इस फादर्स डे अपने पिता को दें ये फिटनेस गिफ्ट: Gift for Father
Gift for Father Day Special

Gift for Father: दुनिया भर में पिता के त्याग और समर्पण को याद करने के लिए हर साल 18 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है-जहां एक मां अपनी कोख में रखकर बच्चे को जन्म देती है, वहीं पिता बच्चे की ख्वाहिश, सपनों और तमाम जरूरतों का ध्यान रखते हैं। बच्चे की जिम्मेदारियों का ध्यान रखते हुए कभी-कभी तो खुद को भूल जाते हैं। ऐसे में बच्चों का भी यह फर्ज बनता है कि अपने पिता की सेहत का ध्यान रखें। सभी बच्चे चाहते हैं कि उनके पिता हमेशा स्वास्थ्य और खुश रहें। पिता की खुशी और सेहत का ध्यान रखते हुए इस फादर्स डे आप उन्हें नीचे बताए गए कुछ खास तोहफे दे सकते हैं-

फुल बॉडी हेल्थ चेकअप पैकेज

Gift for Father
patient consulting doctor

बढ़ती उम्र के साथ फेफड़ों, हार्ट समस्या, स्ट्रोक, लिवर, थायरॉयड, रेनल, डायबिटीज, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। जिनकी समय पर जांच और उपचार होना जरूरी है। इसे देखते हुए फादर्स डे पर अपने पापा को नजदीकी अस्पताल या लैब द्वारा चलाए जा रहे फुल बॉडी हेल्थ चेकअप पैकेज दे सकते हैं। इसके साथ ही उम्र बढ़ने के साथ उनकी आंखों, कान और दांतों की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है। इनकी जांच के लिए डॉक्टर की अपाएंटमेंट बुक करा सकते हैं।

हेल्थ इंशोरेंस

बढ़ती उम्र में पिता को हेल्थ इंशोरेंस का गिफ्ट भी बहुत अहम है। लगातार मंहगे हो रहे इलाज को देखते हुए हेल्थ इंशोरेंस दे सकते हैं। बस ध्यान रखें कि अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, मेडिसिन और इलाज की पूरी जानकारी हो। इससे वो जरूरत पड़ने पर बिना किसी आर्थिक परेशानी के उपचार करवा सकते हैं।

स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड

अगर आपके पापा अपनी फिटनेस के प्रति सजग हैं, तो स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड उनके लिए बेहतर गिफ्ट होगा। वर्तमान में बाजार में कई कंपनियों की तरह-तरह की स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं। आप अपनी पॉकेट के हिसाब से पापा के लिए स्मार्ट वॉच ले सकते हैं। स्मार्ट वॉच में कई तरह के ऑप्शन होते हैं जो आपके पापा को हेल्दी और फिट रहने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद इलेक्ट्रो डर्मो एक्टिविटीज स्कैनर की वजह से 24×7 इनमें आने वाली नोटिफिकेशन से आपके पापा को हार्टबीट और स्ट्रेस को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। लेवल और उसे कंट्रोल करने की एक्टिविटीज को रेगुलर मॉनिटर करती है।

वर्कआउट करते समय आपके पापा इन पर कैलोरी बर्न नोटिफिकेशन के आधार पर अपने वर्कआउट को सेट कर सकते हैं। स्टैप काउंटिंग, स्पीडोमीटर, साइकिल ट्रेकिंग या एक्सरसाइज करते हैं तो उसे मॉनिटर भी करते हैं। वो जो भी खा रहे हैं, उसमें मौजूद कैलोरी और पोष्टिक तत्वों की जानकारी भी इनसे पा सकते हैं। जरूरत हो तो डाइट में बदलाव कर सकते हैं। शरीर मेें ऑक्सीजन लेवल, स्किन टेम्परेचर और स्लीप-पैटर्न को भी मॉनिटर करती है।

अंडर डेस्क बाइक पैडल एक्सरसाइज मशीन

अगर आपके पापा वर्कआउट के लिए बाहर नहीं जा सकते, तो उनके लिए यह एक्सरसाइज मशीन बेस्ट है। छोटी-सी पोर्टेबल साइकिल को वो वर्कटेबल, सोफे या बेड पर बैठकर आसानी से एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसमें स्पीड मोनीटर कर पैडलिंग और हैंड बैंड को खींचने पर हाथ-पैरों की ही नहीं, पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है।

