Dhanteras 2023 Buying Tips: दिवाली और उसके साथ आने वाले कई त्योहार हर भारतीय के लिए विशेष महत्व और मान्यता रखते हैं। जहां एक ओर घर रोशनी और फूलों से सजाए जाते हैं वहीं धनतेरस पर सोने और चांदी की खरीदारी की जाती है। जब आप धनतेरस के लिए सही खरीदारी करने के बारे में सोचते हैं तो अपने वित्तीय भविष्य को भी सिक्योर करने का विचार करते होंगे। हर बार सोने और चांदी के आइट्म्स खरीदने की बजाय यदि आप ऐसी चीजों का चुनाव करें जो आपके फ्यूचर को सिक्योर कर सकें, तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। लेकिन धनतेरस पर ऐसा क्या खरीदें जो आपके लिए शुभ होने के साथ-साथ भविष्य को सुरक्षित रखे, चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read : धनतेरस पर इन चीजों को खरीदने से बनी रहती है बरकत, मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न: Dhanteras 2023
सोना, चांदी और प्लैटिनम ज्वेलरी

धनतेरस और अक्षय तृतीया पर अधिकांश लोग देवी लक्ष्मी के शिलालेख वाले सोने और चांदी के सिक्के खरीदना पसंद करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग सोने, चांदी और प्लैटिनम से बने हार, कंगन और अंगूठियां जैसी ज्वेलरी खरीदते हैं। भले ही आप बड़ी मात्रा में खरीदारी नहीं कर सकते लेकिन छोटे-छोटे सोने और चांदी के आभूषण लेने से एक प्रकार का निवेश कर रहे हैं जो आपके फ्यूचर में काम आ सकते हैं।
म्यूचुअल फंड
पिछले कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड कई लोगों के लिए निवेश का एक आसान और पसंदीदा विकल्प के रूप में सामने आया है। ये निवेशिकों को निवेश के लिए एक सुलझी हुई प्रणाली प्रदान करते हैं और मार्केट में होने वाल उतार-चढ़ाव के लिए तैयार करते हैं। यदि आप धनतेरस में कुछ ऐसा खरीदने का विचार बना रहे हैं जिसमें निवेश किया जा सके तो म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप म्यूचुअल फंड का चुनाव अपनी क्षमता के आधार पर कर सकते हैं।
इक्विटी
धनतेरस के मौके पर इक्विटी में निवेश करना समझदारी का निर्णय हो सकता है। हालांकि इक्विटी एक ऐसा रास्ता में जिसमें लॉन्ग टर्म में फायदा होता है लेकिन ये निवेश की दृष्टि से अच्छा ऑप्शन हो सकता है। शेयर बाजार समय के साथ आपकी संपत्ति बढ़ाने के अवसर भी प्रदान करता है लेकिन इक्विटी लेने से पहले संबंधित जानकारी लेना न भूलें।
रिटायरमेंट फंड

यदि आप धनतेरस पर अपने फ्यूचर को सिक्योर करने का विचार बना रहे हैं तो रिटायरमेंट फंड भी एक अच्छा और सुरक्षित विकल्प हो सकता है। सोना या चांदी में इनवेस्ट करने की बजाए अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं। यदि आप अभी से प्लान करेंगे तो रिटायरमेंट तक एक बड़ी धनराशि एकत्रित हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है।
इंश्योरेंस
हम सभी चाहते हैं कि धनतेरस पर धन की बारिश हो जिससे आपका परिवार शांत और सुखी जीवन व्यतीत कर सके। यदि आप अपनी और परिवार की खुशियां सुरक्षित करना चाहते हैं तो इंश्योरेंस में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में आपकी सुरक्षा और आवश्यकता के अनुसार कई बीमा पॉलिसी प्लान की गई हैं। जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं। आजकल इंश्योरेंस लेना बेहद आसान हो गया है। तो इस धनतेरस महंगे गैजेट्स और बर्तन लेने की बजाय अपने फ्यूचर को सिक्योर करने का विचार बनाएं।
