Ganesh Chaturthi 2023 Upay: भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथम पूजनीय देव माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में अनेकों बार श्री गणेश की महिमा का वर्णन किया गया है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से की जाती है ताकि वह शुभ कार्य बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके। भगवान गणेश के जन्म का उत्सव गणेश चतुर्थी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
इस दिन हिंदू धर्म के लोग भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना करते हैं और उनकी पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितम्बर 2023, मंगलवार को मनाया जायेगा। हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि गणेश चतुर्थी के दी कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय अपनाने से व्यक्ति को जीवन की कई बाधाओं से मुक्ति मिलती और घर में खुशहाली और समृद्धि आती है। आइए जानते हैं कि कौनसे ज्योतिषीय उपाय हैं जो गणेश चतुर्थी के दिन अपनाने से व्यक्ति की उन्नति होती है।
अपनाएं यह ज्योतिषी उपाय

सौभाग्य और तरक्की के लिए
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने, जीवन में तरक्की और सौभाग्य पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन कुम्हार के चाक से मिट्टी लेकर अंगूठे के बराबर भगवान गणेश की मूर्ति बनानी चाहिए। इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर चौकी पर उस मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए। घर में स्थापित इस मूर्ति की विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए और अनंत चतुर्दशी तक रोज “ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे गणेश जी की कृपा दृष्टि घर पर बनी रहती है।
आर्थिक उन्नति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान हो तो उसे गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश के चरणों में दुर्वा के 11 जोड़े अर्पित करने चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति की आर्थिक उन्नति होती है। व्यापार में वृद्धि के लिए घर में गणेश जी की पीले रंग की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए। गणेश जी की पूजा करते समय “श्री गणधिपतय नम:” मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को 5 हल्दी की गांठे अर्पित करें।
सफलता पाने के लिए
कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए गणेश चतुर्थी के दिन अश्वगंधा पौधे की जड़ को गणेश सहस्त्रनाम पाठ के जाप से शुद्ध करना चाहिए। इसके बाद अश्वगंधा की जड़ को भूरे रंग के धागे में डालकर गले में पहन लेना चाहिए। इससे सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और सफलता मिलती है।
अन्य ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता पाने के लिए गणेश चतुर्थी और बुधवार के दिन भगवान गणेश के चरणों में एक छोटी फरसा अर्पित करनी चाहिए। जो व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ हो उसे गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर में भगवान गणेश की क्रिस्टल की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए और प्रतिदिन दूध से क्रिस्टल की मूर्ति को स्नान करवाना चाहिए। स्नान के बाद भगवान गणेश को भोग लगाएं और उनके चरणों में दुर्वा अर्पित करें। इस उपाय से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इन 5 चीजों को पूजा की थाली में जरूर करें शामिल, मिलेगा बप्पा का आशिर्वाद: Ganesh Chaturthi Puja