भय, रोग, दोष दूर करेंगे हनुमान जी के ये प्रभावशाली मंत्र, इस विधि से करें जाप: Hanuman Ji Mantra
Hanuman Ji Mantra

Hanuman Ji Mantra: भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की महिमा से हर भक्त परिचित हैं। हनुमान जी को अजर अमर का वरदान प्राप्त हैं, इसलिए आज भी यह धरती पर मौजूद हैं। हनुमान जी को कलियुग के देवता भी कहा गया है। हिंदू धर्म में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित रहता है। पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा अर्चना करने से जीवन के समस्त दूख दर्द दूर हो जाते हैं। सभी को हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से पढ़ना चाहिए। शास्त्रों में हनुमान जी के चमत्कारी व प्रभावशाली मंत्रों का उल्लेख मिलता है। मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से बजरंगबली अपने भक्तों का बेड़ा पार लगाते हैं। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में।

कैसे करें मंत्रों का जाप

Hanuman Ji Mantra
Hanuman Ji Mantra Jaap

धर्म शास्त्रों में हनुमान जी के नाम का महत्व बताया गया है। हनुमान जी को बजरंगबली भी कहा जाता है। बजरंगबली के नाम का अथ है, हीरे और वज्र। यानी हीरे और वज्र जैसा शरीर, जिसे तोड़ना असंभव है। जिसे कोई पराजित नहीं कर सकता। धर्म ग्रंथों में हनुमान जी की शक्तियों के बारे में भी बताया गया है। हनुमान जी के पास ऐसी दिव्य और अलौकिक शक्तियां हैं, जो किसी भी देव के पास नहीं है। हनुमान जी को महाबली भी कहा जाता है, क्योंकि उनसे भूत पिशाच सब डरते हैं। हनुमानजी के मंत्रों के जाप से मन शांत रहता है और भय दूर होता है। इससे घर में सुख—समृद्धि बनी रहती है।

हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र

Hanuman Ji Mantra
Hanuman Ji Mantra Benefits

मन से भय दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

ॐ हं हनुमंते नम: ,

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

जीवन में अगर समय बाधाएं बनी रहती हैं, तो इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

जीवन में सभी संकटों से छुटकारा के लिए इस मंत्र का सच्चे मन से जाप करें।

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!

सभी तरह के संकट दूर करने के लिए मंत्र

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

कर्ज से मुक्ति के लिए बेहद है हनुमान जी का यह मंत्र

ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

अगर आपको शत्रु बार बार परेशान कर रहे हैं तो हनुमान जी के इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करना चाहिए। इससे आप पर शत्रु हावी नहीं होंगे।

“ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा”

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों हनुमान जी कहलाए अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, क्या है इस चौपाई का मतलब: Lord Hanuman Katha