इन सेलिब्रिटी माओं से सीखें मॉम गिल्‍ट के साथ कैसे करें डील: Deal with Mom Guilt
Deal with Mom Guilt

Deal with Mom Guilt: पिछले दिनों बॉलीवुड से टीवी तक कई जानी मानी अदाकाराओं के जीवन में वो दौर आया जो हर लड़की को पूरी तरह बदल देता है। हम बात कर रहे हैं मां बनने की जर्नी की। आलिया भट्ट, गौहर खान, दिशा परमार जैसी कई अदाकाराएं जीवन के सुखद अहसास से गुजर रही हैं। ज्‍यादातर महिलाओं का जीवन मां बनने के बाद पूरी तरह बदल जाता है। उनकी अपना जीवन और कैरिअर में ठहराव आ जाता है। लेकिन इन नई जेरनेशन की मांओं ने महिलाओं को मां बनने के बाद वापस अपनी प्रोफेशनल लाइफ की शुरूआत करने की झिझक को तोड़ा है। इन सभी में बच्‍चों के जन्‍म के कुछ दिनों बाद ही वापस अपने प्रोफेशन में कदम रखने का निर्णय लिया। ऐसा नहीं है कि इस दौरान इन्‍हें मॉम गिल्‍ट का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद वे अपने इस नए रोल के साथ काम को बैलेंस करने की कोशिश में लगी हैं। आइए बताते हैं इनकी इस जर्नी के बारे में।

Also read: आप अपने माता-पिता को पर्याप्त प्यार नहीं करने के लिए दोषी महसूस करते हैं

हाल ही में आलिया भट्ट ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर राहा को छोड़कर काम पर वापस जाने के बारे में बात की। आलिया ने अपनी प्रैग्‍नेंसी के दौरान भी काम से विराम नहीं लिया था। वहीं राहा के जन्‍म के बाद भी वे जल्‍द ही बचे हुए प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने लगीं थीं। उन्‍होंने एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि रॉकी और रानी के कश्‍मीर के शूट पर वे डिलीवरी के बाद राहा को पहली बार छोड़कर गईं थीं। आलिया ने कहा मां बनने के बाद आप भले ही बच्‍चे से अलग हों लेकिन आपका शरीर अलग नहीं होता। उनके लिए वो समय काफी कठिन था। मुझे गिल्‍ट हो रहा था कि मैं राहा को छोड़कर आई। लेकिन रणवीर ने मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की। उसने अपने काम को होल्‍ड पर किया और राहा कि देखभाल की जिम्‍मेदारी ली। उसने कहा कि वो राहा को संभालेगा। उसके बाद मुझे थोड़ी राहत मिली। हालांकि इसके बाद भी राहा को छोड़कर काम पर आना आसान नहीं होता है। ये बात सच है कि बच्‍चों को छोड़ मां का काम पर वापस जाना मुश्किल होता है। लेकिन जब भी बच्‍चे को छोड़कर काम पर वापस जाएंगी इस मॉम गिल्‍ट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इस अहसास के साथ काम पर वापस जा इससे डील करना बेहतर है।

गौहर खान ने इस साल मई में बच्‍चे को जन्‍म दिया। उसके कुछ दिनों बाद ही वे भी अन्‍य सेलिब्रिटी मॉम्‍स की तरह अपनी फिटनेस वापस पहले जैसी पाने के लिए काम करने लगी। यही नहीं बच्‍चे के जन्‍म के कुछ दिन बाद ही वे वापस शूट्स करने लगी थीं। हाल ही में वे सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘झलक दिखला जा’ के साथ बतौर होस्‍ट जुड गई हैं। गौहर भी आज की मांओं की तरह मां बनने के सफर के साथ साथ अपने काम को भी जारी रखना चाहती हैं। किसी भी महिला के लिए मां बनने के बाद छोटे बच्‍चे को छोड़कर उससे अलग होना मुश्किल होता है। लेकिन मां बनने के बाद ये सेलिब्रिटी मॉम्‍स मां की ममता के साथ अपने वजूद को भी बरकरार रखने के लिए मेहनत करना जरूरी मानती हैं।

टेलीविजन की जानी मानी अदाकारा दिशा परमार प्रेग्‍नेंसी जर्नी से लेकर बेबी के बर्थ के बाद की जर्नी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रही हैं। उन्‍होंने बेबी के जन्‍म के बाद ही जल्‍द ही काम पर वापस जाने की बात की थी। दिशा ने कहा था कि वे लम्‍बा ब्रेक नहीं लेना चाहती। हाल ही में दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट भी साझा किया था। जिसमें उन्‍होंने ने लिखा था बैक टू वर्क। शूट का पहला दिन। हालांकि अभी तक उनके प्रोजेक्‍ट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

कॉमेडी क्‍वीन भारती सिंह भी उन मांओं में से हैं जिन्‍होंने डिलीवरी के पहले भी और डिलीवरी के बाद अपना काम करना जारी रखा। भारती ने बच्‍चे के जन्‍म के 12 दिनों बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी। उस समय उन्‍हें बहुत ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन भारती ने कहा मैं अपने बच्‍चे को हर्ष के परिवार और मेरे परिवार के साथ साथ सपोर्टिंग स्‍टाफ के साथ सुरक्षित छोड़कर आती हूं। साथ घर पर मॉनिटीरिंग के लिए सीसीटीवी लगवाया है। मेरी काम के प्रति पहले से कुछ कमिटमेंट थीं जिन्‍हें पूरा करना मेरी जिम्‍मेदारी है। मां बनने के बाद भारती के जीवन में एक जिम्‍मेदारी बढ़ी है न कि पहले की जिम्‍मेदारियां कम हुईं हैं। भारती ने कहा कि अगर वे बच्‍चे को अकेला छोड़ती तो उन्‍हें गिल्‍ट होता लेकिन बच्‍चे के साथ उनके परिवार के लोग हैं। इसलिए उन्‍हें मॉम गिल्‍ट नहीं होता।

तो अगर आप भी मां बनने के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वापसी करना चाहती हैं। तो इन सेल्रिबिटीज की तरह अपने पार्टनर, परिवार और हाउस हैल्‍प की मदद से अपनी इस जर्नी के साथ काम पर भी फोकस कर सकती हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...