एक्यूप्रेशर मसाज करने वाली चप्पल

Acupressure Massage Slippers
Acupressure Massage Slippers

अपने प्रोफेशन की वजह से आपके पिता अक्सर घर से बाहर रहते हैं और दिन भर भागदौड़ में लगे रहते हैं। ऐसे में आप उन्हें रिलेक्स होने के लिए एक्यूप्रेशर वाली चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं। इस चप्पल को पहनने से शरीर में ब्लड सकुर्लेशन सुधारने में मदद मिलती है, साथ ही यह पैरों में होने वाली दर्द, ऐठन और थकान कम करने में सहायक होती है।

फुट मसाजर

पापा की दिनभर की थकान मिटाने के लिए फुट मसाज बेहतरीन उपाय है। मसाजर में लगी रोटेशन बॉल अलग-अलग एंगल से पैरों की मसाज करती है। व्यक्ति अपनी क्षमता के हिसाब से मसाज की तीव्रता सेट कर सकता है। 15 मिनट मसाज करने पर व्यक्ति रिलेक्स हो सकता है। यह मसाजर 12 नंबर साइज तक के पैरों के लिए भी उपयुक्त है। सबसे बड़ी खासियत है कि इसके अंदर जुराब की तरह कपड़ा लगा होता है जिसे आप मसाज करने के बाद निकाल कर साफ भी कर सकते हैं।

बैक रेस्ट

अपने पिता को आराम पहुंचाने के लिए आप बैक रेस्ट भी गिफ्ट में दे सकते हैं। बैक रेस्ट को किसी भी कुर्सी पर आसानी से फिट किया जा सकता है। खासियत यह है कि इसे कहीं भी लाना-ले-जाना आसान है। नियमित तौर पर बैक रेस्ट का इस्तेमाल करने से पीठ, कमर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द से राहत मिलती है।

हीट रैप

जोड़ों के दर्द में आराम पहुंचाने के लिए हीट रैप ले सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड पीठ, कंधों, घुटनो-टखनों, हाथों के जोड़ों में दर्द से राहत दिलाता है। ये पोर्टेबल हीट रैप को आप आसानी से चार्ज कर सकते हैं और कहीं भी बैठकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पिता अपनी सुविधानुसार उसका टैम्परेचर भी सेट कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कंबल

electric blanket

सर्दियों में ठंड से बचाव के लिए आप अपने पिता को इलेक्ट्रिक कंबल भी गिफ्ट कर सकते हैं। चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक कंबल दूसरे कंबलों की तरह ऊपर नहीं ओढ़ा जाता। इसे रात को सोने से पहले बिस्तर पर चादर के नीचे लगाया जाता है। सोने से 10-15 मिनट पहले चार्ज किया जाता है। ऊपर रजाई या कंबल ओढ़ाया जाता है। सोने से पहले चार्जिंग बंद कर दी जाती है। इसकी गर्माहट सर्दियों में सुकून की नींद दिलाने में सहायक होती है।

कंप्यूटर ग्लासेज़

अगर आपके पिता कंप्यूटर और मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिनसे निकलने वाली ब्ल्यू लाइट उनकी आंखों को नुकसान देती है। किसी भी अच्छी कंपनी के कंप्यूटर ग्लासेज़ उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकते हैं। ये ग्लासेज़ पावर के बिना भी आते हैं, आप अपने पिता की नजर के हिसाब से भी इन्हें खरीद सकते हैं। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ उनकी आंखें धीरे-धीरे कमज़ोर होने लगती हैं। कंप्यूटर ग्लासेज़ उनके लिए बहुत जरूरी है।

पोर्टेबल ट्रे पिल्स ऑर्गनाइज़र बॉक्स

आपके पापा के लिए उनकी दवाइयां ओर्गेनाइज करना काफी मुश्किल होता है। इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को पोर्टेबल ट्रे पिल्स ओर्गेनाइजर बहुत अच्छा गिफ्ट होगा। इसमें हर दिन की अलग ट्रे है जिसमें आपके पापा हर दिन की दवाइयां अलग से रख सकते हैं। एक दिन की दवाइयां निकालने के बाद अगले दिन की ट्रे आ जाती है।