Overview:अगर आप 30 की उम्र तक भी नहीं लिया है हेल्थ इंश्योरेंस तो, आपको पड़ सकता है पछताना
अगर किसी को किसी भी समय मेडिकल इमरजेंसी पड़ती है और आपकी आर्थिक हालात अच्छे नहीं है तो उनका भी अच्छी तरह से हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए ध्यान रखा जा सकता है।
Health Insurance: देखा जाए तो आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है। यह महंगे इलाज के चलते आने वाले खर्चों को आराम से कवर कर सकता है। अगर किसी को किसी भी समय मेडिकल इमरजेंसी पड़ती है और आपकी आर्थिक हालात अच्छे नहीं है तो उनका भी अच्छी तरह से हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए ध्यान रखा जा सकता है।
अधिकतर आज के समय में वित्तीय सलाहकार लोगों को यही सलाह देते हैं, कि वह जल्द से जल्द एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस अपने नाम करवाएं। जी हां, बिल्कुल आज के इस आर्टिकल में हम आपको भी इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि किन 7 कारणों की वजह से आपको 30 साल से पहले हेल्थ इंश्योरेंस जरूर ले लेना चाहिए।
सबसे पहला कम प्रीमियम
अगर आप 25 साल की उम्र में 500000 का हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि उसका प्रीमियम आमतौर पर ₹5000 के करीब आता है। 35 के होने के बाद यह ₹6000 और 47 की होने के बाद यह ₹8000 तक भी पहुंच सकता है। सबसे बड़ी वजह यही होती है कि आपको जल्द से जल्द हेल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए।
कंपनी द्वारा दिए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस में कम कवर

अधिकतर संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले कई लोग केवल इसीलिए हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लेते हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी की ओर से ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस दे दिया जाता है। लेकिन आजकल देखा जाए तो इलाज के खर्च को देखते हुए पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस लेना भी उतना ही ज्यादा जरूरी हो गया है।
लाइफस्टाइल में बदलाव
आज के समय में लाइफ स्टाइल में बहुत ही ज्यादा बदलाव आ गया है और यही वजह है कि 45 साल के होते होते हमें बहुत सारी बीमारियां घेर लेती है। जैसे कि डायबिटीज, हार्टअटैक और भी कई अन्य बीमारियां हमारे शरीर में घर कर लेती है। अधिकतर बीमारियां युवा लोगों को बहुत ही जल्दी पकड़ रही है। यही वजह है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
आर्थिक सुरक्षा

आज के समय में देखा जाए तो छोटी-छोटी बीमारी में भी हॉस्पिटल में लाखों का खर्चा आ जाता है, और वही अगर आपको कोई बड़ी बीमारी हो जाए तो आपकी पूरी जमा पूंजी उसी बीमारी में लग जाती है। इसीलिए अगर आप समय रहते हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो यह आपको आर्थिक सुरक्षा भी देती है।
टैक्स की बचत
हेल्थ इंश्योरेंस आपकी टैक्स बचत में एक सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत आपको अपने और पत्नी एवं बच्चों के लिए प्रीमियम भरने पर ₹50000 तक की और माता-पिता के लिए प्रीमियम भरने पर ₹50000 तक की छूट दी जाती है।
जल्द ही इंश्योरेंस लेने का फायदा

30 साल तक आमतौर पर किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं होती है, इसीलिए बेहद कम प्रीमियम पर आपको हेल्थ इंश्योरेंस मिल जाता है, और साथ ही बीमारियों के कवरेज का कोई वेटिंग पीरियड नहीं मिलता है।
ओपीडी और डायग्नोस्टिक टेस्ट कवर
इंश्योरेंस लेने का सबसे अच्छा और बड़ा फायदा यह होता है, कि आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले खर्च के अलावा कंपनियां पॉलिसीहोल्डर को उससे पहले और उसके बाद हुए खर्च जैसे ओपीडी और डायग्नोस्टिक टेस्ट इत्यादि का भुगतान भी करती है।
अगर आपकी भी उम्र 30 है या उससे अधिक है तो अब भी समय है आपको जल्द से जल्द इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।