हनुमान जयंती पर इन मंत्रों के जाप से जीवन होगा खुशहाल, बढ़ेगा वैभव व धन संपदा: Hanuman Jayanti Mantra
Hanuman Jayanti Mantra

Hanuman Jayanti Mantra: हिंदू धर्म में हनुमान जी के जन्मोत्सव का पर्व, हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विशेष उपासना कर उपवास रखेंगे। पंडित इंद्रमणि घनस्‍याल बताते हैं कि यूं तो मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। परंतु, हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप करना शुभ व फलदायी होता है। जो भी भक्‍त हनुमान जी के इन मंत्रों का उच्‍चारण करता है, उसके सभी कष्‍टों का निवारण होता है और सुख-समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं पंडित इंंद्रमणि घनस्‍याल से हनुमान जी के सिद्ध मंत्रों के बारे में।

हनुमान जी के लाभकारी सिद्ध मंत्र

Hanuman Jayanti Mantra
Hanuman Jayanti Mantra Jaap

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, हनुमान जी के मंत्रों से व्यक्ति के घर में नकारात्मक शक्तियों का दुष्प्रभाव नहीं होता। घर से सकारात्मक ऊर्जा बनाएं रखने के लिए हनुमान जयंती पर सुबह जल्‍दी उठकर बजरंगबली की मूर्ति के सामने “ॐ हं हनुमंते नम:, ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट। महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।” मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा जीवन में आने वाले सभी तरह के संकटों को टालने के लिए हनुमान जी के मंदिर में “ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!” मंत्र का जाप करना चाहिए।

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी के मंत्र

पैसे की तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हर हनुमान जयंती पर हनुमान जी के मंदिर में “ॐ नमो हनुमते आवेशाय स्वाहा।” मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति की आर्थिक उन्नति होती है और नौकरी में सफलता प्राप्त होती है। “मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।” इस मंत्र का जाप 108 बार करने से व्यक्ति को तरक्की मिलती है। किसी नए कार्य की शुरुआत करने में कोई बाधा उत्पन्न होती है तो “आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।” मंत्र के जाप से कार्यक्षेत्र में आ रहे सभी तरह के संकट दूर हो जाते है और उस कार्य में अपार सफलता मिलती है।

मनोकामना पूर्ति और रोगमुक्ति के लिए

Hanuman Jayanti 2023 Mantra
Mantra for Wishes

हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न करने और अपने मनोकामना पूर्ति के लिए हनुमान जयंती पर “ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दत, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।” मंत्र का जाप करना चाहिए। “ॐ दक्षिण मुखाय पंचमुख हनुमते करालबदनाय।” मंत्र जाप करने से व्यक्ति के मन से डर खत्म होता है। हर दिन “मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।” मंत्र के जाप से व्यक्ति को सभी तरह के शारीरिक कष्टों और रोगों से मुक्ति मिल जाती जाती है। “नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।” बजरंगबली के इस मंत्र का जाप 21 मंगलवार तक करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। हनुमान जयंती के अलावा हर मंगलवार और शनिवार को “ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।” मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।

यह भी पढ़ेंः हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये उपाय, बजरंगबली लगायेंगे बेड़ा पार: Hanuman Jayanti 2023