हे अंतर्यामी प्रभु, आप तो भलीभांति जानते हैं कि हमारी तुलसी प्रजाति आदिकाल से ही तन-मन से मानव की सेवा करती चली आ रही है। प्राचीन काल से ही हमारा काढ़ा  मानव को ठीक करने का काम बड़े ही कुशलता पूर्वक करता आया है। चाहे  दिन हो या रात इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए अनेक रूपों में हमारा योगदान चलता रहा है। हम से बनी दवाइयों को  खाकर मानव ने कई मोर्चों पर बड़ी आसानी से फतह हासिल की है। चाहे वह घरेलू इलाज ही क्यों न हो।

इतिहास गवाह है कि हमारी हर प्रजाति ने असंभव को संभव कर दिखलाया था तभी तो तब तुलसी बेस्ड दवा के दम पर मातहतों ने राजा-महाराजाओं को खुश कर बतौर नजराना जागीरें हासिल की थीं। चाहे वायरल बुखार हो, फेफड़ों की सूजन हो, सरदी ज़ुकाम हो या यौन-दुर्बलता और नपुंसकता, मैं या मेरा परिवार ही आडे़ वक्त में काम आए हैं।  पालक, कद्दू या लौकी की क्या बिसात हमारे सामने। मोटापा कम करना हो या कोरोना, असल भूमिका तो हमारी ही रहती है। शायद आप नहीं जानते होंगे कि  कितनी ही देशी विदेशी कंपनियां की दवाइयां हमारे कारण ही पास हुई या कह लो कि हमारा महत्वपूर्ण रोल रहा उनको ट्रेड मार्क करवाने में हमेशा। यह और बात है कि हमें कभी इसका श्रेय नहीं मिला।

हमने सभी धर्मों को एक माना भले ही आपने हमें हमारी जाति के आधार पर बांट दिया जैसे रामा तुलसी, श्यामा तुलसी या फिर श्वेत/विष्णु तुलसी,वन तुलसी,नींबू तुलसी आदि आदि। हकीकत में सेवन तो सभी नस्लों और तबकों ने किया है।  फिर भी मेरे गुणों से आप अनजान हैं। इससे मेरे दिल पर गहरी ठेस लगी है। हमारे दम पर भयानक से भयानक बिमारी से लड़ने वाले मुनष्य का यह व्यवहार शर्मनाक है।

आदमी समझ नहीं पा रहा है कि वह क्या कर रहा है। वह दिन प्रतिदिन अपना लाइफस्टाइल खराब कर रहा है, इस बात भर से ही मेरी रूह कांप जाती है। भगवान भला करे! हर तरह की तुलसी यानी मेरे सगे संबंधियों में हजारों नायाब नुस्खे छुपे होते है, बस जरूरत  है उसके सही ढंग से इस्तेमाल करने की। हमें सिर्फ आंगन भर की शोभा बना लेने से कुछ नहीं होने वाला। अरे, ओ भोले भारतवासी इतना भी नहीं समझ पा रहे कि हमारा सेंसेक्स इन दिनों सूनामी जैसा उछालें मार रहा है क्योंकि इन दिनों कोरोना काल में लोगों का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ा है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने वाली मेरी औषधी  की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। इस वजह से मेरे से बनी औषधियों के दाम भी अब दो से ढाई गुना तक बढ़ गए हैं।

एक बात और मेरे अंदर  विटामिन व खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यह सभी रोगों में लाभप्रद तो हैं ही साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कफ, वात दोष, पाचन शक्ति बढ़ाने, बुखार, पेटदर्द, बैक्टीरियल संक्रमण खत्म करने में भी मैं सहायक हूं। यही नहीं जिन महिलाओं को पीरियड्स समय पर नहीं आते उन्हें भी मुझसे बना काढ़ा पीने से फायदा होता है।

यह भी पढ़ें-

मैं नीम हूं

मेरा नाम है समोसा