़कें, सारी दुर्गंध दूर हो जाएगी।
— अगर आपको अपनी रसोई के वर्कटॉप्स, ओवन, सिंक, कुकर और सॉस पैन से जिद्दी दाग को हटाने हैं तो आप डिश वॉश लिक्विड में सोडा मिलाकर इन्हें साफ करें। दाग मिनटों में दूर होंगे।
— अगर कपड़ों पर तेल के दाग लग गए हैं तो सोडा लगाकर उन्हें रगड़ने से दाग हट जाएंगे।
सफेद सिरका है बड़े काम का

सफेद सिरका लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। यह जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके कई गुण आपके सफाई कामों को आसान बना देंगे।
— अगर आपकी खिड़कियों के कांच और आइने गंदे हो गए हैं तो आप सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें, तैयार है आपका मिरर क्लीनर। इससे सारे दाग हट जाएंगे।
— बाथरूम की टाइल्स, बेसिन और नल पर अक्सर पानी के दाग जम जाते हैं। ऐसे में सिरके और पानी के मिश्रण से आप उन्हें साफ कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद इन्हें साफ पानी से धोना न भूलें।
— वाशिंग मशीन के पाइप में अकसर गंदगी जमा हो जाती है, जिसे निकालना मुश्किल काम होता है। ऐसे में आप डिटर्जेंट पाउडर में आधा कप सिरका डालें और मशीन को सामान्य वॉश साइकिल पर खाली चलाएं। पाइप की सारी गंदगी निकल जाएगी।
— डिशवॉशर अक्सर काफी गंदे हो जाते हैं और उनमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में डिशवॉशर के बेस में डिटर्जेंट के साथ समान मात्रा में सिरका डालें। फिर इसका क्लीनिंग प्रोसेस पूरा होने दें। गंदगी हटने के साथ ही इसकी बदबू भी दूर हो जाएगी।
नींबू का रस ही नहीं छिलके तक आएंगे काम

नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। नींबू लगभग हर घर में बहुत ही आसानी से मिल जाता है और यह बजट फ्रेंडली विकल्प भी है।
— अक्सर चॉपिंग बोर्ड से प्याज, लहसुन या फिर मछली की गंध आने लगती है। कई बार इसपर दाग भी लग जाते हैं। ऐसे में आप आधे नींबू या नींबू के रस में भीगे कपड़े से चॉपिंग बोर्ड को रगड़ कर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे धो लें। चॉपिंग बोर्ड न सिर्फ चमक उठेगा, बल्कि इसकी गंध भी दूर होगी।
— कई बार फर्श पर सिलेंडर या लोहे के जाल के कारण जंग के दाग पड़ जाते हैं। उन्हें हटाने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर में आधा कप नींबू का रस मिला लें। अब दाग पर इसे रगड़े, दाग दूर हो जाएंगे।
— नींबू का रस निकालने के बाद इसके छिलकों को फेंके नहीं, ये भी बहुत काम के हैं। इन छिलकों से आप पीतल, तांबे और लोहे के बर्तनों को साफ करें, ये चमक जाएंगे। अगर ये ज्यादा गंदे हैं तो नींबू के छिलके में साबुन लगाकर बर्तन साफ करें।
— किचन के सिंक से कई बार बदबू आने लगती है। ऐसे में आप स्क्रब में नींबू का रस और डिश वॉश लिक्विड डालकर इससे सिंक साफ करें। आपका सिंक न सिर्फ चमक उठेगा, बल्कि इसकी बदबू भी दूर हो जाएगी।
करनी है फटाफट सफाई तो काम में लें फिटकरी

फिटकरी बहुत ही काम की चीज है। इसके कई उपयोग हैं, जिन्हें लोग जानते नहीं है। यह बेहतरीन क्लीनर है। फिटकरी हाइड्रेटेड डबल सॉल्ट होती है। इसी कारण इसमें कई गुण छिपे होते हैं।
— अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का फर्श चमके तो आप इसके लिए फिटकरी काम में लें। दो इंच फिटकरी का टुकड़ा गरम पानी में डालें। जब फिटकरी पिछल जाए तो इस पानी से फर्श साफ करें। फर्श चमक उठेगा।
— फिटकरी से पीने के पानी को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप फिटकरी का टुकड़ा पानी के मटके या छोटी टंकी में पांच से सात बार घुमाएं। पानी साफ हो जाएगा। फिटकरी के कारण पानी की गंदगी नीचे बैठ जाती है।
