भाई- बहन के बीच प्यार और तकरार को कभी लफ्ज़ो में बयान नहीं किया जा सकता। कुछ अलग ही रिश्ता होता है, लड़ाई-झगड़े का और मम्मी से शिकायत का, बहन की चोटी खींचने का लेकिन कभी किसी बाहर वाले ने लड़ाई की तो भाई-बहन मिलकर साथ में दे धुलाई भी करते हैं। ऐसा प्यार और तकरार होता है भाई -बहन के बीच में। जब राखी का त्योहार आता है, तो बहन की डिमांड भी शुरू हो जाती है। खैर भाई पूरी कोशिश करते हैं उसे पूरा करने में और अपनी बहनों की विश को पूरा भी करते हैं। लेकिन जब राखी त्योहार की बात की जाती है, तो दिमाग में सबसे पहले ये गाने आते हैं।

फूलों का तारों का सबका कहना है

 

‘हरे कृष्णा, हरे रामा’ फिल्म का ये गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है। 

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

 

रेशम की डोरी फिल्म का गाना ये गायक सुमन कल्याणपुर ने गाया है। 

मेरे भैया, मेरे चंदा

 

काजल फिल्म का ये गाना है। जिसे लता मंगेशकर ने गाया है।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

 

ये सोंग फिल्म छोटी बहन का है। जिसे लता मंगेशकर ने गाया है।

बहना ओ बहना

 

ये गाना फिल्म अदालत का है। जिसे मुकेश ने गाया है।

ये भी पढ़ें-