House Cleaning Tips
House Cleaning Tips

घर में धूल से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 हैक्स, बचा सकते हैं अपना समय और मेहनत

सफाई करना घर का वो काम होता है जिससे सभी बचना भी चाहते हैं और इसे किए बिना काम भी नहीं होता है। अगर आप बात करें घर की सफाई की तो उसका हर कोना साफ करना बहुत बड़ा टास्क होता है। कई लोगों की तो ये शिकायत होती है कि वो कितना भी काम कर लें, लेकिन घर फैला हुआ ही दिखता है। इसकी कई वजह हो सकती हैं।

House Cleaning Tips: सफाई करना घर का वो काम होता है जिससे सभी बचना भी चाहते हैं और इसे किए बिना काम भी नहीं होता है। अगर आप बात करें घर की सफाई की तो उसका हर कोना साफ करना बहुत बड़ा टास्क होता है। कई लोगों की तो ये शिकायत होती है कि वो कितना भी काम कर लें, लेकिन घर फैला हुआ ही दिखता है। इसकी कई वजह हो सकती हैं। गांव हो या शहर, इन दिनों हर तरफ पेड़ कट रहे हैं और चारों ओर कंस्‍ट्रक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है। जिस वजह से बिना धूल वाले मौसम में भी घर धूल मिट्टी से भर जाता है। मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब आप या घर का कोई सदस्‍य धूल या डस्‍ट एलर्जी का शिकार हो। इस परिस्थिति में धूल को साफ करना और भी जरूरी हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर हम किन टिप्‍स को अपनाकर घर में आती इन धूल की सफाई कर सकते हैं और वो भी डस्‍ट एलर्जी से बचते हुए।

अपने घर को डस्‍ट फ्री रखना चाहते हैं तो इसका एक बहुत ही आसान तरीका है कि घरों में प्रयोग होने वाले एसी, कूलर आदि के फिल्‍टर को कुछ महीनों में बदलते रहें। ये महंगे भी नहीं होते और इससे आपके घर की धूल में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।

घर में धूल से बचने के लिए आप बाजार से एयर प्‍यूरिफायर ला सकते हैं। इसे घर के सेंटर में रखें, आप देखेंगे कि घर की हवा से धूल अपने आप छन रहे हैं। ये घर को 100 प्रतिशत तक डस्‍ट फ्री रख सकता है। जल्दी सफाई करने का बेस्ट ऑप्‍शन हो सकता है।

Use wiper instead of dusting
Use wiper instead of dusting

डस्‍ट से एलर्जी है तो बेहतर होगा कि आप डस्टिंग की जगह वाइपर का प्रयोग करें। आप एक स्‍प्रे बोतल में दो ग्‍लास पानी और चार चम्‍मच विनेगर डालकर रखे और जहां जहां सफाई करनी है वहां स्‍प्रे करते जाएं और एक कपड़े की मदद से पोंछते जाएं। वाइपर के प्रयोग से धूल उड़ेगी नहीं और आप डस्‍ट एलर्जी से भी खुद को बचा पाएंगे।

आप घर के पर्दो, चादर, सोफा, टेबल, फ्रिज, शेल्‍फ, दरवाजे आदि साफ करने के लिए वैक्‍युम क्‍लीनर का प्रयोग कर सकते हैं. इससे आप कम समय में घर की सफाई तो कर ही लेंगे, आप धूल के संपर्क में भी कम आ पाएंगे।

Cleaning of bed sheets and pillows is important
Cleaning of bed sheets and pillows is important

जिस बेड और पिल्‍लो का प्रयोग आप दिन रात कर रहे हैं वह रोज ही धूल, मिट्टी, शरीर के पसीने, बाल आदि के संपर्क में आते हैं। ऐसे में इनकी सफाई हर सप्‍ताह करना बहुत ही जरूरी है।

ज्यादात्तर लोग अपने घर के अंदर बाहर की चप्पल लेकर जाते हैं। आपको लगता होगा कि ये तो बहुत छोटी सी बात है, लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक घर की 80% तक धूल चप्पलों की वजह से आ सकती है। सबसे पहले तो घर के बाहर के जूतों को बाहर या शू रैक पर रखना शुरू करें। इसके साथ ही साथ आप अपने दरवाजों पर मोटे डोरमैट्स रखें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...