किचन में बारिशों के दिनों में कीड़े-मकोड़े करते हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे: Get Rid of Insects in Monsoon
Get Rid of Insects in Monsoon

Get Rid of Insects in Monsoon: बारिशों में सबसे ज्यादा परेशानी किचन में आती है। यहां कीड़े मकौड़ों और मच्छरों के चक्कर में खाना बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है। साथ ही आपको डर लगा रहता है जो खाना बनाया है उसमें कहीं कोकरोच या मच्छर न गिर जाएं। आपको हर वक्त इस समस्या जूझना पड़ता है। अगर किचन में साफ सफाई नहीं रहेगी तो जो खाना खा रहे है वह भी स्वास्थ की दृष्टि से चिंताजनक साबित होगा। साथ ही बरसातों के मौसम में पनपे इन कीड़ों के काटने से संक्रमण जल्दी से फैलता है। किचन में ये कीड़े मकौड़े या तो लकड़ी की दराजों के कोनों में जन्म लेते है या फिर बर्तन धोने वाली जगह में। जहां नमी बनी रहती है ऐसे में जरूरी है कि इनके स्थान का पता लगाना और घर के नुस्खों से इन्हें खत्म करना। तो आईए जानिए किस तरह आप घरेलू नुस्खों द्वारा इनको दूर भगा सकते है।

तेजपत्ता

तेजपत्तपा की सुगंध काफी तेज होती है जिसके कारण किसी भी तरह के कीड़े मकोड़े आसपास फटकते भी नहीं है। इन्हें आप किचन की अलमारी की दराजों में साइड या उनके कोनों में रख दें। जिससे कीड़े जन्म न ले पाएं। क्योंकि लकड़ियों की दराजों में सबसे ज्यादा कीड़े जन्म लेतेे हैं जो तेजपत्ते की सुगंध से वहां फटकेगें भी नहीं।

दालचीनी का पाउडर

इसी तरह दालचीनी का पाउडर भी कीड़ों को भगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। दालचीनी के पाउडर का यदि आप सभी जगह कोनों में छिड़काव करते हैं तो चीटिंया नहीं आती। यदि आपके किचन में कॉकरोच ज्यादा रहते हैं तो वे भी पनपते नहीं है। दालचीनी का पाउडर आप आसानी से बना सकते हैं।

कॉफी पाउडर

Get Rid of Insects in Monsoon
Get Rid of Insects in Monsoon- Coffee Powder

यदि आप कीड़े मकोड़ों से काफी परेशान है तो एक बाउल में कॉफी  पाउडर डालकर उसे अलमारी के अंदर किसी कोने में या फिर किचन में किसी भी कोने में इसे रख दें। इसकी सुगंध से भी जल्दी से कीड़े मकोड़े आते नहीं है। आप अलमारी में ऐसी जगह पर इसे रखें जहां ये गिरे नहीं। इसका सबसे ज्यादा असर बंद जगह पर होता है।

विनेगर और बेकिंग सोडा

आपने देखा होगा कि अक्सर कीड़े बर्तन धोने वाली जगह या सिंक के आस-पास वाली जगह पर पनपते हैं। साथ ही किचन के पाइप के आस पास भी इनकी तदाद ज्यादा देखी जाती है। ऐसे में आप सेब का सिरका और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आप सेब का सिरका और बेकिंग सोडा मिला ले लें और पाइप के आस पास साथ ही सिंक के आस पास इसे डाल दें। इससे कीड़े जन्म नहीं ले पाएंगे।

प्याज

Onion
Get Rid of Insects in Monsoon- Onion

बारिशों के मौसम में कीट ज्यादा तेजी से पनपते है। ऐसे में आप प्याज को कद्दूकस कर लें और उसमें बेकिंग सोडा मिला लें और इसे किचन के कोनों में डाल दें। इससे कीट के साथ-साथ कोकरोज भी ख़त्म हो जायेंगे। क्योंकि प्याज की सुगंध काफी तेज होती है इससे कीड़े मकोड़े जल्दी से आते नहीं है।

नमक और हल्दी

बारिश के दिनों में आपने देखा होगा छोटे छोटे कीड़े जो कभी देखे भी नहीं हो वो भी निकल आते है। और चीटियां तो बहुत हो जाती है तो ऐसे में आप नमक और हल्दी दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर उस जगह डाल दें जहां से चीटियां बाहर आती हैं। जल्द ही आपके किचन से चीटियों की समस्या खत्म हो जाएगी।

लौंग

कीड़े मकोड़ों के लिए लौंग भी एक कारगर इलाज है। इसके लिए आप लौंग के पानी का स्प्रे बना लें, क्योंकि लौंग ज्यादा जगह रखना मुश्किल है। लॉन्ग के पानी का स्प्रे लेकर सभी जगह छिडक दें। इसको आप किचन की अलमारी और फ्रिज के आसपास भी छिड़क दें। इससे कीड़े मकोड़े पनपेंगें नहीं। लौंग को कई लोग घर मे जलाते भी है क्योंकि इसकी सुगंध तेज होती है और मच्छर भी इससे टिक नहीं पाते।

केरोसिन ऑयल

केरोसिन ऑयल से कीड़े मकोड़े तुरंत भाग जाते है। इसकी गंध इतनी तेज होती है कि वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते है। इसके इस्तेमाल का सही तरीका यह है कि इसमें रूई को भिगो भिगोकर लमारी या फिर कोने वाली जगहों पर रख दें। इससे कीड़े नहीं आएंगे। केरोसिन ऑयल की प्रवृति काफी तेज होती है जिससे कीड़े नहीं आते।

बोरेक्स का करें इस्तेमाल

Get Rid of Insects in Monsoon
Get Rid of Insects in Monsoon

किसी भी तरह के कीड़े मकोड़ों को भगाने का यह बेस्ट ऑप्शन है। इसके पाउडर को आप गर्म पानी में घोल तैयार कर लीजिए। और एक स्प्रे वाली बोतल में भर लीजिए फिर इसका जगह-जगह छिड़काव कर दें। साथ ही बच्चों को इससे दूर रखें। क्योंकि बच्चों के लिए ये हानिकारक साबित हो सकता है।

नीम की पत्तियां

कीड़े मकोड़ों को भगाने में नीम तो हमेशा से ही बहुत अच्छा विकल्प रहा है। इसके लिए आप एक स्प्रे में डिटर्जेंट पाउडर मिला लें और उसमें नीम के तेल की बूंदे डाल दें। अब इस घोल को सिंक में स्प्रे करें। इससे कीड़े मर जाएंगे और दोबारा नहीं निकलेंगे। नीम की पत्तियों को भी आप जगह जगह अलमारी में रख सकती हैं।

लहुसन

लहुसन की सुगंध इतनी तेज होती है कि इससे कीड़े मकोड़े ज्यादा देर सांस नहीं ले पाते हैं। लहुसन आपकी किचन को चींटी और कोक्रोच से मुक्त रखता है यदि लहुसन के दानों को किचन में कोनों में डाल दिया जाए। तो कीड़े किचन में रहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते है। लहुसन का आप स्प्रे भी बना सकते है। इसके लिए डिश सोप में मिनरल ऑयल एक चम्मच मिला लें और और लहुसन का रस निकाल कर मिला लें इसका स्प्रे बन जाएगा इसे जगह जगह स्प्रे कर दें।