हेल्‍थ इंश्‍योरेंश क्‍यों है जरूरी, जानें इसके 6 कारण: Health Insurance Importance
Health Insurance Importance Credit: Istock

Health Insurance Importance: दिन-ब-दिन महंगे होते मेडिकल खर्च और कोरोना वायरस जैसी महामारी से सबक लेते हुए ज्‍यादातर लोग अब हेल्‍थ इंश्‍योरेंस को लेकर अपना इंट्रेस्‍ट दिखा रहे हैं। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस मेडिकल जरूरत या अस्‍पताल में भर्ती होने पर वित्‍तीय सुरक्षा प्रदान करता है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस न केवल आपकी फाइनेंशियली मदद करता है बल्कि बीमारी के समय आपका पूरी तरह से साथ भी निभाता है। हालांकि आज भी कई लोग हेल्‍थ इंश्योरेंस को लेकर कंफ्यूज्‍ड हैं या इसे अपनाने में हिचकिचाते हैं। लेकिन कई बार ऐसी सोच की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस हमारे लिए क्‍यों जरूरी है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स

महंगे मेडिकल खर्च से राहत

Health Insurance Importance
Health Insurance Importance in Expenses

समय के साथ बीमारियों और टेक्‍नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही मेडिकल ट्रीटमेंट की लागत में भी कई गुना बढ़ोतरी हुई है। छोटा सा छोटा इलाज भी कराना अब आपकी जेब पर काफी बड़ा बोझ डाल सकता है। ऐसे में यदि आपके पास हेल्‍थ इंश्‍योरेंस है तो आपको महंगे खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। हॉस्‍पिटल के महंगे ट्रीटमेंट को आप आसानी से हैंडल कर सकेंगे।

लाइफस्‍टाइल रोगों से लड़ने में मदद

बेतरतीब लाइफस्‍टाइल की वजह से 45 साल की उम्र वालों को लाइफस्‍टाइल से जुड़ी बीमारियां होना अब बहुत आम हो गया है। स्‍ट्रेस, शहरीकरण, नॉन फि‍जिकल एक्‍टीविटी, स्‍क्रीन पर बहुत अधिक वक्‍त बिताना और खराब ईटिंग हैबिट्स की वजह से कम उम्र में ही बीमारियां घेर रही हैं। हार्ट से जुड़ी प्रॉब्‍लम्‍स, श्‍वसन संबंधी रोगों, या मोटोपे जैसी जटिल बीमारियों का इलाज कराना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस आपको लाइफस्‍टाइल जनित रोगों से जंग लड़ने में मदद कर सकता है।

परिवार की सुरक्षा

किसी बड़ी और अच्‍छी बीमा कंपनी से खरीदा हुआ हेल्‍थ इंश्‍योरेंस आपको और आपके परिवार दोनों को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बना सकता है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने से परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के लिए अलग से बीमा खरीदने की आवश्‍यकता नहीं पड़ती। कुछ हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी परिवार की जिम्‍मेदारी भी बखूबी उठाने में सक्षम होती हैं। 

टैक्‍स छूट का लाभ 

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के लिए भुगतान किए गए वार्षिक प्रीमियम पर आप आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्‍स छूट का दावा कर सकते हैं। 60 वर्ष से कम आयु के पॉलिसी होल्‍डर को  25,000 रुपए तक के प्रीमियम भुगतान पर टैक्‍स छूट मिलती है। और अगर कोई व्‍यक्ति अपने माता-पिता के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदता है, तब वह एक वित्‍त वर्ष में 50 हजार रुपए तक प्रीमियम भुगतान पर टैक्‍स छूट का लाभ हासिल कर सकता है।

बचत को रखे सुरक्षित

keep savings safe
keep savings safe

आजकल बीमारियों के इलाज पर एक बड़ी रकम खर्च होती है। अगर आपके पास एक अच्‍छी और भरोसेमंद हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी है तो आप अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी का उपयोग करके आप कैशलेस भुगतान कर अपना जमा किया हुआ पैसा बचा सकते हैं।

मल्‍टीपल कवरेज लाभ

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी आपकी कई तरह से मदद कर सकती है। इसके तहत रोगी के अस्‍पताल में भर्ती होने के खर्च, अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद का खर्च, एम्‍बुलेंस का खर्च, दवाईयों का खर्च, बच्‍चे की देखभाल जैसे सभी खर्च मल्‍टीपल कवरेज में कवर होते हैं। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की वजह से इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होती।