नवरात्रि में 9 दिन तक भूल से भी न करें ये 9 गलतियां: Navratri Mistakes
भक्तों को माता की आराधना करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि मां उनके पूजा पाठ से प्रसन्न हो सके।
Navratri Mistakes: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का एक विशेष महत्व है। इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होगी। इस दौरान भक्त माता के 9 रूपों की धूमधाम से पूजा करेंगे लेकिन भक्तों को माता की आराधना करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि मां उनके पूजा पाठ से प्रसन्न हो सके।
Also Read: लड्डू गोपाल को ठंडाई कलाकंद का लगाएं भोग
गंदगी मत फैलाएं
यदि आप नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं और व्रत भी करने वाले हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले ही अपने घर की अच्छी तरीके से साफ सफाई कर लें। मंदिर को साफ करने के साथ साथ अपने घर के किसी भी कोने में गंदगी बिल्कुल ना रहने दें।
ऐसा भोजन खाएं
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखना चाहिए। यदि वह फलहारी वाला व्रत कर रहे हैं तो उन्हें 9 दिन तक सिर्फ फल खाने चाहिए, लेकिन अगर आप सेंधा नमक खाते हैं तो भी आपको अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखना है।
घर से हटाए ये चीजें
नवरात्रि में घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए आप नवरात्रि के पहले ही अपने घर से टूटी-फूटी कोई भी अनुपयोगी चीज हटा दें, क्योंकि इन सबका नकारात्मक प्रभाव घर पर और आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।
मां की तस्वीर

आपके घर में मां दुर्गा की कई तस्वीरें और मूर्तियां होंगी। लेकिन नवरात्रि के दौरान अपने पूजा घर में मां दुर्गा की छोटी सी तस्वीर मध्य में रखें। ऐसा करने से मां की कृपा आप पर बनी रहेगी।
स्नान
मां दुर्गा की पूजा हमेशा स्नान के बाद ही करें और सदैव स्वच्छ वस्त्र धारण करें। यदि पूजा के दौरान बाथरूम लगती है तो धारण किए हुए वस्त्र को उतारकर शौच करें। इसके बाद फिर तन मन शुद्ध कर वस्त्र धारण करके पूजा पर बैठें।
भोग

शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा को उनके प्रिय चीजों का भोग लगाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उनका भोग अपवित्र और कच्चा नहीं होना चाहिए। मां को हमेशा शुद्ध और स्वच्छ भोग ही लगाएं।
अखण्ड ज्योत

यदि आप नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योत जलाते हैं तो पूरे 9 दिन तक अखंड ज्योत को बुझने न दें क्योंकि अखंड ज्योत का बुझना बेहद अशुभ माना गया है इसलिए इसे बहुत ही सावधानी के साथ मां के सामने जलाएं।
मां का जागरण
नवरात्रि में सप्तमी से दशमी तिथि के दौरान माता का जागरण करना शुभ माना जाता है। इस दौरान भक्तों को सोने के लिए मना भी किया जाता है। यदि आप अपने घर में कोई बड़ा जागरण नहीं करवा सकते हैं, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने परिवार के साथ ही घर में एक छोटा सा जागरण आयोजित कर माता की पूजा करें।
बाल और नाखून न कटवाएं

कहते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान महिलाओं को बाल और नाखून नहीं कटवाने चाहिए और पुरुषों को नाखून, दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है इसलिए ये सभी चीजें आप नवरात्रि से पहले या बाद में करवाएं।
