गृहलक्ष्मी

गृहलक्ष्मी अगर सिर्फ घर की रौनक हो तो बात आधी-अधूरी लगती है। लेकिन वही गृहलक्ष्मी अपने हुनर का रंग घर से बाहर दूसरी सहेलियों के साथ भी बांटे तो बात ही क्या है। फिर तो घर की शोभा खुद की शोभा भी बढ़ा लेती है। गृहलक्ष्मी दोपहर का इवेंट यही संदेश देता है। इकानी क्लब की ओर से 7 जुलाई को हुए इस इवेंट में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया और इस मौके में खूब मस्ती भी की। इस इवेंट का ब्रांड पार्टनर इनातुर रहा, जो आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्टस के साथ लगातार लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है। इसकी ब्रांड एम्बेस्डर पूजा नागदेव भी आयुर्वेद और प्रकृति के कॉम्बिनेशन वाले इन प्रोडक्टस को मिशन की तरह आगे लेकर आ रही हैं। इवेंट के ब्लॉग पार्टनर रहे डैट बीजेरे लेबल और फेब्ल्स ऑफ बेबी वी। इस मौके पर कई सारे गेम ऑर्गनाइज किए गए तो विनर्स का नाम भी घोषित किया गया। ये पूरा इवेंट ज़ूम एप पर आयोजित किया गया था।  

गृहलक्ष्मी इवेंट में फ्रूट चाट मेकिंग का

गृहलक्ष्मी
गृहलक्ष्मी दोपहर में बिखरे टैलेंट के रंग 5

कॉम्पटीशन हुआ तो विनर रहीं सुमन सोनी, उन्हें इनातुर की ओर से गिफ्ट वाउचर भी दिए गए। इवेंट में खूबसूरती को लेकर भी कई सारी प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें मिसेज ब्युटीफुल प्रिया सोनी को चुना गया तो बेस्ट हेयर के लिए रुचिका अग्रवाल। इवेंट में गृहलक्ष्मियों ने फैशन वॉक भी की। सभी ने अपने घरों में कैमरों के सामने वॉक की और विनर के साथ रनर अप भी घोषित किए गए। इस वॉक की विनर को गृहलक्ष्मी क्वीन का तमगा दिया गया। गृहलक्ष्मी क्वीन रहीं रुचिका अग्रवाल तो रनर अप रहीं सुमन सोनी और सेकंड रनर अप अर्चना जैन को चुना गया। 

गृहलक्ष्मी
गृहलक्ष्मी दोपहर में बिखरे टैलेंट के रंग 6

सभी महिलाओं ने इवेंट के पहले डांस का वीडियो भी बनाया था। जिनमें प्रतियोगिता भी हुई। सभी ने इस दौरान खूब मस्ती की और हंसी ठिठोली का दौर भी चला। डांस के सारे वीडियो इस दौरान दिखाए गए। विनर रहीं रुचिका अग्रवाल और पूनम सोनी। 

इवेंट के दौरान इनातुर के प्रोडक्टस पर भी चर्चा हुई। इनातुर के सभी प्रोडक्ट इसलिए भी फायदा पहुंचाते हैं क्योंकि इनको लंबे शोध के बाद बनाया जाता है। इनातुर का कोई भी आइटम हो इसे किसी भी तरह के एनिमल फैट और केमिकल आदि के बिना ही बनाया जाता है। इस ब्रांड की पॉलिसी ही है 100 प्रतिशत नेचुरल और 100 प्रतिशत ईमानदार। इतना ही नहीं ये एक ऐसा ब्रांड है, जो रीसाइकलिंग पैकेजिंग का इस्तेमाल भी करता है।

गृहलक्ष्मी
गृहलक्ष्मी दोपहर में बिखरे टैलेंट के रंग 7

महिला सशक्तिकरण को मानने वाले इस ब्रांड के स्टोर दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में मिल जाएंगे। वैसे इसके प्रोडक्टस पूरे देश में कहीं भी मिल सकते हैं। ब्रांड इनातुर की फाउंडर पूजा नागदेव, भी प्रोडक्ट को आगे से आगे ले जाने के पूरे प्रयास कर रही हैं। इवेंट के दौरान रजनी गुप्ता, निशा गुप्ता, रेणु गर्ग, भारती बंसल, ज्योति और मोहिनी शर्मा ने खूब धमाल मचाया। 

ये भी पढ़ें-

गृहलक्ष्मी दोपहर में चला मस्ती और हंसी ठिठोली का दौर