बेहद शक्तिशाली है हनुमान शाबर मंत्र, जाप से दूर हो जाती है हर समस्या,जानें लाभ और नियम: Hanuman Shabar Mantra
Hanuman Shabar Mantra

Hanuman Shabar Mantra: हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से जाना जाता है। यानी हर संकट को हरने वाले हनुमान। इसके अलावा भी कई नामों से उन्हें पुकारा जाता है। भक्त उन्हें वीरा, महावीर, महाबाला और अन्य नामों से पुकारते हैं। ये नाम उनकी विशेषताओं को दर्शाते हैं। बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त मंगलवार के दिन पूजा पाठ करते हैं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं।

हनुमान चालीसा को उत्तम माना गया है। इसके पाठ से सभी दुःख दर्द दूर हो जाते हैं और बजरंगबली का आशीर्वाद बना रहता है। इतना ही नहीं कई मंत्र भी मौजूद है जिनके जाप से जीवन की हर समस्या को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको हनुमान जी का एक ऐसा मंत्र बताने जा रहे हैं जो बेहद शक्तिशाली होने के साथ-साथ जीवन की हर समस्या को सिर्फ जाप करने से ही दूर कर देते हैं। वो मंत्र है हनुमान शाबर मंत्र। आज हम आपको ‘हनुमान शाबर मंत्र’ के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं –

हनुमान शाबर मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसके जाप से हनुमान जी को सिद्ध किया जा सकता है। साथ ही इस मंत्र में अन्य मंत्रों, पाठों और पूजाओं का समावेश है। शाबर मंत्र गुरु गोरखनाथ जी और नवनाथ चौरासी सिद्धों ने लिखे थे। शाबर मंत्र अत्यधिक शक्तिशाली होते है और बहुत जल्द ही परिणाम लाते हैं। हनुमान शाबर मंत्र को हर बाधा का आध्यात्मिक इलाज माना गया है। इस मंत्र के जाप से सभी कार्य जल्दी-जल्दी पूरे होने शुरू हो जाते हैं। आप भी अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसका लाभ और नियम क्या है।

हनुमान शाबर मंत्र

Hanuman Shabar Mantra
Hanuman Mantra
  • ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा, तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
  • ॐ नमो बजर का कोठा, जिस पर पिंड हमारा पेठा। ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला, हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
  • ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान, हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौनौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान हुंकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटाडग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुंवर हड़मान करें।

हनुमान शाबर मंत्र के लाभ

  • नेगेटिव एनर्जी से दूर करें
  • हर कष्ट से निजात मिले
  • शत्रु के अनिष्टकारी षड्यंत्रों से बचाए
  • सफलता का शिखर प्राप्त हो
  • हनुमान जी को सिद्ध कर सकते हैं

हनुमान शाबर मंत्र के नियम

  • स्नान के बाद आसान पर बैठ कर ही हनुमान शाबर मंत्र के जाप करें।
  • शुद्ध वस्त्र धारण करें।
  • शाबर मंत्र का 5, 7 या 11 बार जाप करें।
  • हनुमान शाबर मंत्र की एक माला भी करें।
  • हनुमान जी को प्रणाम अवश्य करें।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...